आज के आर्टिकल में जानेंगे Battlegrounds Mobile India का मालिक कौन हैं और बग्मी किस देश का गेम हैं. अगर आपने PUBG गेम खेला होगा, तो आप भली भांति BGMI गेम के बारे में जानते होंगे. शायद ही कोई ऐसा पब्जी प्लेयर होगा, जो बग्मी गेम के बारे में नही जानता होगा. जिसने भी पब्जी खेला होगा, वह प्लेयर वर्तमान समय में बग्मी गेम अवश्य खेल रहा होगा. लेकिन बग्मी गेम खेलने के पीछे भी कई कारण हैं, अब जो प्लेयर पब्जी से बग्मी में स्विच हुए हैं, उनको तो अच्छी तरह से मालूम हैं पब्जी और बग्मी में क्या अंतर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, BGMI का मालिक कौन हैं और ये किस देश का गेम हैं. नही ना.
भले ही आपको पता होगा पब्जी का मालिक कौन हैं और पब्जी किस देश का गेम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, पब्जी बंद होने के बाद Battlegrounds Mobile India का मालिक कौन हैं. आप में से अधिकतर प्लेयर्स जानते हैं पब्जी और बग्मी गेम एक ही हैं, लेकिन क्या आपको मालूम हैं पब्जी और बग्मी का मालिक अगल-अगल हैं. इसी संदेह को आपके मन से खत्म करने के लिए यह आर्टिकल लेकर आया हूँ, जिसमें आपको अच्छे तरह से क्लियर हो जायेगा PUBG/BGMI का मालिक कौन हैं. तो आईये पता लगाते हैं, Battlegrounds Mobile India गेम का मालिक कौन हैं और ये किस देश का गेम हैं.
Battlegrounds Mobile India का मालिक कौन हैं
बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का मालिक Chang Byung-gyu, Image Frame Investment, National Pension Service और K-Net Investment Partners LLC हैं, लेकिन इन सभी में से सबसे ज्यादा शेयर Byung-gyu के पास हैं. इसलिए BGMI का मालिक Byung-gyu हैं. इसके अलावा बग्मी का मुख्य व्यक्ति Kim Chang-han और Chang Byung-gyu हैं. रही बात पब्जी का मालिक कौन हैं, तो इसका मालिक भी Chang Byung-gyu हैं, लेकिन पब्जी का पब्लिशर टेनसेंट हैं और टेनसेंट एक चाइनीज़ कंपनी हैं. इसीलिए भारत से पब्जी गेम बंद हुआ था. वही BGMI गेम का पब्लिशर Krafton हैं, जो कि एक साउथ कोरियाई कंपनी हैं.
- पब्जी का डायरेक्टर Brendan Greene और Jang Tae-seok हैं.
- पब्जी का प्रोड्यूसर Kim Chang-han हैं
- पब्जी का डिज़ाइनर Brendan Greene हैं.
- पब्जी का कंपोजर Tom Salta हैं.
इन सब व्यक्ति ने मिलकर पब्जी गेम में अपना अहम भूमिका निभाया हैं.
Battlegrounds Mobile India किस देश का गेम हैं
बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया साउथ कोरियाई देश का गेम हैं और इसे 2 जुलाई 2021 को एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए रिलीस किया गया था. वही IOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बग्मी गेम 18 अगस्त 2021 को रिलीस हुआ था. बग्मी गेम का डेवलपर और पब्लिशर Krafton हैं और इसका स्थापना 5 नवंबर 2018 को हुआ था. Krafton का मुख्यालय Bundang-gu, Seongnam, South Korea में स्थित हैं. वैसे तो Krafton वीडियो गेम के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इनके पास सहायक कंपनियां भी हैं, जिसमें शामिल हैं.
Bluehole Studio | PUBG Studios |
Striking Distance Studios | Thingsflow |
RisingWings | Unknown Worlds Entertainment |
Dreamotion Inc | 5minlab Corporation |
बग्मी गेम एंड्रॉइड मोबाइल,IOS मोबाइल और iPad के लिए उपलब्ध हैं इसे आप कंप्यूटर में नही खेल सकते हैं. लेकिन वही पब्जी गेम को कंप्यूटर खेल सकते थे. रही बात पब्जी किस देश का गेम हैं, तो इसका जवाब देना पाना थोड़ा कठिन हैं. पब्जी PC Krafton कंपनी द्वरा बनाया गया था, जो एक साउथ कोरिया देश की कंपनी हैं. वही पब्जी मोबाइल गेम टेनसेंट कंपनी द्वरा बनाया गया था, जो एक चीन देश की कंपनी हैं. देखा जाए, तो पूरी तरह से पब्जी मोबाइल गेम चाइनीज़ नही हैं, लेकिन इसे साउथ कोरिया देश का भी गेम नही बता सकते हैं. पब्जी मोबाइल गेम एंड्रॉइड और IOS के लिए 19 मार्च 2018 को रिलीस किया गया था. सबसे पहले यह गेम PC के लिए 20 दिसंबर 2017 को रिलीस हुआ था.
Battlegrounds Mobile India का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
इंडियन पब्जी का मालिक कौन हैं?
इंडियन पब्जी का मालिक Chang Byung-gyu हैं.
क्या बीजीएमआई Tencent के स्वामित्व में हैं?
जी नही, बीजीएमआई Tencent के स्वामित्व में नही हैं.
BGMI कौन से देश का हैं?
BGMI साउथ कोरिया देश का हैं.
BGMI में UC कैसे ले?
बग्मी में UC लेने के लिए आपको गेम में UC आइकॉन पर क्लिक करना होगा. यहाँ पर आपके पास UC के कई विकल्प दिखने लगेंगे. आप अपने जरूरत के अनुसार जितना उसी लेना चाहते हैं, उस विकल्प पर क्लिक करे और किसी भी पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करके पेमेंट करदे.
BGMI में रॉयल पास कैसे ले?
बग्मी में रॉयल पास लेने के लिए आपको पहले UC की जरूरत पड़ेगी. इसलिए पहले आप उसी खरीदे और उसके बाद रॉयल पास ले. यदि आपके पास पहले से ही उसी मौजूद हैं, तो आप रॉयल पास लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
1. पहले BGMI गेम ओपन करे.
2. राइट साइड पर RP लिखा होगा, उस पर क्लिक करे.
3. अपग्रेड बटन पर क्लिक करे.
4. यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा, Elite Pass और Elite Pass Plus.
5.आप जिस रॉयल पास को खरीदना चाहते हैं, उसे सेलेस्ट करे और खरीद ले.
6. OK बटन पर क्लिक करते ही आपको रॉयल पास मिल जायेगा.
BGMI सर्वर कहाँ स्थित है?
BGMI का सर्वर सिंगापुर में स्थित हैं.
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में आपके साथ Battlegrounds Mobile India का मालिक कौन हैं और ये किस देश का गेम हैं इस बारे में जानकारी प्रदान की गई हैं. मैं आशा करता हूँ, BGMI गेम की जानकारी हिंदी में आपको पसंद आई होगी. अगर ऐसा हैं, तो अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिकल शेयर जरूर करे. अगर आपके मन में अभी भी PUBG/BGMI गेम को लेकर किसी तरह का सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. वही आर्टिकल की इन्फॉर्मेशन पसंद आने पर शेयर करना ना भूले.