फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं टॉप 20 लिस्ट 2024

आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं. सोशल मीडिया की लिस्ट में Facebook का स्थान पहले नंबर पर आता हैं. इसका कारण हैं फेसबुक सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे पहले कदम रखा था. भले ही आज इस श्रेणी के अन्य बिकल्प उपलब्ध हैं लेकिन आज भी Social Media की दुनिया में फेसबुक का बोलबाला हैं. फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसका उपयोग भारत तथा अन्य देश के लोग करते हैं. फेसबुक का इस्तेमाल एक आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी लोग तक करते हैं.

अक्सर आपने देखा होगा फेसबुक में लोगों द्वरा किसी बड़े आदमी को फॉलो करने की संख्या लाखों-करोड़ो में होती हैं जैसे की Cristiano Ronaldo. एक अच्छा-खासा Fan Following किसी सेलिब्रिटीज के लिए बहुत मायने रखता हैं क्योंकि फेसबुक अपने फैन्स के साथ सीधे जुड़ने के लिए बेहतरीन सुबिधा प्रदान करता हैं जिसका उपयोग अक्सर सेलिब्रिटी अपने फैन्स से लाइव बात करने के लिए करते हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटी फेसबुक के जरिये अपने आने वाली नई फिल्म की डिटेल्स, अपने Fans से सुझाव लेना, अपने प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ की जानकारी शेयर करते हैं.

लाखों की संख्या में फैन फॉलोइंग होने से यह सभी काम सेलिब्रिटी के लिए बहुत आसान हो जाता हैं. इसलिए अधिकांश बड़े लोग फेसबुक के साथ जुड़ना चाहते हैं और फेसबुक से पैसे कमाने के साथ अत्यधिक पॉपुलर होना चाहते हैं. आपने भी फेसबुक पर किसी सेलिब्रिटी को फॉलो जरूर किया होगा पर क्या आपको मालूम हैं Facebook Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai. शायद नही, तो आईये जानते हैं फेसबुक में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं.

फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं

फेसबुक को इस्तेमाल करने वालो यूजर्स की संख्या बिलियन में हैं. ऐसे में आप भी अवश्य जानना चाहेंगे आखिर इतने सारे लोग किस फेसबुक एकाउंट को फॉलो करते हैं. तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं Facebook Par Sabse Followers फेसबुक ऑफिसियल एकाउंट के हैं जिसे फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक में ऑफिसियल फेसबुक एकाउंट के 181 Million Followers हैं. वही दूसरे स्थान पर Samsung हैं जो प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करती हैं. दुनिया के ऐसे ही टॉप 20 की लिस्ट में आप देख सकते हैं Facebook Me Sabse Jyada Followers Kiske Hai.

RankNameFollowers (Millions)Profession
1Facebook181Social media platform
2Samsung162Product and services
3Cristiano Ronaldo160Football player
4Mr. Bean133Fictional character
55-Minute Crafts124Internet media
6CGTN120State media
7Shakira118Musician
8Real Madrid C.F.116Football club
9Will Smith113Actor
10Lionel Messi111Flotball player
11Coca-Cola110Product and services
12FC Barcelona110Football club
13Vin Diesel108Actor
14Tasty107Internet media
15YouTube105Product and services
16China Daily104State media
17Rihanna102Musician
18Eminem94Musician
19Xinhua News Agency94State media
20Justin Bieber92Musician

इंडिया में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं

इंडिया में Facebook Par Sabse Jyada Followers T-Series के हैं जो एक इंडियन कंपनी हैं. फेसबुक पर टी-सीरीज के 64 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा टी-सीरीज दुनिया के Sabse Jyada Follower की लिस्ट में 44वें स्थान पर हैं. वही दूसरे स्थान पर Priyanka Chopra जिनके फेसबुक पर 55 मिलियन फॉलोवर्स हैं. इंडिया के ऐसे ही टॉप 10 की लिस्ट में आप देख सकते हैं भारत में फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं.

RankNameFollowers (Millions)Profession
1T-Series64Music
2Priyanka Chopra55Actress
3Salman Khan50Actor
4Virat Kohli 50Cricket player
5Deepika Padukone48Actress
6Akshay Kumar 48Actor
7Narendra Modi47India prime minister
8Shah Rukh Khan42Actor
9Shraddha Kapoor41Actress
10Amitabh Bachchan39Actor

Conclusion

आज के जानकारी में आपने जाना फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं. मैं आशा करता हूँ सबसे ज्यादा फॉलोवर की टॉप 20 लिस्ट आपको पसंद आया होगा. फेसबुक में हर समय कोई न कोई Follower किसी को फॉलो करता रहता हैं जिससे उस व्यक्ति की फॉलोवर्स की संख्या में वृद्धि होती हैं जिसका नतीजा ये होता हैं कि रैंकिंग में फेरबदल हो जाते हैं. यहां मैंने आपको वर्तमान समय के अनुसार अपडेट लिस्ट प्रदान किया हैं जहां आप देख सकते हैं सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके पास हैं. अगर आपको आर्टिकल की जानकारी अच्छी लगी तो इसे फेसबुक फ्रेंड्स के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a Comment