ऐप्प हाईड कैसे करे | किसी भी ऐप्प को हाईड कैसे करे

आज के आर्टिकल में जानेंगे ऐप्प हाईड कैसे करे. आज के डिजिटल समय में हर कोई व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन फॉर्म भरता हैं जिसमें कई प्रकार के डॉक्यूमेंट लगते हैं. ऐसे में हमारे लिए जरूरी हो जाता हैं कि हम उस डॉक्यूमेंट को मोबाइल में सिक्योर रखे. हमारे पास ऐसे कई डॉक्यूमेंट होते हैं जिन्हें हम सेफ रखना चाहते हैं जैसे कि Aadhar Card, PAN Card, Driving Licence, Voter ID Card, Passport और आदि. यह सभी Document ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए इस्तेमाल होते हैं. हम सभी जरूरत के अनुसार इन डॉक्यूमेंट का फोटो खींचकर Gallery में सेव कर देते हैं लेकिन जैसा कि आप भली भांति जानते हैं आज के डिजिटल समय में इसका गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता हैं.

इसके अलावा आजकल हम अधिकतर काम ऑनलाइन करने लगे हैं जैसे कि मूवी टिकट बुक करना, मनी ट्रांसफर करना, रिचार्ज करना, ट्रैन टिकट बुक करना यह सभी काम हम App द्वरा करते हैं. अगर फोन कहीं खो जाये या चोरी हो जाये तो इसका इस्तेमाल हो सकता हैं. कारण कुछ भी, ऐसे में आपको मोबाइल द्वरा ऐप्प को हाईड कर देना चाहिए. वही जो लोग सोशल मीडिया पर पर्सनल चैट करते हैं उनके लिए भी यह आर्टिकल महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि ये पोस्ट आपको Kisi Bhi App Ko Hide करने में जानकारी प्रदान करेगा. तो आईये जानते हैं App Hide Kaise Kare Bina Kisi App Ke.

ऐप्प हाईड कैसे करे

आजकल के अधिकांश Smartphones ऐसे आ रहे हैं जिसमें ऐप्प हाईड का फीचर पहले से उपलब्ध होता हैं. इसलिए आपको App Hide Karne Wala App Download डाउनलोड करने की आवश्यकता नही हैं क्योंकि अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स Samsung, Redmi, IQOO, Nothing, Xiaomi, MI, Realme, Oppo, Vivo, Techno, OnePlus, Huawei और Lenovo का मोबाइल उपयोग करते हैं. इन स्मार्टफोन में इनबिल्ड App Hide Karne Ka Tarika उपलब्ध होता हैं.

ऐप्प हाईड करने का तरीका
  • किसी भी ऐप्प को हाईड करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन की सेटिंग ओपन करे.
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करे.
  • प्राइवेसी & ऐप्प एन्क्रिप्शन पर क्लिक करे.
  • यहां पर पासवर्ड सेट करके सिक्योरिटी क्वेश्चन सेट करे.
  • इसके बाद App hiding पर क्लिक करे.
  • यहां पर उस ऐप्प को हाईड करे जिसे आप हाईड करना चाहते हैं.
  • बटन पर क्लिक करते ही वह ऐप्प तुरंत हाईड हो जायेगा.
  • अब आपने सक्सेसफुल्ली ऐप्प को मोबाइल में हाईड कर दिया हैं.

ऐप्प अनहाईड कैसे करे

App Ko Hide Kaise Kare इसके बारे में तो आपने जान लिया हैं लेकिन ऐप्प की जरूरत पड़ने पर आपको App Unhide करने आना चाहिए.

  • किसी भी ऐप्प को Unhide करने के लिए फोन की सेटिंग ओपन करे.
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करे.
  • प्राइवेसी & ऐप्प एन्क्रिप्शन पर क्लिक करे.
  • यहां पासवर्ड एंटर करे.
  • App hiding पर क्लिक करे.
  • यहां पर Hide और Unhide ऐप्प की लिस्ट मिल जायेगा.
  • जिस ऐप्प को अनहाईड करना चाहते हैं उसके सामने के बटन को ऑफ करदे.
  • अब आपने सक्सेसफुल्ली ऐप्प को मोबाइल में Unhide कर दिया हैं.

हाईड ऐप्प को कैसे देखे

हाईड ऐप्प को कैसे देखे
  • हाईड ऐप्प को देखने के लिए आप सबसे पहले फोन की Setting में जाये.
  • Security पर क्लिक करे.
  • Privacy & app encryption पर क्लिक करे.
  • Password एंटर करे.
  • View hidden apps पर क्लिक करे.
  • यहां आपको वो ऐप्प दिख जायेगा जिसे आपने हाईड किया हैं.

ऐप्प हाईड कैसे करे से संबंधित सवाल

ऐप्प हाईड कैसे करे बिना किसी ऐप्प के

बिना किसी ऐप्प के ऐप्प हाईड करने का बेस्ट तरीका आपका मोबाइल हैं. जी हाँ, आजकल लगभग सभी कंपनियां मोबाइल में ऐप्प हाईड और ऐप्प लॉक करने की सुबिधा प्रदान करती हैं जिसका उपयोग करके किसी भी ऐप्प को हाईड कर सकते हैं. ऐप्प हाईड करने के लिए Mobile setting> Security और Privacy & app encryption की सेटिंग में जाये. यहां आप ऐप्प को हाईड कर सकते हैं.

किसी भी ऐप को हाइड कैसे करें?

किसी भी ऐप्प को हाईड थर्ड पार्टी ऐप्प और मोबाइल की इनबिल्ड App Hiding फीचर द्वरा कर सकते हैं. अगर आप किसी थर्ड पार्टी ऐप्प द्वरा ऐप्प हाईड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक App Hider ऐप्प डाउनलोड करना होगा. वही मोबाइल की इनबिल्ड फीचर द्वरा ऐप्प हाईड करने के लिए आपको setting> Security और Privacy & app encryption की सेटिंग में जाना होगा.

ऐप को छुपाने वाला ऐप कौन सा है?

ऐप्प छुपाने वाला ऐप्प App hider, Dialer lock, Notapad vault-apphider और Calculator hide app हैं.

Conclusion

आज के पोस्ट में आपने जाना ऐप्प को हाईड कैसे करते हैं. मैं आशा करता हूँ आज के इस जानकारी से किसी भी ऐप्प को हाईड करने का तरीका के बारे में आपने जाना लिया होगा. ऐप्प हाईड करने के बहुत ऐप्प उपलब्ध हैं लेकिन ज्यादातर तरीका पूरी तरह से काम नही करते हैं. इसलिए आपको फोन के फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी को ऐप्प को हाईड करना चाहिए. क्योंकि आजकल लगभग सभी मोबाइल में Hidden Apps का फीचर मिलता हैं जिसका उपयोग करके बहुत आसानी से Free Fire, PUBG, WhatsApp, Facebook और Instagram को हाईड कर सकते हैं. अगर आपके स्मार्टफोन में ये फीचर मौजूद नही हैं तो आप प्ले स्टोर से App Hide Karne Wala Apps Download करे.

Leave a Comment