जिओ का मालिक कौन हैं | Jio Owner Name In Hindi 2024

आज का आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता हैं, क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा जिओ का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. मुझे पता हैं आप में से अधिकांश यूजर्स जिओ सिम का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह सिम दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले बहोत सस्ता हैं. लेकिन वही साल 2016 से पहले की बात करे, तो उस समय आईडिया, एयरटेल, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों का कॉल और इंटरनेट बहोत महंगा हुआ करते था, जिसके चलते लोग इंटरनेट का रिचार्ज ना के बराबर करते थे.

हालांकि लोग कॉल रिचार्ज करवाने से पीछे नही हटते थे. लेकिन जहाँ बात इंटरनेट की आती थी, तो इंटरनेट रिचार्ज करवाने के लिए लोग 10 बार सोचा करते थे. क्योंकि इंटरनेट की कीमत अधिक थी, जिसे हर कोई व्यक्ति नही ले सकता था. लेकिन इंटरनेट रिचार्ज 2016 के बाद सभी के लिए कर पाना संभव हो गया. क्योंकि टेलीकॉम इंडस्ट्री में जिओ नाम से एक नया सिम आया, जिसने दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के मुकाबले इंटरनेट और कॉल रिचार्ज बहोत कम दामों में देना शुरू किया.

जिओ ने शुरुआती दिनों में 6 महीने तक सभी ग्राहक को फ्री इंटरनेट और कॉल का सेवा दिया, जिससे जिओ को बहोत सारे यूजर्स मिले. लेकिन क्या आपको यह बात आज तक पता चल पाया हैं, जिसने फ्री इंटरनेट और कॉल दिया उस कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं. अधिकतर यूजर्स ऐसे हैं, जिन्हें वाकई में नही पता जिओ का मालिक कौन हैं. तो आईये विस्तार से पता लगाते हैं, जिओ कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.

जिओ का मालिक कौन हैं

जिओ कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी हैं. ये एशिया के सबसे आमिर आदमी हैं. इनके माध्यम से ही आपको इतना सस्ता इंटरनेट और कॉल सर्विस मिला हैं. इसके अलावा Sandip Das जिओ कंपनी के मुख्य व्यक्ति और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वही मुकेश अंबानी जिओ के मालिक, चेयरमैन और मुख्य व्यक्ति हैं. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था और हिल ग्रेंज हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई कम्पलीट की हैं.

जिओ का मालिक कौन हैं

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे आमिर आदमी होने के साथ-साथ 22 अप्रैल 2021 के अनुसार ये दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी थे. तो आप समझ सकते हैं, इनके लिए फ्री इंटरनेट और कॉल देना आम बात हैं. इतना ही नही मुकेश अंबानी ने अपने एक और प्रोडक्ट जिओ फाइबर पर भी फ्री सर्विस प्रदान किया था. हालांकि जिओ फाइबर पर अभी भी फ्री ट्रायल मिल रहा हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी का रेवेनुए की बात करे, तो 2020-2021 के अनुसार इनका रेवेनुए 12 बिलियन डॉलर हैं.

जिओ किस देश की कंपनी हैं

आप में से अधिकांश लोग नही जानते होंगे की जिओ कहाँ किस देश की कंपनी हैं. तो मैं आपको बता दूं, जिओ एक इंडियन कंपनी हैं और इसका स्थापना 15 फरवरी 2007 को हुआ था. चूंकि जिओ भारतीय कंपनी हैं, इसीलिए इसका मुख्यालय Navi Mumbai, Maharashtra, India में स्थापित हैं. इसके अलावा जिओ का पैरेंट कंपनी Jio Platforms हैं और वही इसका सहायक कंपनी LYF हैं, जो मुख्य रूप से मोबाइल के लिए हैं. LYF कंपनी जिओ के बाद आया था. शुरुआत में ही जिओ ने 4G सिम लॉन्च किया था, लेकिन ग्राहकों के पास 4G स्मार्टफोन उपलब्ध नही था.

जिओ किस देश की कंपनी हैं

इस कमी को पूरा करने के लिए जिओ ने LYF नाम से एक मोबाइल मार्केट में लाया, जो एक 4G स्मार्टफोन था. ताकि लोग जिओ 4G सिम को LYF मोबाइल में इस्तेमाल कर सके. शायद इसी वजह से जिओ बहोत कम समय में सबसे सफल टेलीकॉम कंपनी बनकर उभरी हैं. वही एयरटेल और आईडिया जैसी बड़ी कंपनियों को यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी साल लग गए थे. लेकिन जिओ ने वही सफलता कुछ साल में ही हासिल कर लिया हैं. अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में जिओ कंपनी का ही बोलबाला ही हैं.

रिलायंस जियो का मालिक कौन हैं

रिलायंस जियो का मालिक मुकेश अंबानी हैं. लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज का फाउंडर Dhirubhai Ambani हैं, जो मुकेश अंबानी के पिता हैं. धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी का स्थापना 8 मई 1973 को किया था. 2021 के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का रेवेनुए 63 बिलियन डॉलर हैं और वही कर्मचारियों की संख्या 236,560 हैं.

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में 49.46% मुकेश अंबानी का शेयर हैं और 50.54% शेयर पब्लिक का हैं. अगर आपने रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर खरीदा हुआ हैं, तो आपको आने वाले समय में काफी फायदा होने वाला हैं. क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज से रिलेटेड जितने भी सहायक कंपनियां हैं, सभी का सर्विस वर्ल्डवाइड फैला हुआ हैं.

जिओ का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जिओ कौन से देश की कंपनी है?

जिओ भारत देश की कंपनी हैं.

जिओ किसका कंपनी है?

जिओ मुकेश अंबानी का कंपनी हैं.

जिओ टावर का मालिक कौन है?

जिओ टावर का मालिक मुकेश अंबानी हैं.

जिओ नेटवर्क का मालिक कौन है?

जिओ नेटवर्क का मुकेश अंबानी हैं.

जिओ कंपनी की स्थापना कब हुई?

जिओ कंपनी की स्थापना 15 फरवरी 2007 को हुई.

अंबानी की कौन कौन सी कंपनियां हैं?

अंबानी की Jio Platforms, Reliance Retail, Reliance Petroleum, Jio Payments Bank, Network18 Group, Mumbai Indians, Alok Industries और Reliance Foundation कंपनियां हैं.

Jio का फुल फॉर्म क्या है?

Jio का फुल फॉर्म Joint Implementation Opportunities हैं.

Conclusion

आर्टिकल पढ़ने करने के बाद आप जान गए होंगे “जिओ का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं”. जिओ आने के बाद यह संभव हो पाया हैं की अब कोई भी व्यक्ति इंटरनेट का आनंद ले सकता हैं. आपको बता दे जिओ सिम आने से देश में इंटरनेट की संख्या अधिक मात्रा में बढ़ी हैं. वही इससे पहले इंटरनेट रिचार्ज करने से लोग डरते थे, लेकिन अब बेझिझक जिओ, एयरटेल और वी में रिचार्ज करते हैं.

क्योंकि जिओ के सस्ते प्लान की वजह से एयरटेल ने और भी अपने प्लान्स सस्ते कर दिए हैं. अब जिओ का नाम दुनिया के सबसे ज्यादा इंटरनेट यूजर वाले देशों में आता हैं. तो मैं उम्मीद करता हूँ, जिओ कंपनी का मालिक कौन हैं और इससे संबंधित जानकारी आपको पसंद आया होगा. अगर हां, तो इस आर्टिकल को शेयर अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर करे. जिओ कंपनी से रिलेटेड आपका कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट में बता सकते हैं.

Leave a Comment