नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Amazon किस देश की कंपनी हैं. अमेज़ॉन से किसी तरह का प्रोडक्ट खरीदना कितना आसान हैं, यह बात तो सभी जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, अमेज़ॉन किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. अधिकतर लोग शायद इसके बारे में नही जानते होंगे, लेकिन आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जान जायेंगे. कहीं भी शॉपिंग की बात आती हैं तो सबसे पहले अमेज़ॉन को याद किया जाता हैं.
क्योंकि अमेज़ॉन दुनिया का पहला ई कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट हैं और इसका ऐप्प भी उपलब्ध हैं, जहां से शॉपिंग करना बेहद आसान हैं. अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूजर हैं, तो आपने कभी न कभी अमेज़ॉन से शॉपिंग अवश्य की होगी. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि आज के टेक्नोलॉजी युग में अधिकतर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना बेहद पसंद करते हैं. शायद यही कारण हैं की आज अमेज़ॉन लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. तो आईये जानते हैं अमेज़ॉन कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.
Amazon किस देश की कंपनी हैं
अमेज़ॉन अमेरिका देश की कंपनी हैं. वही अमेज़ॉन का मालिक भी एक अमेरिकन नागरिक हैं. इसके अलावा अमेज़ॉन का मुख्यालय भी अमेरिका देश के Bellevue, Washington शहर में स्थित हैं. वही अमेज़ॉन का स्थापना 5 जुलाई 1994 को हुआ था. अमेज़ॉन अमेरिका देश की कंपनी होने के बावजूद भी इसका सर्विस पूरे देश में फैला हुआ हैं और दूसरे देश के लोग भी अमेज़ॉन से सामान खरीदते हैं. इस सूची में भारत भी मौजूद हैं. साल 2020 के अनुसार कंपनी का रेवेनुए बढ़कर 386.064 बिलियन डॉलर हो गया था और वही कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिला था. इसी कारण जुलाई 2021 में कर्मचारियों की संख्या 1,335,000 हो गया था. वही अमेरिका में साल 2020 के अनुसार कर्मचारियों की संख्या 810,000 था.
Amazon का फाउंडर कौन हैं
अमेज़ॉन का फाउंडर Jeff Bezos हैं और इन्होंने ही अमेज़ॉन कंपनी की शुरआत की थी. Jeff Bezos ने अमेज़ॉन कंपनी की शुरुआत एक गैरेज से की थी, जिसमें वो केवल बुक्स बेचा करते थे. कंपनी का शुरुआत केवल बुक्स से हुआ था और धीरे-धीरे कंपनी में सभी प्रकार की समान मिलना शुरू हो गया. अब अमेज़ॉन कंपनी में A से लेकर Z तक के सभी प्रकार का समान उपलब्ध हैं. Jeff Bezos अमेज़ॉन कंपनी के फाउंडर होने के साथ-साथ Bezos Expeditions और Blue Origin के भी फाउंडर हैं.
Amazon का मालिक कौन हैं
अमेज़ॉन कंपनी को स्थापना करने वाला व्यक्ति ही अमेज़ॉन का कंपनी हैं. यानी Jeff Bezos ही अमेज़ॉन के मालिक हैं. इसके अलावा Jeff Bezos कंपनी के Executive Chairman और मुख्य व्यक्ति हैं. अमेज़ॉन लगभग पूरे देश में अपना प्रोडक्ट बेचता हैं और इसी के वजह से Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के लिस्ट में शामिल हैं. Jeff Bezos का जन्म 12 जनवरी 1964 को Albuquerque, New Mexico, US में हुआ था और इन्होंने अपनी एजुकेशन Princeton University (BSE) से की हैं. Jeff Bezos एक अमेरिकन Entrepreneur, मीडिया Proprietor, इन्वेस्टर, और कंप्यूटर इंजीनियर हैं. Jeff Bezos के पत्नी का नाम MacKenzie Scott हैं, किंतु 2019 में डाइवोर्स हो गया था. अब प्रेजेंट में Jeff Bezos के लाइफ पार्टनर Lauren Sánchez हैं. वही Jeff Bezos के 4 बच्चे भी हैं. इसके अलावा रिश्तेदारों में Mark Bezos भाई और George Strait कजन हैं.
Amazon का सीईओ कौन हैं
अमेज़ॉन का CEO Andy Jassy हैं और ये एक अमेरिकी बिजनेसमैन हैं. इनका जन्म 13 जनवरी 1968 को हुआ था. Andy Jassy को साल 2021 के बाद अमेज़ॉन का सीईओ बनाया गया था. इससे पहले Jeff Bezos अमेज़ॉन के सीईओ थे, लेकिन प्रेजेंट में Andy Jassy अमेज़ॉन कंपनी के सीईओ और प्रेजिडेंट हैं. इसके अलावा इनको अमेज़ॉन वेब सर्विस (AWS) और अमेज़ॉन म्यूजिक की स्थापना के लिए जाना जाता हैं. वही एजुकेशन में इन्होंने Harvard University से (AB, MBA) की हैं. Andy Jassy वाइफ का नाम Elana Caplan हैं और इनके दो बच्चे भी हैं.
Amazon किस देश का ऐप्प हैं
अमेज़ॉन अमेरिका देश का ऐप्प हैं. अगर अमेज़ॉन कंपनी ही अमेरिका देश का हैं, तो अमेज़ॉन ऐप्प भी अमेरिका देश का होगा. क्योंकि ऐप्प और वेबसाइट दोनों अगल-अगल देश के नही हो सकते हैं. आप अमेज़ॉन ऐप्प को प्ले स्टोर और ऐप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. वही अमेज़ॉन वेबसाइट पर विजिट करने के लिए गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन पर “Amazon” लिखकर सर्च करे. लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा, की आप अमेज़ॉन ऐप्प इस्तेमाल करे. वेबसाइट के मुकाबले ऐप्प में बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Amazon किस देश की कंपनी हैं और Amazon का मालिक कौन हैं. मैं आशा करता हूँ, इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के बाद पता चल गया होगा, अमेज़ॉन कहाँ किस देश की कंपनी हैं. अगर आपको अमेज़ॉन से संबंधित जानकारी पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ पोस्ट को शेयर अवश्य करे. वही आप अमेज़ॉन कंपनी से संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में पूछ सकते हैं. इसके अलावा कमेंट बॉक्स में यह अवश्य बताये की आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कौन सा शॉपिंग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं.
Thank You.