नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Call Of Duty किस देश का गेम हैं. इंडिया में गेम को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज पब्जी गेम में हैं, लेकिन सिंतबर 2020 को इंडिया में पब्जी Ban होने के कारण अब इसे खेल नही सकते हैं, लेकिन इसका क्रेज अभी भी जारी हैं. ऐसे में Gamers पब्जी के विकल्प रूप में कॉल ऑफ ड्यूटी गेम खेल रहे हैं. अगर आप भी कॉल ऑफ ड्यूटी गेम रहे हैं और ऐसे में आपको जानना हैं Call Of Duty किस देश का गेम हैं. तो आप सही जगह पर हैं. आज मैं आपको Call Of Duty किस देश का गेम हैं और इस गेम को किसने बनाया हैं. इसके बारे में बताऊंगा, तो आईये विस्तार से समझते हैं.
Call Of Duty Game क्या हैं
यह एक मल्टीप्लेयर गेम हैं. इस गेम में एक से अधिक प्लेयर एक साथ खेल सकते हैं. इसके साथ गेम में टीम बनाकर भी खेला जा सकता हैं. गेम खेलने से पहले आपको इसमें दो सेटिंग में से एक सेटिंग को चुनना होता हैं.
- पहला :- जब आप enemy के पास जाएंगे, तो गन ऑटोमैटिक फायर करने लग जायेगा.
- दूसरा :- आप अपने मन मुताबिक फायर बटन को सेट कर सकते हैं. इसमें ऑटोमैटिक enemy के पास गन फायर नही होगा. आपको tap करके enemy को किल करना होगा.
यह फीचर उनके लिए अच्छा हैं, जो नया – नया गेम को खेलना शुरू किये हैं. इसके अलावा कॉल ऑफ ड्यूटी गेम को COD नाम से भी जाना जाता हैं.
Call Of Duty किस देश का गेम हैं
Call Of Duty एक अमेरिकन देश का गेम हैं. इस गेम का पब्लिशर Activision हैं. Activision एक अमेरिकन वीडियो गेम पब्लिशर हैं और इसका मुख्यालय सांता मोनिका, कैलिफोर्निया अमेरिका में स्थित हैं इसका स्थापना 1 अक्टूबर 1979 में हुआ था. इसके अलावा Activision गेम पब्लिशर का एक से अधिक फाउंडर हैं और उनका नाम David Crane, Larry Kaplan, Alan Miller, Bob Whitehead और Jim Levy हैं. फाउंडर्स के साथ Rob Kostich मुख्य व्यक्ति हैं.
Call Of Duty Game को किसने बनाया हैं
Call Of Duty गेम के डेवलपर TiMi Studios हैं, जो Tencent गेम की सहायक कंपनी है और Tencent एक चीन एक देश की कंपनी हैं. Tencent एक वीडियो गेम डेवलपमेंट स्टूडियो है और TiMi Studios Tencent की सहायक कंपनी हैं. इसके अलावा इसका मुख्यालय शेन्ज़ेन, चीन में स्थित हैं. TiMi Studios स्थापना साल 2008 में हुआ था और इसका वाईस प्रेजिडेंट Colin Yao हैं. वाईस प्रेजिडेंट के साथ Colin Yao टेनसेंट के प्रेजिडेंट भी हैं.
Call Of Duty गेम डाउनलोड कैसे करे
यह गेम Android, IOS और IPAD के उपलब्ध हैं. एंड्रॉइड में डाउनलोड करने के लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं. Ios और ipad में आपको ऐप्प स्टोर का इस्तेमाल करना होगा. ऐप्प स्टोर में मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए iphone चुने और ipad के लिए ipad चुने. इस तरह से आप अगल प्लेटफार्म के लिए COD गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Call Of Duty किस देश का गेम हैं और Call Of Duty Game को किसने बनाया हैं. मैं आशा करता हूँ, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे. यह एक बेहतरीन गेम हैं और पब्जी का एक अच्छा विकल्प हैं. फिलहाल भारत में पब्जी में ban हैं. आप चाहे तो COD गेम को खेल सकते हैं. लगभग आपको पब्जी जैसा ही एक्सपीरियंस मिलेगा. जो gamers PUBG का अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं और जिनको नही पता Call Of Duty किस देश का गेम हैं. तो आप उन तक इस पोस्ट शेयर जरूर करे.
Thank You.