नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Jio किस देश की कंपनी हैं. इंटरनेट जगत में एक समय ऐसा था 1 जीबी 3G इंटरनेट के लिए लोगो को 200 से 300 रुपये खर्च करने पड़ते थे. उस समय एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया जैसे कंपनी का दबदबा था. थोड़ा बहोत सस्ता इंटरनेट एयरसेल और रिलायंस कंपनी की तरफ से ही मिलता था. लेकिन जियो के भारतीय बाजार में प्रवेश करने के बाद इंटरनेट जगत का माहौल ही बदल गया. जहाँ दूसरे कंपनी 1 जीबी 3G पैक के लिए 200 से 300 रुपये चार्ज करती थी.
वही जिओ बेहद कम कीमत में इंटरनेट देना शुरू किया. जिओ ने 2 से 3 बार 303 रुपये में 3 महीने के लिए 4G प्लान भी दिया हैं. आप सोच सकते हैं जिओ दूसरे कंपनी से कितना ज्यादा सस्ता हैं. शुरुआती दौर में जिओ ने 2 बार ग्राहक को 3 महीने के लिए 4जी इंटरनेट बिल्कुल फ्री में प्रदान किया हैं. यह कारनामा केवल जिओ के प्रवेश होने से संभव हुआ हैं. जिओ की वजह से ही दूसरी कंपनी ने भी सस्ता इंटरनेट प्रदान करना शुरू कर दिया हैं. तो आईये जानते हैं, Jio किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.
Jio किस देश की कंपनी हैं?
जिओ भारत देश की कंपनी कंपनी हैं और इसका शुरुआत भारत देश से ही हुआ था. जिओ 2016 में लॉन्च में हुआ था. उस समय 3G का जमाना था, लेकिन जिओ ने लोगो को 4G सिम फ्री में प्रदान करना शुरू किया. जगह-जगह पर जिओ ने ग्राहक को सिम बांटने के लिए शोरूम खुलवाये. जिओ सिम ग्राहक को बिल्कुल मुफ्त में 4G के डेटा के साथ दिया जा रहा था. 4G के साथ लोगो को फ्री कॉलिंग की सुबिधा भी दिया जा रहा था. केवल यही तक जिओ सिम सीमित नही था, इसमें डेटा और कॉलिंग दोनों अनलिमिटेड थे. आप जिओ में अनलिमिटेड सर्विस का लाभ उठा सकते थे. जिओ ने ग्राहक को 6 महीने के लिए अपना सर्विस फ्री में प्रदान किया था.
Jio का मालिक कौन हैं?
मुवैसे तो अधिकांश लोग जानते ही होंगे जिओ कंपनी का मालिक कौन हैं. जिनको नही पता मैं आपको बता दूं, जिओ का मालिक मुकेश अंबानी हैं. इनके द्वरा ही आपको जिओ का सर्विस फ्री में मिला हैं. जिओ का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में स्तिथ हैं. इसके अलावा जिओ कंपनी का मुख्य व्यक्ति संदीप दास हैं जो मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था और इन्होंने ने अपनी पढ़ाई हिल ग्रेंज हाई स्कूल से की हैं. इनके पिता का नाम धीरूभाई अंबानी, भाई का नाम अनिल अंबानी, भाभी का नाम टीना अंबानी और वाइफ का नाम नीता अंबानी हैं. मुकेश अंबानी एक भारतीय अरबपति बिजनेसमैन हैं और इनका राष्ट्रीयता इंडियन हैं. 22 अप्रैल 2021 के हिसाब से मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर आदमी हैं.
Jio के द्वरा लॉन्च किया गया Jio Apps
- JioPages – यह एक वेब ब्राउज़र हैं. इसमें आप क्रोम ब्राउज़र की तरह ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- JioChat – यह एक इंस्टेंट मेस्सगिंग ऐप्प हैं. फेसबुक मेस्सगिंग की तरह इसमें चैटिंग कर सकते हैं.
- JioCinema – अगर आप मूवीज के शौकीन हैं, तो उसके लिए जिओ सिनेमा का इस्तेमाल करे. इसमें फ्री HD मूवीज देख सकते हैं.
- JioCloud – यह उन लोगो के लिए बेस्ट हैं, जिनको स्टोरेज की समस्या रहती हैं. जिओ क्लाउड में आप अपने फोटोज, वीडियोस, फाइल्स और डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर उसे रिस्टोर भी कर सकते हैं.
- JioHealth – यह एक हेल्थ सर्विस ऐप्प हैं. इसमें आप अपने हेल्थ से जुड़ी इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं.
- JioNews – यह एक न्यूज ऐप्प हैं. इसमें आप सभी प्रकार का न्यूज़ को पढ़ सकते हैं.
- JioMeet – यह एक वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्प हैं. इसमें आप एक साथ 100 लोगो के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं.
- JioMoney – यह एक ऑनलाइन वॉलेट पेमेंट ऐप्प हैं. जिओ मनी Paytm की तरह काम करता हैं. आप इसमें पैसे रखकर ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
- JioSaavn – यह एक म्यूजिक ऐप्प हैं. इस ऐप्प के द्वरा आप हिंदी और इंग्लिश भाषा में गाना को सुन सकते हैं. इसके अलावा जिओ यूज़र्स अपने सिम में जिओ सावन की मदद से कॉलर को भी सेट कर सकते हैं.
- JioSecurity – यह एक सिक्योरिटी ऐप्प हैं. इस ऐप्प से आप अपना मोबाइल की वायरस को हटा सकते हैं और अपनी प्राइवेसी बचा सकते हैं.
- JioTV – इस ऐप्प में आप अपने चैनल को देख सकते हैं. इसमें कई प्रकार के चैनल उपलब्ध हैं. किसी भी चैनल को ओपन करके टीवी की तरह देख सकते हैं.
- JioVoice – यह ऐप्प उन लोगो के लिए हैं, जिनके फ़ोन में 4G VoLET सपोर्ट नही करता हैं. इस ऐप्प से आप 4G VoLET कॉल कर सकते हैं. शुरुआती दौर में जिओ वौइस् का खूब इस्तेमाल किया गया था.
- MyJio – यह ऐप्प जिओ का मैंन ऐप्प हैं. इसमें आप अपने डिटेल को मैनेज को सकते हैं. जैसे :- रिचार्ज कब खत्म होगा, प्लान, डिटेल और इत्यादि.
Jio किस देश की कंपनी हैं से संबंधित सवाल
जिओ कहाँ की कंपनी हैं?
जिओ भारत देश की कंपनी हैं.
जिओ की कंपनी का मालिक कौन हैं?
जिओ की कंपनी का मालिक मुकेश अंबानी हैं.
क्या अंबानी जियो के मालिक हैं?
जी हाँ, अंबानी जिओ के मालिक हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Jio किस देश की कंपनी हैं और Jio का मालिक कौन हैं. मैं आशा करता हूँ, आप जिस मकसद के लिए यहाँ आये थे आपको प्राप्त हो गया होगा. सबसे ज्यादा सिम भारत में जिओ का ही इस्तेमाल होता हैं. शायद आपके पास भी जिओ सिम का होगा. इसीलिए आप जानने के लिए इक्छुक थे Jio कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. जिओ से संबंधित जानकारी आपको पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे. अभी भी आपके मन में जिओ से संबंधित कोई प्रश्न उठ रहे हैं, तो आप कमेंट करके बेझिझक पूछ सकते हैं.
Thank You.