चांद पर कौन कौन गया हैं | मून पर जाने वाले व्यक्तियों के नाम की लिस्ट

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे चांद पर कौन कौन गया हैं. बचपन में आपने अपने दादा-दादी से चांद की कहानियां जरूर सुनी होगी. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने बचपन में चांद की कहानी नही सुनी होगी पर आपने कभी सोचा हैं Chand Par Kon Kon Gaya Hai. जिनको पता हैं आप में अधिकतर लोग नील आर्मस्ट्रांग का नाम लेंगे पर इनके अलावा भी 11 ऐसे व्यक्ति हैं जो चांद पर जा चुके हैं. अभी तक कुल मिलाकर 12 व्यक्ति चांद तक पहुँच चुके हैं. लेकिन क्या आपको मालूम हैं असल जिंदगी में चांद तक पहुँचना इतना सरल काम नही हैं. इसके पीछे सालों साल की रिसर्च, तैयारी, पैसा और अनुभव द्वरा ही चांद तक पहुँचने में सफल हो पाते हैं.

इतनी मेहनत के बाद ही उस चांद तक लोग पहुँचते हैं. इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि इंसानों के अलावा जानकर भी चांद पर जा चुके हैं जी हाँ, ये कारनामा 3 नवंबर, 1957 को हुआ था. चांद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम लाइका था. लेकिन वही अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर कछुआ था. क्योंकि कछुआ ही एक मात्र इकलौता ऐसा जानवर था, जो अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक पहुँचा था और पृथ्वी पर वापस लौटा था. कछुआ के अलावा ये कारनामा फिलहाल कोई दूसरा जानवर नही कर पाया हैं. तो आईये विस्तार से जानते हैं Chand Par Kon Kon Gaya Hai.

चांद पर कौन कौन गया हैं

चांद पर जाने के लिए समय-समय पर कई देशों ने कोशिश किया हैं, परन्तु ज्यादातर देश असफल रहे हैं. दरअसल पीछे का कारण हैं कि अन्य देशों ने चांद पर जाने के बारे में सोचा ही नही, लेकिन वही चांद पर जाने के मामले में अमेरिका और सोवियत संघ का नाम पहले आता हैं. क्योंकि इन देशों ने ही चांद पर जाने का मिशन शुरू किया था और अब सभी देश चांद पर जाना चाहते हैं. अमेरिका इकलौता ऐसा कंट्री हैं जो नासा द्वरा 12 व्यक्तियों को चांद तक पहुंचा दिया हैं. आपकी जानकारी के लिए हमने एक लिस्ट बनाई हैं, जिसमें आप देख सकते हैं Chand Par Kaun Kaun Gaya Hai.

S. Noचांद पर जाने वाले व्यक्तियों के नाम की लिस्टसालचांद पर जाने वाले स्पेस फ्लाइट का नाम
1नील आर्मस्ट्रांगजुलाई 1969Apollo
11
2बज एल्ड्रिनजुलाई 1969Apollo
11
3पीट कॉनराडनवंबर 1969Apollo
12
4एलन बीननवंबर 1969Apollo
12
5एलन शेपर्डफरवरी 1971Apollo
14
6एडगर मिशेलफरवरी 1971Apollo
14
7डेविड स्कॉटअगस्त 1971Apollo
15
8जेम्स इरविनअगस्त 1971Apollo
15
9जॉन यंगअप्रैल 1972Apollo
16
10चार्ल्स ड्यूकअप्रैल 1972Apollo
16
11हैरिसन स्मिथदिसंबर 1972Apollo
17
12यूजीन सेरननदिसंबर 1972Apollo
17

चांद पर जाने वाला पहला भारतीय व्यक्ति कौन था

आपको जानकर हैरानी होगा कि अभी तक कोई भी भारतीय व्यक्ति चांद तक नही पहुँच पाया हैं. लेकिन वही स्पेस में भारतीय व्यक्ति का नाम शामिल जरूर हैं. राकेश शर्मा एक भारतीय व्यक्ति हैं और ये स्पेस में जा चुके हैं, लेकिन चन्द्रमा पर कदम रखने वाला अभी तक कोई भी भारतीय व्यक्ति नही हैं.

चांद पर जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी

चांद पर जाने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना चावला थी, लेकिन ये एक अमेरिकी नागरिक थी. टेक्निकली देखा जाए तो कल्पना चावला चांद पर जाने वाली पहली भारतीय महिला नही हैं. हालांकि इनका जन्म इंडिया में हुआ था, लेकिन इनके पास अमेरिकन सिटीजनशिप हैं. रही बात चांद पर जाने की तो कोई भी भारतीय महिला अभी तक चांद पर नही पहुँच पाई हैं. कल्पना चावला अंतरिक्ष पर पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला थी, हालाँकि वो अमेरिकी नागरिक थी.

चांद पर कौन कौन गया हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

पृथ्वी से चांद कितने किलोमीटर दूर हैं?

पृथ्वी से चन्द्रमा की दूरी 384,400 किलोमीटर हैं.

चांद पर जाने वाला पहला जानवर कौन था?

चाँद पर जाने वाला पहला जानवर एक कुत्ता था, जिसका नाम लाइका था.

अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर कौन था?

कछुआ

चांद पर कितने लोग गए हैं?

चांद पर टोटल 12 लोग गए हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा चांद पर कौन कौन गया हैं. मुझे उम्मीद हैं आज का जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके अलावा मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं अधिकांश लोगों को लगता हैं कि भारत की तरफ से राकेश शर्मा और कल्पना चावला चांद पर जा चुके हैं. दरअसल इसमें कोई सच्चाई नही हैं. यह दोनों भारतीय जरूर हैं लेकिन ये केवल स्पेस में पहुँचे हैं और कल्पना चावला एक अमेरिकन नागरिक हैं. चांद पर कदम रखना कठिन कामों में से एक हैं. भारत के पास भी इसरो नाम से स्पेस एजेंसी हैं, जिसका उपयोग करके भारतीय नागरिक चांद में पहुँच सकते हैं. अगर आपको आज का पोस्ट पसंद आया तो इसे उन दोस्तो के साथ शेयर करे जिनको नही पता Chand Par Kon Kon Gaya Hai. इसके अलावा आपका कोई सवाल हैं तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं.

Leave a Comment