नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Free Fire में DJ Alok कैसे ले. अगर आपने फ्री फायर गेम खेला होगा, तो आपकी भी ख्वाइश रही होगी, आखिर फ्री फायर में DJ आलोक कैसे ले सकते हैं, फ्री फायर में DJ आलोक कैसे मिलेगा. तो आपका ख्वाइश यहां खत्म हुआ, क्योंकि आज मैं आपको फ्री फायर में DJ आलोक करैक्टर फ्री में कैसे लेना हैं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप गाइड करके बताऊंगा.
फ्री फायर में DJ आलोक के लिए जितने भी तरीके है वो सब मैं आपको इस पोस्ट में बताऊंगा. हर फ्री फायर गेम खेलने वाले DJ आलोक करैक्टर को पाना चाहते है अगर आप इस गेम को खेलते है तो आपको पता ही होगा की ऐसा क्यों है. लेकिन अगर आप नए प्लेयर है तो हम आपको इसके बारे में पहले थोड़ा बता देते है जिससे आपको पता चल सके की हर एक फ्री फायर प्लेयर इस करैक्टर को अपने गेम में पाना चाहता है. तो आईये जानते हैं, Free Fire में DJ Alok कैसे ले सकते हैं.
DJ Alok क्या हैं
DJ alok फ्री फायर गेम का एक खास character है जिसके पास कुछ खास Ability होती है जो आपको गेम जीतने में मदद करती है.
- Character की Health increase हो जाती है.
- पूरी Team की स्पीड बढ़ जाती है.
- Game जीतने में आसानी होती है.
ये कुछ खास स्किल है जो आपको इस character में मिलते है. हेल्थ एक बहुत जरुरी चीज है इस गेम को जीतने में. इसलिए DJ आलोक के साथ आप 5m के एरिया में एक औरा बना देते है जिससे आपकी Health 5s तक बढ़ जाती है. चलिए अब जानते है की कैसे ले सकते है इस Character को फ्री में.
Free Fire में DJ Alok कैसे ले फ्री में
फ्री फायर गेम में आपको Diamonds मिलते है, जिसे आप इस गेम में items खरीदते है जैसे गन्स स्किन या characters लेकिन ये diamonds बहुत मेहेंगे होते है. आपको 250 रुपये में तकरीबन 350 diamonds मिलते है और DJ आलोक करैक्टर की कीमत है 599 diamonds हैं यानि करीब-करीब 500 रुपये आपको खर्चने पड़ेंगे.
कुछ प्लेयर हो सकते है, जो पैसे खर्च करके डायमंड खरीद करले लेकिन हर कोई तो 500 रुपये सिर्फ एक करैक्टर को लेने के लिए पैसे खर्च नहीं करेगा और करने भी नहीं चाहिए. जो लोग बिना पैसे खर्च किये फ्री फायर में DJ आलोक करैक्टर पाना चाहते है उनके लिए फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे ले तरीके मैं आपके लिए लेकर आये है जिसने आसानी से आप फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर को ले पाएंगे.
Free Fire में 499 💎 में DJ Alok कैसे लें
फ्री फायर में 499 डायमंड में DJ Alok करैक्टर नही खरीद सकते हैं, क्योंकि DJ आलोक खरीदने के लिए आपके पास 599 डायमंड होना चाहिए. लेकिन वही आपके पास 599 डायमंड हैं, तो आप DJ Alok करैक्टर के लिए एलिजिबल हैं और आप इस करैक्टर को खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. तो आईये Free Fire में 599 💎 में DJ Alok कैरक्टर खरीदते हैं.
- फ्री फायर गेम ओपन करे.
- स्टोर पर क्लिक करे.
- करैक्टर पर क्लिक करे.
- यहां पर DJ आलोक करैक्टर चुने.
- उसके बाद 599💎 बटन पर क्लिक करे.
- अब आपने सक्सेसफुल्ली 599💎 में DJ आलोक करैक्टर खरीद लिया हैं.
Free Diamonds से खरीदे DJ alok Character
आज कल बहुत सी apps ऐसी आ गई है जिनसे ऑनलाइन पैसे तो कमा ही सकते है साथ ही Free fire के diamonds भी फ्री में मिल जाते है और सिर्फ 1-2 diamonds नहीं बल्कि जिनते आप चाहे उतने diamonds इन apps से ले सकते है. वैसे तो ज्यादार apps आपका सिर्फ time waste करती है. लेकिन मैं कुछ काम की apps आपके लिए लेकर आया हूँ, जिसे आपको अवश्य इस्तेमाल करना चाहिए.
Winzo Gold से पाए फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर
इस एप्प में आपको आपको sign up और refer करने के पैसे मिलते है. एक रेफेर के आपको 50rs तक मिल जाते है. इसके साथ ही आपको बहुत सी task पैसे कमाने की मिलती है जैसे Apps को download करना games खेलना या Articles पढ़ने के बदले पैसे मिलते है. इन पैसो का इस्तेमाल आप diamonds खरीदने में कर सकते है. जैसा की हम आपको पहले ही बताया की 80rs में आप 150 diamonds ले सकते है तो सिर्फ 3 refer करके आप DJ alok को ले सकते है.
Rozwin से पाए फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर
Rojwin में आप सीधे Diamons earn कर सकते है. इसके लिए पहले आपको tasks करके coins earn करने है. फिर इन coins को diamonds में redeem कर सकते है. इसमें एक spin wheel और Scratch card मिलता है जिसमे आप 5000 diamonds तक एक बार में जीत सकते है. 5000 coins से 30 diamonds मिलते है इस app में और हर दिन task को करके 30 diamonds आसानी से ले सकते है। यानी 15 din में आप इस app से इस character को ले सकते है.
Online tournaments से पाए फ्री DJ Alok करैक्टर
Free fire game की बहुत सी ऑफिसियल और un-official tournaments चलती रहती है. जिंसमे आपको जीतने पर पैसे मिलते है. official tournaments में तो जीतने पर लाखो रुपया तक मिल जाते है। ऐसे ही कुछ websites है जिन पर आप छोटी tournaments में हिस्सा लेकर फ्री फायर में फ्री डायमंड्स और फ्री DJ आलोक ले सकते है.
1. Ultimatebattle.in
2. Gamerji.com
3. Escharts.com
4. FFesports.com
इनमे कुछ टूर्नामेंट्स फ्री होती है और कुछ में आपको registration fee देनी होती है. अगर आप एक अच्छे पलेयर तभी इन tournaments में हिस्सा ले. ये तरीको उन लोगो के लिए है जिन्हे जल्दी से DJ Alok करैक्टर चाहिए क्युकी apps से diamonds की Earning करने में 3-4 दिन तो लग ही जाते है.
Giveaways में हिस्सा लेकर पाए फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर
यूट्यूब पर फ्री फायर की वीडियोस देखते है तो आपने बहुत बार देखा होगा की बहुत से यूटूबर्स DJ आलोक या diamonds का Giveaways करते रहते है. Givaways में हिस्सा लेने के लिए आपको बस कुछ simple से काम करने पड़ते हैं, जैसे :- वीडियो को शेयर करना या कमेंट करना होता है. इसके बाद वो youtuber randomly choose करके जीतने वाले को फ्री में diamonds या DJ alok जैसे कुछ गिफ्ट देते है.
FF Redeem Codes से पाए फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर
FF Redeem Codes एक तरह से scratch card के जैसे होते है. इसके इस्तेमाल से आप diamonds और बहुत से फ्री फायर के आइटम्स फ्री में पा सकते है. ये रिडीम कोड्स समय समय पर जारी होते रहते है. आप गूगल में “Free Fire Today Redeem Codes Eachhow” सर्च करके देख सकते है. आपको बहुत सी न्यूज़ साइट्स मिलेगी जो हर दिन इन codes को update करती रहती है.
लेकिन ये codes बहुत कम होते है इसलिए इसको सिर्फ वो ही ले पाता है, जो सबसे पहले इन codes को कॉपी करके रिडीम कर लेता है. इसके लिए आप ऐसे कुछ साइट्स की लिस्ट बनाकर उन्हें रोज codes के लिए चेक करे. अगर आप सबसे पहले उन codes को देख कर रिडीम कर लेट है तो आपको फ्री में DJ आलोक करैक्टर मिल जायेगा.
क्या कोई ओर भी Characters है DJ alok जैसे?
फ्री फायर में dj alok जैसे 20 से ज्यादा characters है जिनमे अलग skills है लेकिन इन सबमे dj alok अपनी health बढ़ने की वझे से popular है। दूसरे characters जो इस गेम में है वो है-
- Chrono
- K
- Hyota
- Wolfrahh
- Wukong
आज अपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Fire Fire में DJ Alok कैसे ले. मैं उम्मीद करता हूँ, आज के ट्रिक की मदद से आपको Fire Fire में DJ Alok करैक्टर फ्रे में अवश्य ल गया होगा. अगर हां, तो इसके लिए आपको बहोत-बहोत बधाई. फ्री फायर में फ्री DJ आलोक करैक्टर पाने का 2 तरीके हमने आपको बताये है जो सिर्फ ये, ही ट्रिक DJ आलोक करैक्टर पाने में काम करता है.
वैसे तो आपको इंटरनेट पर और भी तरीके मिल जायेगे लेकिन वो सब काम नहीं करते हैं. अगर आपके पास कोई खास फ्री तरीका है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है ताकि मैं उसे इस पोस्ट में शामिल कर सकू. पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करे. किसी भी सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे.
Thank You.