इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं टॉप 20 लिस्ट 2024

क्या आपको मालूम हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं. अधिकांश लोग Instagram के इस जानाकरी से अनजान हैं. अगर आप भी ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं. क्योंकि मैं यहां आपके साथ टॉप 20 लिस्ट शेयर करूँगा जिसमें आप देख सकते हैं Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai. आज इंस्टाग्राम का इस्तेमाल पूरी दुनियाभर में किया जाता हैं. इसकी लोकप्रियता को देखते हुए Facebook ने अप्रैल 2012 में 1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. तब से लेकर अबतक इंस्टाग्राम की लोकप्रियता दुगनी तेजी से बढ़ी हैं.

इंस्टाग्राम सोशल मीडिया में पैसे कमाने के मामले में सबसे आगे हैं. यही वजह हैं कि आज बच्चे से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक इंस्टाग्राम के साथ जुड़ना चाहते हैं. भारत और दुनिया के लगभग सभी सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं. किसी भी Celebrities के लिए अपने Fans से सीधे जुड़ने के लिए Social Media एक अच्छा बिकल्प माना जाता हैं. क्योंकि सेलिब्रिटी के लिए बहुत से काम आसान हो जाते हैं जैसे कि अपने आने वाले प्रोजेक्ट की जानकारी शेयर करना, अपने Fans के साथ लाइव इंटरैक्ट करना, Photos, Videos शेयर करना और आदि.

इंस्टाग्राम में किसी बड़े सेलिब्रिटी को फॉलो करने की संख्या लाखों में होती हैं जिसके जरिये वो अपनी पर्सनल लाइफ की जानकारी अपने फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. यह सभी काम सोशल मीडिया Websites द्वरा बड़े आसानी से हो जाते हैं. यही कारण हैं की अधिकांश बड़े-बड़े लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Twitter और Instagram के साथ जुड़े रहना चाहते हैं. अगर भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में यह सवाल आया होगा कि Instagram Pe Sabse Jyada Followers Kiske Hai. अगर हाँ, तो आईये जानते हैं इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं.

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं

Sabse Jyada Followers On Instagram यह एक ऐसा सवाल हैं जिसका जवाब हमेशा एक नही होता हैं, क्योंकि इंस्टाग्राम में किसी बड़े इंसान को फॉलो करने की संख्या हमेशा एक जैसा नही होता हैं. आये दिन फॉलोवर्स की संख्या में फेरबदल होते रहते हैं जिसका नतीजा यह निकलता हैं की Rank उलटफेर हो जाते हैं. फिलहाल Instagram पर सबसे ज्यादा Followers इंस्टाग्राम का ही हैं जिसके ऑफिसियल इंस्टाग्राम एकाउंट पर 585 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

हालांकि इंस्टाग्राम एक कंपनी हैं जिसमें बहुत सारे कर्मचारी काम करते हैं. अगर हम किसी Individual व्यक्ति की बात करे तो इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Cristiano Ronaldo के हैं जो पुर्तगाल के मशहूर Football Player हैं. Instagram पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के Followers 526 मिलियन हैं. ऐसे ही Top 20 लिस्ट मैं आपके साथ शेयर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं Duniya Me Sabse Jyada Instagram Followers Kiske Hai.

RankNameFollowersProfession
1Instagram583 MillionSocial media platform
2Cristiano Ronaldo525 MillionFootballer
3Lionel Messi412 MillionFootballer
4Kylie Jenner376 MillionTelevision personality, model and businesswoman
5Selena Gomez366 MillionMusician, actress, nd businesswoman
6Dwayne Johnson/Therock355 MillionActor nd professional Wlwrestler
7Ariana Grande346 MillionMusician, actress and businesswoman
8Kim Kardashian337 MillionTelevision personality, model and businesswoman
9Beyoncé288 MillionMusician, actress and businesswoman
10Khloé Kardashian285 MillionTelevision personality and model
11Justin Bieber271 MillionMusician
12Kendall Jenner268 MillionModel and television personality
13Nike259 MillionSportswear multinational
14National Geographic252 MillionMagazine
15Taylor Swift237 MillionMusician and actress
16Jennifer Lopez230 MillionMusician and actress
17Virat Kohli229 MillionCricketer
18Nicki Minaj207 MillionMusician
19Kourtney Kardashian206 MillionTelevision personality and model
20Neymar198 MillionFootballer

इंडिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोवर्स किसके हैं

भारत में सबसे ज्यादा Followers Virat Kohli के हैं जो इंडिया के एक स्टार क्रिकेटर हैं. विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 229 मिलियन फॉलोवर्स हैं. विराट कोहली इंडिया के साथ एशिया में भी इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स के मामले में पहले स्थान पर आते हैं. इसके अलावा विराट कोहली इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा Followers की लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं. वही इंडिया में दूसरे स्थान पर Priyanka Chopra हैं जो एक भारतीय एक्ट्रेस हैं. प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम पर 84 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

RankNameFollowersProfession
1Virat Kohli229 MillionCricketer
2Priyanka Chopra84 MillionActress
3Shraddha Kapoor77 MillionActress
4Neha Kakkar73 MillionMusician
5Alia Bhatt73 MillionActress
6Narendra Modi71 MillionPM
7Deepika Padukone70 MillionActress
8Katrina kaif69 MillionActress
9Jacqueline Fernandez64 MillionActress
10Akshay Kumar63 MillionActor

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं से संबंधित FAQ

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसका है?

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Instagram के हैं जो एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं. इंस्टाग्राम का इंस्टाग्राम पर 585 मिलियन Followers हैं.

भारत में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसका है?

भारत में सबसे ज्यादा Followers विराट कोहली के हैं. ये एक भारतीय Cricketer हैं. विराट कोहली का Instagram में 229 मिलियन Followers हैं.

एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं?

एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स Virat Kohli के हैं.

Conclusion

मैं आशा करता हूँ Instagram के इस जानकारी से आपको पता चल गया होगा इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर किसके हैं. साथ में आपने यह जाना कि भारत और एशिया में सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके पास हैं. जब भी कोई व्यक्ति फेमस होता हैं तो अचानक उसके Followers की संख्या में वृद्धि होने लगती हैं जिससे रैंक में बदलाव आ जाते हैं. ऐसा कुछ FiFA World Cup के दौरान हुआ हैं. साल 2022 में Argentina की टीम वर्ल्ड कप जीत गई जिससे Lionel Messi के Instagram Followers की संख्या बहुत तेजी से बढ़ने लगी. इसलिए सबसे ज्यादा फॉलोवर की लिस्ट समय के साथ टॉप 10 रैंक में फेरबदल होते रहते हैं.

Leave a Comment