नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे कीपैड मोबाइल से रिचार्ज कैसे करे. एक स्क्रीन टच मोबाइल में रिचार्ज करना बेहद आसान होता हैं, लेकिन जब एक कीपैड मोबाइल की बात आती हैं. तो वहां कई तरह की कठिनाई उत्तपन हो जाती हैं. फिर ऐसे में किसी के लिए भी कीपैड मोबाइल से रिचार्ज पाना मुश्किल हो जाता हैं और वो सोच में पड़ जाते हैं. कही ऐसा तो नही कीपैड मोबाइल में रिचार्ज नही कर सकते. अगर आपके मन में भी कीपैड मोबाइल रिचार्ज को लेकर समस्या आ रही हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए ही हैं. क्योंकि आज के पोस्ट में, मैं आपको एक कीपैड मोबाइल से रिचार्ज करना सिखाऊंगा. वही इसके अलावा यह भी बताऊंगा, किस – किस कीपैड मोबाइल में रिचार्ज नही कर सकते हैं. चाहो वो एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, BSNL और VI ही क्यों न हो. तो आईये जानते हैं, कीपैड मोबाइल में रिचार्ज कैसे करते हैं.
कीपैड मोबाइल से रिचार्ज कैसे करे
अगर आपके पास जिओ मोबाइल छोड़कर कोई सा भी कीपैड मोबाइल हैं, तो आप उसमें रेचार्जनाही कर सकते हैं. क्योंकि ऐसे कीपैड में ऐसा फीचर और हार्डवेयर मौजूद नही होता हैं, जिससे आप एक कीपैड मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं. वही स्क्रीन टच डिवाइस कीपैड मोबाइल की तुलना में बड़ी होती हैं और उसमें ऐसे फीचर्स, हार्डवेयर मौजूद होते हैं, जिंसके द्वरा बड़ी ही आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. जिओ फ़ोन के अलावा आप किसी अन्य कीपैड मोबाइल में रिचार्ज नही कर पाएंगे. भले ही फ्यूचर में कोई ऐसा तरीका उपलब्ध हो जाये, की कीपैड मोबाइल के द्वरा रिचार्ज कर सकते हैं. फिलहाल के लिए आप जिओ फ़ोन के अलावा किसी अन्य कीपैड फ़ोन में मोबाइल रिचार्ज नही कर सकते हैं.
जिओ कीपैड फ़ोन से रिचार्ज कैसे करे
अभी तक आपने जाना जिओ फ़ोन के अलावा किसी अन्य कीपैड मोबाइल में रिचार्ज नही कर सकते हैं. लेकिन जिओ कीपैड फ़ोन में रिचार्ज कर सकते हैं, वो भी ऑनलाइन के माध्यम से. अगर आपके पास जिओ कीपैड फ़ोन हैं, तो आप PayTm और My Jio ऐप्प के द्वरा सक्सेसफुल्ली ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन इसमें भी एक बाधा हैं. जिओ कीपैड फ़ोन में केवल जिओ सिम कार्ड का ही रिचार्ज कर सकते हैं. वही आप एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और BSNL का रिचार्ज नही कर सकते हैं. जिओ कीपैड फ़ोन केवल जिओ सिम कार्ड यूज़र्स के लिए हैं. जिनके पास एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और BSNL का सिम हैं, वो यूज़र्स कीपैड मोबाइल से ऑनलाइन रिचार्ज नही कर सकते हैं. वही जिओ यूज़र्स जिओ कीपैड फ़ोन में आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. जिओ कीपैड मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए आपको PayTm की वेबसाइट और My Jio का इस्तेमाल करना होगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा कीपैड मोबाइल से रिचार्ज कैसे करे एयरटेल, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, BSNL और VI सिम में. मैं आशा करता हूँ, आप समझ गए होंगे, केवल जिओ यूज़र्स ही जिओ मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल, VI और BSNL जैसे सिम के लिए आपको एक स्मार्टफोन की आवश्यकता होगी. भले ही वो सस्ता क्यों न हो, लेकिन रिचार्ज के लिए उपयोगी हैं. कीपैड मोबाइल रिचार्ज से संबंधित प्रश्न पूछने के लिए नीचे कमेंट करे. आपको आज का पोस्ट कैसा लगा, इसके बारे में अवश्य बताये. वही पोस्ट पसंद आने पर दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे.
Thank You.