आज के आर्टिकल में आप जानेंगे कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं. अगर आप टीवी सीरियल देखते हैं, तो आपने कपिल शर्मा शो का नाम अवश्य सुना होगा या इस शो का छोटा-सा क्लिप यूट्यूब पर अवश्य देखा होगा. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जो कपिल शर्मा शो नही देखता होगा. बच्चे से लेकर बूढ़े तक कपिल शर्मा शो देखते हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं, कॉमेडी के मामले में कपिल शर्मा शो लोगों के बीच कितना लोकप्रिय हैं.
इसलिए इस शो की डिमांड आज तक खत्म नही हुई हैं. द कपिल शर्मा शो अपने कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं और इसे कपिल शर्मा द्वरा होस्ट किया जाता हैं. वही The Kapil Sharma Show का शॉर्ट नाम TKSS हैं. अक्सर लोग अपने मूड को फ्रेश करने के लिए कपिल शर्मा शो देखते हैं, लेकिन कभी आपने सोचा हैं, कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं. नही, ना इसीलिए मैं आपके लिए कपिल शर्मा शो की जानकारी हिंदी में लेकर आया हूँ. तो आईये पता लगाते हैं, कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं 2023 में.
कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं
कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही हैं. लेकिन खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा शो का डायरेक्टर भारत कुकरेती हैं यानी आप इनको कपिल शर्मा शो का मालिक मान सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कपिल शर्मा एक शो के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं और यह शो एक वीक में 2 बार होता हैं. यानी 1 वीक में कपिल शर्मा 1 करोड़ रुपये कमाते हैं.
कपिल शर्मा शो शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे आता हैं, जिसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसके अलावा कपिल शर्मा शो के क्रिएटिव डायरेक्टर Pankaj Sudheer Mishra हैं. वही इस शो के प्रोड्यूसर्स Kapil Sharma, Salman Khan, Gurjot Singh, Akshit Lahoria और Deepak Dhar हैं. सभी शो कपिल शर्मा द्वरा बनाया जाता हैं और अभी तक 374 एपिसोड बना चुके हैं और वही 3 सीजन रिलीस कर चुके हैं.
कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल
कपिल शर्मा शो किस चैनल पर आता है?
कपिल शर्मा शो सोनी लिव चैनल पर आता हैं.
कपिल शर्मा शो की फीस कितनी है?
लेटेस्ट खबरों की माने, तो कपिल शर्मा एक एपिसोड के 50 लाख रुपये फीस लेते हैं.
कपिल शर्मा शो कब शुरू हुआ?
कपिल शर्मा शो 23 अप्रैल 2016 को शुरू हुआ था.
कपिल शर्मा शो कितने बजे आता है?
कपिल शर्मा शो 9:30 PM बजे आता हैं.
कपिल शर्मा शो का प्रोड्यूसर कौन है?
कपिल शर्मा शो का प्रोड्यूसर Kapil Sharma, Salman Khan, Gurjot Singh, Akshit Lahoria और Deepak Dhar हैं.
कपिल शर्मा शो का डायरेक्टर कौन है?
कपिल शर्मा शो का डायरेक्टर Bharat Kukreti हैं.
क्या सलमान खुद कपिल शर्मा दिखाते हैं?
जी नही, यह शो कपिल शर्मा द्वरा दिखाया जाता हैं.
Conclusion
आज के आर्टिकल में आपको कपिल शर्मा शो का मालिक कौन हैं इसके बारे में बताया गया हैं. मैं आशा करता हूँ, कपिल शर्मा शो की जानकारी हिंदी में आपको पसंद आई होगी. अगर आपको द कपिल शर्मा शो के बारे में किसी तरह का सवाल पूछना हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. इसके अलावा कमेंट में यह अवश्य बताये, क्या आप कपिल शर्मा शो देखते हैं. वही दोस्तो के साथ आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूले.