आज आप जानेंगे IPL का मालिक कौन हैं और आईपीएल किस देश की कंपनी हैं. अगर आप क्रिकेट मैच देखने के शौकीन हैं, तो आपने आईपीएल का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि आईपीएल इंडिया में बहोत लोकप्रिय हैं. शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट प्रेमी होगा, जिसने आईपीएल का नाम नही सुना होगा. अधिकांश क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का नाम सुने हुए हैं और हर सीजन आईपीएल देखना पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं, आईपीएल का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. ज्यादातर लोग इस बारे में नही जानते हैं. इसलिए मैं आपके लिए आईपीएल की जानकारी हिंदी में लेकर आया हूँ, जिसमें आप आईपीएल से संबंधित सभी जानकारी जानेंगे. तो आईये पता लगाते हैं, IPL का मालिक कौन हैं और आईपीएल किस देश की कंपनी हैं.
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं
- कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं
- लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं
IPL का मालिक कौन हैं
आईपीएल का मालिक Board of Control for Cricket in India और Lalit Modi हैं. इसके अलावा आईपीएल टूर्नामेंट का पूरा कंट्रोल BCCI के पास हैं, जिसे Board of Control for Cricket in India भी कहते हैं. BCCI के द्वरा ही आईपीएल टूर्नामेंट का स्थापना हुआ था. वही BCCI का स्थापन 4 दिसंबर 1928 में हुआ था और इसका मुख्यालय Wankhede Stadium हैं.
इसके अलावा BCCI का प्रेजिडेंट Sourav Ganguly, वाईस प्रेजिडेंट Rajeev Shukla, सेक्रेटरी Jay Shah, Men’s coach Rahul Dravid और Women’s coach Ramesh Powar हैं. इन सब आंकड़े के अनुसार देखा जाए, तो आईपीएल का मालिक BCCI हुये. रही बात BCCI का मालिक कौन हैं, तो इसका जवाब देना मुश्किल हैं. BCCI एक क्रिकेट बोर्ड हैं, जिसे चलाने के लिए एक प्रेजिडेंट की आवश्यकता होती हैं. फिलहाल BCCI के प्रेजिडेंट सौरव गांगुली हैं.
IPL किस देश की कंपनी हैं
आईपीएल किसी तरह का कंपनी नही हैं ये एक सिर्फ टूर्नामेंट हैं, जो BCCI के द्वरा चलाया जाता हैं. आईपीएल इंडियन देश का टूर्नामेंट हैं, इसे साल 2008 में स्थापना किया गया था. आईपीएल 2022 में टोटल 10 टीमें शामिल हैं वही 2021 में केवल 8 टीमें खेली थी. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन Virat Kohli ने बनाया हैं और वही सबसे ज्यादा विकेट Dwayne Bravo ने लिया हैं.
इसके अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम हैं, जिसने 5 बार आईपीएल जीता हैं. हालांकि आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस जीत नही पाई थी, लेकिन इसके बाद भी सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी मुंबई इंडियंस के पास हैं. वही दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं, जिसने 4 बार आईपीएल जीता हैं.
IPL किस चैनल पर आयेगा
आईपीएल 2022 सीजन स्टार्ट हो चुका हैं, लेकिन अधिकांश ऐसे लोग हैं जिनको नही पता आईपीएल किस चैनल पर आयेगा 2022 में. तो मैं उनको आपको बता दूं, आईपीएल 2022 में Star Sports 1 HD, Star Sports 2 HD, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Kannada HD, Star Sports Select 1 HD, Star Sports 1 Tamil HD, Star Sports 1 Telugu HD और Disney+ Hotstar चैनल पर आयेगा.
IPL में कितने टीम हैं
आईपीएल में टोटल 10 टीम शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) | कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) |
दिल्ली कैपिटल्स (DC) | राजस्थान रॉयल्स (RR) |
मुंबई इंडियंस (MI) | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) |
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) | गुजरात टाइटन्स (GT) |
पंजाब किंग्स (PBKS) | सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) |
वैसे तो आईपीएल में पिछले साल केवल 8 टीमें मौजूद थी, लेकिन 2022 में इसे बढ़ाकर 10 टीमें कर दी गई हैं, जिसे देखने में पहले से मुकाबले और मज़ा आयेगा.
Conclusion
आज के जानकारी में आपने IPL का मालिक कौन हैं इसके बारे में जाना हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको आईपीएल की जानकारी हिंदी में बेहद पसंद आया होगा. अगर आपके मन में अभी भी आईपीएल से रिलेटेड कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में बता सकते हैं. वही आर्टिकल की जानकारी पसंद आने पर उनके साथ अवश्य शेयर करे, जिनको आईपीएल टूर्नामेंट के बारे में जानकारी नही हैं.