नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Facebook किस देश की कंपनी हैं. अगर सोशल मीडिया की बात की जाए तो सबसे पहले फेसबुक का नाम आता हैं. क्योंकि फेसबुक ही इकलौता ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां लोग सबसे पहले लोग अपना एकाउंट बनाना पसंद करते हैं. दुनियाभर में ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसने फेसबुक का इस्तेमाल नही किया होगा. वही चाइना इकलौती ऐसी देश हैं जहां के लोगों के लिए फेसबुक Ban हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे देश हैं जहां फेसबुक Ban हैं और कुछ देशों में इंटरनेट उपलब्ध नही हैं जिसके वजह से फेसबुक का उपयोग नही कर सकते हैं. नही तो आज फेसबुक इस्तेमाल करने वालो की संख्या आज के मुकाबले ज्यादा होती.
वैसे तो फेसबुक आज दुनियाभर में जानी जाती हैं लेकिन इसकी लोकप्रियता की शुरुआत कीपैड मोबाइल से हुआ हैं. फेसबुक कीपैड मोबाइल के समय से ही लोगो में खूब लोकप्रिय हैं. भले आज स्मार्टफोन के जमाने में फेसबुक को टक्कर देने के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आ गई हैं, लेकिन जितना फेसबुक कीपैड मोबाइल में लोकप्रिय हुआ था. शायद ही कोई ऐसा कर पाए. आपने भी अपने स्कूल टाइम में फेसबुक का इस्तेमाल जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपको मालूम हैं फेसबुक कहाँ किस देश की कंपनी हैं. अधिकतर लोग इस जानकारी से अनजान हैं. तो आईये पता लगाते हैं फेसबुक किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.
Facebook किस देश की कंपनी हैं
फेसबुक अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका मुख्यालय Menlo Park, California, U.S. में स्थापित हैं. इसके अलावा फेसबुक की एक्टिव यूज़र्स की बात करे, तो 31 दिसंबर 2020 के अनुसार 2.8 बिलियन यूज़र्स कम्पलीट हो गए थे और अब यह आंकड़ा बढ़ गया हैं. इस आंकड़ा से आप अंदाजा लगा सकते हैं, की फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में बहोत पॉपुलर हैं. वही फेसबुक की लोकप्रियता की बात करे, तो चीन को छोड़कर लगभग सभी कंट्री में फेसबुक का उपयोग होता हैं.
शायद यही कारण हैं, की आज फेसबुक का नाम पूरी दुनिया के टॉप 5 कंपनियो में आता हैं और इसीलिए फेसबुक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का किंग माना जाता हैं. वही फेसबुक ट्रैफिक के मामले में इंटरनेट पर गूगल और यूट्यूब के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक फेसबुक पर आता हैं. इसके अलावा साल 2020 में फेसबुक का राजस्व 85.97 बिलियन डॉलर था और यह आंकड़ा बढ़ता रहेगा. 30 जून 2020 के अनुसार फेसबुक में 52,535 कर्मचारी काम करते थे. इसके अलावा फेसबुक ने अब तक 111 भाषाओं को ऐप्प में ऐड कर चुकी हैं. इससे यह पता चलता हैं, की फेसबुक सभी भाषाओं में अपना पकड़ बनाना चाहता हैं.
Facebook का मालिक कौन हैं
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) फेसबुक कंपनी के मालिक हैं. 14 मई 1984 को मार्क जुकरबर्ग का का जन्म हुआ था और इनको Mark Elliot Zuckerberg भी कहा जाता हैं. वही मार्क जुकरबर्ग White Plains, New York, U.S. में पैदा हुए थे. 4 फ़रवरी 2004 को मार्क जुकरबर्ग द्वरा फेसबुक की शुरुआत की गई थी, लेकिन इसमें मार्क जुकरबर्गका के दोस्त Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz, और Chris Hughes का भी हाथ हैं. यानी 5 दोस्तो ने मिलकर फेसबुक को शुरू किया था और इसमें मार्क जुकरबर्गका का ज्यादा योगदान था.
आपको जानकर हैरानी होगी 2007 में 23 साल उम्र में ही मार्क जुकरबर्ग अरबपति बन गए थे. यह किसी के लिए कर पाना काफी कठिन कार्य हैं. सबसे कम उम्र में अरबपति बनने के कारण मार्क जुकरबर्ग पूरी दुनिया में 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. अगर इनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो इनका कूल नेट वर्थ मई 2021 में 117.8 बिलियन डॉलर था. मार्क जुकरबर्ग के पिता का नाम Edward Zuckerberg हैं. वही इनकी माँ का नाम Karen Zuckerberg हैं. मार्क जुकरबर्ग के पिता Dentist और माँ Psychiatrist हैं.
Facebook का संस्थापक कौन हैं
फेसबुक के संस्थापक Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं. वही फेसबुक के मुख्य व्यक्ति की बात करे तो Mark Zuckerberg, Sheryl Sandberg, David Wehner, Mike Schroepfer और Chris Cox मुख्य व्यक्ति की लिस्ट में शामिल हैं. फेसबुक के मालिक हो या संस्थापक मार्क जुकरबर्ग का सबसे पहले नाम आता हैं, क्योंकि फेसबुक में इनका अधिक शेयर हैं. यदि आप गूगल पर सर्च करेंगे, फेसबुक का मालिक कौन हैं, तो आपको सबसे पहला नाम मार्क जुकरबर्ग का ही दिखेगा. 28 अगस्त 1969 को Sheryl Sandberg का जन्म हुआ था. ये फेसबुक के COO और LeanIn.Org के संस्थापक हैं. 2 सितम्बर 1982 को Chris Cox का जन्म हुआ था. Visra Vichit-Vadakan इनके पत्नी का नाम हैं और ये फेसबुक के CPO हैं. वही David Wehner फेसबुक के CFO, Mike Schroepfer CTO हैं. फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग मालिक, संस्थापक और सीईओ हैं.
Facebook किसने बनाया
फेसबुक का संस्थापक Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं. इन्होंने ने ही मिलकर फेसबुक को बनाया था. ये 5 व्यक्ति एक – दूसरे के रूममेट्स थे. इसके अलावा मार्क जुकरबर्ग को फेसबुक का अविष्कारक कहा गया हैं.
- 19 मार्च 1982 को Eduardo Saverin का जन्म हुआ था और 14.7 बिलियन डॉलर 2021 के हिसाब से इनका नेट वर्थ हैं.
- 4 सितंबर 1983 को Andrew McCollum का जन्म हुआ था और ये Philo के CEO हैं.
- 22 मई 1984 को Dustin Moskovitz का जन्म हुआ था और 19.2 बिलियन डॉलर का इनका नेट वर्थ हैं. Dustin Moskovitz ने 2.34% का शेयर फेसबुक में साल 2011 में लगाया था, जिसके चलते ये कम उम्र में अरबपति बन गए थे.
- 26 नवंबर 1983 को Chris Hughes का जन्म हुआ था. इनका 430 मिलियन डॉलर 2017 से हिसाब से नेट वर्थ था.
Facebook किस देश की कंपनी हैं से संबंधित सवाल
फेसबुक कौन सा देश की कंपनी हैं?
फेसबुक अमेरिका देश की कंपनी हैं.
फेसबुक का असली मालिक कौन हैं?
फेसबुक का असली मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग हैं.
फेसबुक किसने बनाया उसका नाम?
फेसबुक को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Mark Zuckerberg, Eduardo Saverin, Andrew McCollum, Dustin Moskovitz और Chris Hughes हैं. इन सब में से सबसे ज्यादा योगदान Mark Zuckerberg ने दिया हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Facebook किस देश की कंपनी हैं, Facebook का मालिक कौन हैं और Facebook का संस्थापक कौन हैं. इसके अलावा आपने जाना Facebook किसने बनाया और Facebook का आविष्कार किसने किया. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको फेसबुक से संबंधित सभी ज्ञान प्राप्त हो गया होगा. प्ले स्टोर पर फेसबुक 5 बिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं. 3.0 रेटिंग के साथ फेसबुक को 113 मिलियन Reviews मिले हैं. अगर फेसबुक चीन में बैन नही होता, तो प्ले स्टोर पर डाउनलोड का आंकड़ा इससे भी ज्यादा होता. आगर आपको पोस्ट पसंद आया तो, सभी के साथ शेयर जरूर करे. फेसबुक से संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछने के लिए कमेंट करे.
Thank You.