आज के आर्टिकल में आप जानेंगे IPhone 11 कितने का हैं. IPhone दुनिया का सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाला कंपनियों में से एक हैं जिसे हम Apple के नाम भी जानते हैं. इसकी लोकप्रियता दुनियाभर में मशहूर हैं. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने आईफोन का नाम नही सुना होगा. दुनियाभर में इस कंपनी की बोलबाला हैं. आपको बता दे आईफोन के प्रोडक्ट्स बनाने में प्रीमियम चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं जिसमें में से एक प्रोडक्ट स्मार्टफोन हैं. आईफोन के स्मार्टफोन दूसरी कंपनियों की तुलना में बहुत मंहगे होते हैं जिस कारण अधिकांश लोग आईफोन के पुराने मॉडल खरीदना पसंद करते हैं.
IPhone 11 एप्पल का एक पुराना मॉडल हैं जिसकी कीमत में गिरावट आई हैं. अक्सर आईफोन के पुराने स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट देखने को मिलती हैं. ऐसा ही वर्तमान में आईफोन 11 के साथ हो रहा हैं. भले ही आईफोन 11 वर्तमान के अनुसार एक पुराना मोबाइल हैं लेकिन आज भी यह एंड्रॉइड की तुलना में बेस्ट हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे आईफोन 11 को 20 सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था. वही इसका प्री-ऑर्डर 13 सितंबर 2019 से शुरू हो गया था. शुरुआती दिनों में इसकी कीमत 64,900 रुपये था लेकिन आज वर्तमान में इसकी कीमत कम हैं. तो आईये जानते हैं IPhone 11 Ki Price Kya Hai.
IPhone 11 कितने का हैं
वर्तमान में IPhone 11 फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये का हैं. यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले आईफोन 11 की हैं. वही 128GB स्टोरेज वाले IPhone 11 Ki Kimat 44,999 रुपये हैं. इसके अलावा आईफोन 11 256GB स्टोरेज वाले की कीमत Amazon पर 57,900 रुपये हैं. इसकी कीमत वाइट, रेड और ग्रीन कलर वाले आईफोन 11 पर पर लागू होता हैं. वही ब्लैक और पर्पल कलर वाले फोन की कीमत 62,900 रुपये हैं. हालांकि इसकी प्राइस ऊपर-नीचे होता रहता हैं लेकिन अधिकांश समय बेस मॉडल की प्राइस 42 हजार रुपये के आस-पास ही रहता हैं. कभी-कभी IPhone 11 Ka Rate 38 हजार रुपये तक भी चला जाता हैं. वही इसका प्राइस बिग बिलियन डे में 30 हजार रुपये तक आने का उम्मीद हैं.
IPhone 11 Pro कितने का हैं
IPhone 11 Pro 64GB वाले स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 87,099 रुपये का हैं. यह कीमत केवल गोल्ड और मिडनाइट ग्रीन के लिए हैं. वही सिल्वर और स्पेस ग्रे IPhone 11 Pro 64GB वाले स्टोरेज की कीमत 1,06,600 रुपये का हैं. 256GB स्टोरेज की बात करे तो इसका कीमत सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर के लिए 1,00,699 रुपये हैं. गोल्ड और मिडनाइट ग्रीन कलर के लिए 1,21,300 रुपये हैं. इसके अलावा 256GB वाले IPhone 11 Ke Rate मिडनाइट ग्रीन के लिए 1,18,199 रुपये हैं, जबकि गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर के लिए 1,40,300 रुपये हैं.
IPhone 11 Pro Max कितने का हैं
IPhone 11 Pro Max 64GB वाले स्टोरेज की कीमत फ्लिपकार्ट पर 95,699 रुपये हैं. फ्लिपकार्ट पर मिडनाइट ग्रीन कलर के लिए 256GB स्टोरेज वाले का कीमत 1,01,999 रुपये हैं, जबकि गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर का कीमत 1,31,900 रुपये हैं. इसके अलावा आईफोन 11 प्रो मैक्स 512GB स्टोरेज वाले का कीमत 1,50,800 रुपये हैं. आपको बता दे इस वेरिएंट का स्मार्टफोन Amazon पर उपलब्ध नही हैं. ज्यादातर IPhone 11 का वेरिएंट आपको Flipkart पर मिलेगा.
IPhone 11 Ki प्राइस कितनी हैं से संबंधित सवाल
आईफोन 11 कितने रुपए का आ रहा हैं?
आईफोन 11 फ्लिपकार्ट पर 41,999 रुपये का आ रहा हैं.
आईफोन 11 256GB कितने का हैं?
आईफोन 11 256GB Amazon पर 57,900 रुपये का हैं.
क्या आईफोन 11 में 128 जीबी हैं?
जी हाँ, आईफोन 11 में 128 जीबी हैं.
आईफोन 11 कब लॉन्च हुआ था?
आईफोन 11 20 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ था और भारत में 27 सितंबर 2019 को लॉन्च हुआ.
आईफोन 11 में कितने जीबी मेमोरी होती हैं?
आईफोन 11 में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की मेमोरी होती हैं.
निष्कर्ष
मैंने आज के आर्टिकल में आपको IPhone 11, IPhone 11 Pro और IPhone 11 Pro Max Kitna Ka Hai इसके बारे में डिटेल जानकारी दिया हैं. मुझे उम्मीद हैं IPhone 11 Ki Price के बारे में जानकारी मिल गया होगा. आपको बता दे आईफोन 11 के सभी वेरिएंट में A13 Bionic Chip प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैं. साथ ही इसमें 12+12MP का रियल कैमरा और 12MP का फ्रंट का मौजूद हैं. बेस मॉडल में 6.1 इंच का Liquid Retina HD Disply का इस्तेमाल हुआ हैं, जबकि प्रो मैक्स मॉडल में 6.5 इंच का Super Retina XDR Disply हैं. वही आईफोन 11 प्रो में 5.8 का डिस्प्ले हैं. इसके अलावा प्रो और प्रो मैक्स में 3 कैमरा का सेटअप मौजूद हैं.