आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे Adani का मालिक कौन हैं और अडानी ग्रुप किस देश की कंपनी हैं. अगर आप दुनिया के सबसे आमिर आदमी की लिस्ट में रुचि रखते होंगे, तो आपको पता होगा गौतम अडानी की अडानी कंपनी ने इस लिस्ट में कितना लंबा छलांग मारा हैं. अडानी कंपनी ने 2022 में Warren Buffett को भी पीछे छोड़ दिया था और दुनिया के पांचवें सबसे आमिर आदमी बन गये थे जिनका नेट वर्थ 124.9 बिलियन डॉलर हैं. दरअसल इसके पीछे का कारण Russia Ukraine युद्ध हैं.
इस दौरान अडानी कंपनी को बहोत लाभ मिला था लेकिन एक hindenburg की रिपोर्ट ने अडानी की पोजीशन को हिला डाला. वर्तमान में अडानी सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में 25वें स्थान पर हैं. आपको बता दे अडानी कंपनी का नाम अडानी ग्रुप हैं, जिसमें कई सेवाएं और कई कंपनियां मौजूद हैं, लेकिन इसका मुख्य कंपनी Adani Group हैं. यह नाम गौतम अडानी के सरनेम से लिया गया हैं.
आज हर घर में ज्यादातर लोग अडानी ग्रुप के सेवाओं का यूज़ करते हैं, जिसमें एक तेल और गैस हैं. यह एक ऐसी सेवा हैं, जिसका उपयोग हर घर में होता हैं. आपने भी कभी न कभी अडानी ग्रुप के सेवाएं का इस्तेमाल अवश्य की होगी और शायद कर भी रहे होंगे. लेकिन कभी आपके दिमाग में यह ख्याल आया हैं, अडानी ग्रुप का मालिक कौन हैं. अधिकांश लोग ना कहेंगे. तो आईये पता लगाते हैं, Adani का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.
Adani का मालिक कौन हैं
अडानी कंपनी का मालिक Gautam Adani हैं और इन्होंने ही अडानी ग्रुप का स्थापन किया था. अडानी कंपनी का मुख्य व्यक्ति Gautam Adani और Karan Adani हैं. इसके अलावा गौतम अडानी कंपनी के ओनर, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वही करण अडानी Adani Ports के को-ओनर, चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
इसके अलावा Adani Group का फाउंडर गौतम अडानी हैं. इनका जन्म 24 जून 1962 को हुआ था. ये एक Billionaire Industrialist और Philanthropist हैं. गौतम अडानी के पत्नी का नाम प्रीति अडानी हैं, जो Adani Foundation का नेतृत्व करती हैं. अप्रैल 2022 के अनुसार मुकेश अंबानी को छोड़कर गौतम अडानी एशिया के सबसे आमिर आदमी बन गये हैं.
Adani किस देश की कंपनी हैं
अडानी भारतीय देश की मल्टीनेशनल कंपनी हैं, जिसका स्थापना 20 जुलाई 1988 को हुआ हैं. अडानी कंपनी का मुख्यालय Ahmedabad, Gujarat, India में स्थापित हैं. अप्रैल 2021 में अदानी कंपनी 100 बिलियन डॉलर को पार करने वाला तीसरा भारतीय कंपनी बन गया हैं. इससे पहले यह कारनामा टाटा कंपनी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर चुकी हैं. अडानी कंपनी Adani Group के लिए जानी जाती हैं, जिसमें 8 प्रकार की सेवाएं और 10 सहायक कंपनीया हैं.
Adani का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल
अदानी ग्रुप की कितनी कंपनियां है?
अडानी की 10 सहायक कंपनीया हैं, जिनका नाम Adani Enterprises, Adani Ports & SEZ, Adani Green Energy, Adani Power, Adani Transmission, Adani Wilmar, Adani Total Gas, North Queensland Export Terminal, Sarguja Rail Corridor और Adani Foundation हैं.
अडानी ग्रुप का मालिक कौन है?
अडानी ग्रुप का मालिक गौतम अडानी हैं.
अडानी कहाँ की कंपनी है?
अडानी इंडिया की कंपनी हैं.
अडानी का मुख्यालय कहाँ है?
अडानी का मुख्यालय Ahmedabad, Gujarat, India में स्थित हैं.
अडानी का स्थापना कब हुआ?
अडानी का स्थापना 20 July 1988 को हुआ था.
अडानी का संस्थापक कौन है?
अडानी का संस्थापक गौतम अडानी हैं.
Conclusion
आज के जानकारी में आपको Adani का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में बताया गया हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको अडानी ग्रुप की जानकारी डिटेल में मिल गई होगी. लेकिन आप अडानी कंपनी से रिलेटेड कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. वही आर्टिकल आपको कैसा लगा इस बारे में जरूर बताये और सभी सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूले.