आज के आर्टिकल में जानेंगे Free Fire का मालिक कौन हैं और फ्री फायर किस देश का गेम हैं. अगर आप पब्जी या किसी अन्य गेम के शौकीन हैं, तो आपने फ्री फायर गेम का नाम अवश्य सुना होगा, क्योंकि फ्री फायर लोकप्रिय गेमों में एक हैं. शायद ही कोई ऐसा गेमर होगा, जिसने फ्री फायर गेम नही खेला होगा. अधिकांश प्लेयर्स फ्री फायर गेम को खेलना पसंद करते हैं. हो सकता हैं कि आप इस गेम को खेल भी रहे हो. वैसे जब भी बैटल रॉयल गेम की बात आती हैं, तो सबसे पहले Battlegrounds Mobile India Game का नाम आता हैं, जिसे शॉर्ट में BGMI भी कहते हैं. हालांकि इस प्रकार का यह गेम इकलौता नही हैं, बल्कि इस केटेगरी में कई और गेम्स का नाम आता हैं, जिनमें से एक फ्री फायर गेम का नाम शामिल हैं.
फ्री फायर एक ऐसा गेम हैं, जो बहोत ही कम समय में अधिक तेज़ी से लोकप्रिय हुआ हैं. लाखों-करोड़ो लोग इस गेम के दीवाने है. फ्री फायर गेम में कई अगल-अगल प्रकार के फीचर्स मौजूद हैं, जिसके कारण लोगों को गेम खेलने में काफी आनंद मिलता है. भले ही इंडिया में BGMI गेम लोकप्रिय हैं, लेकिन दुनियाभर के पॉपुलर गेमों में फ्री फायर को नजरअंदाज नही किया जा सकता. आपने भी कभी न कभी फ्री फायर गेम अवश्य खेला होगा पर क्या कभी आपने सोचा हैं, Free Fire का मालिक कौन हैं और फ्री फायर किसने बनाया. शायद नही. तो आईये पता लगाते हैं, Free Fire Game का मालिक कौन हैं और फ्री फायर किस देश का गेम हैं.
- Battlegounds Mobile India का मालिक कौन हैं
- कौन बनेगा करोड़पति का मालिक कौन हैं
- कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं
Free Fire का मालिक कौन हैं
फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li हैं और इनका जन्म 1977-1978 में हुआ था. फ्री फायर गेम को बनाने वाली कंपनी Garena हैं और इसका फाउंडर Forrest Li हैं. गरेना कंपनी का स्थापना साल 2009 में हुआ था और इसका मुख्यालय चीन में स्थित हैं. Forrest Li गरेना कंपनी के संस्थापक होने के साथ मुख्य व्यक्ति भी हैं. इसके अलावा Terry Zhao गरेना के मुख्य व्यक्ति और प्रेजिडेंट हैं. फॉरेस्ट ली को Sea Limited और Lion City Sailors FC के लिए जाना जाता हैं. सी लिमिटेड का स्थापना 2009 में हुआ था. इसका मुख्य व्यक्ति फॉरेस्ट लीऔर Gang Ye हैं. वही Lion City Sailors FC का स्थापना साल 1946 में हुआ था और ये एक फुटबाल क्लब हैं.
Free Fire किस देश का गेम हैं
फ्री फायर सिंगापुर देश का गेम हैं और इसका पब्लिशर Garena हैं. यह पब्लिशर सिंगापुर देश का हैं, तो इस हिसाब से फ्री फायर सिंगापुर देश का गेम हुआ. गरेना कंपनी वीडियो गेम्स इंडस्ट्री से हैं और इसके द्वरा ही फ्री फायर गेम को पब्लिश किया गया हैं. फ्री फायर गेम का पब्लिशर गरेना हैं और वही इसका डेवलपर 111 Dots Studio हैं. इसके अलावा Garena का मुख्यालय सिंगापुर में स्थापित हैं और इसका स्थापना 2009 में हुआ था. फ्री फायर गेम को 30 सितंबर 2017 को लॉन्च किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी फ्री फायर साल 2019 में दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बना गया था. वही साल 2019 के अनुसार वर्ल्डवाइड फ्री फायर गेम का रजिस्टर यूजर 450 मिलियन से भी अधिक था. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि फ्री फायर गेम को कितनी लोकप्रियता हासिल है.
Free Fire Max का मालिक कौन हैं और ये कौन से देश का गेम हैं
जैसाकि आपको ऊपर बताया गया हैं, फ्री फायर का मालिक फॉरेस्ट ली हैं और सिंगापुर देश का गेम हैं. तो फ्री फायर मैक्स का मालिक भी फॉरेस्ट ली हैं और सिंगापुर देश का गेम हैं. दोनों गेम एक-दूसरे से अगल नही हैं और दोनों का सर्वर भी एक हैं. फ्री फायर मैक्स गेम को हाई स्पेसिफिकेशन मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया था और वही फ्री फायर गेम लौ स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल के लिए हैं. आपके डिवाइस में जो गेम चलने के लिए कम्फ़र्टेबल हैं आप उसे ही इस्तेमाल करे.
Free Fire का मालिक कौन हैं से संबंधित प्रश्न
फ्री फायर कब लांच हुआ था?
फ्री फीडर 30 सितंबर 2017 को लॉन्च हुआ था.
फ्री फायर Max कौन से देश का है?
फ्री फायर Max सिंगापुर देश का गेम हैं.
फ्री फायर गेम का मालिक कौन है?
फ्री फायर गेम का मालिक Forrest Li हैं.
फ्री फायर किस देश का ऐप्प है?
फ्री फायर सिंगापुर देश का ऐप्प हैं.
फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले?
फ्री फायर गेम में फ्री डायमंड लेने के लिए आप Paytm, Google Pay, PhonePe, Google Task Mate, Amazon और टूर्नामेंट ऐप्प जैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन ऐप्प में रेफेर करने का विकल्प मौजूद होता हैं. आपको केवल अपने फ्रेंड सर्कल में ऐप्प को रेफेर करना हैं और उसके लिए आपको पैसा मिलेगा. वही आप एक प्रो प्लेयर हैं, तो टूर्नामेंट खेलकर पैसा कमा सकते हैं. यह विकल्प प्रो प्लेयर के लिए सबसे अच्छा हैं. इसके अलावा आप फ्री डायमंड लेने के लिए किसी अन्य विकल्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Conclusion
इस आर्टिकल में आपको Free Fire का मालिक कौन हैं और ये किस देश का गेम हैं इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई हैं. मैं आशा करता हूँ, आपको फ्री फायर गेम की जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा. फ्री फायर एक बेहतरीन गेम हैं, लेकिन बिना डायमंड का यह गेम अधूरा हैं. इसलिए अधिकांश फ्री फायर प्लेयर फ्री डायमंड लेने की इक्छा रखते हैं. अगर आपको वाकई में फ्री डायमंड चाहिए, तो आप गूगल पर “Free Fire Me Diamond Kaise Le Kyakaisehindime” लिखकर सर्च कर सकते हैं. अगर आपको आज का जानकारी पसंद आया, तो आर्टिकल को शेयर जरूर करे.