कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं | KKR Owner Name In Hindi

आज के आर्टिकल में आपको पता चलेगा, कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2023 में. कोलकाता नाईट राइडर्स अपने बोलिंग के लिए जानी जाती हैं, क्योंकि इस टीम में महान बॉलर Sunil Narine हैं और हर साल कोलकाता इन्हें रेटेनेड भी कर लेती हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं, KKR का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. आप में से ज्यादातर लोग यही कहेंगे, KKR टीम का मालिक शाहरुख खान हैं.

हाँ, यह बात सच भी हैं और नही भी. क्योंकि इस टीम के एक मालिक नही हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक कौन-कौन हैं, वो आपको नीचे पता चल जायेगा. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम सभी आईपीएल टीमों से अच्छा हैं. शायद यही कारण हैं, की कोलकाता नाईट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया हैं. तो आईये विस्तार से पता लगाते हैं, KKR टीम का मालिक कौन हैं और 2023 में इसका कप्तान कौन हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक Red Chillies Entertainment और Mehta Group हैं. Red Chillies Entertainment का शेयर KKR टीम में 55℅ हैं Mehta Group का शेयर 45℅ हैं. अगर किसी एक को KKR का मालिक निकाला जाए, तो शेयर के अनुसार KKR का मालिक Red Chillies Entertainment होगा. इसके अलावा Red Chillies Entertainment के मालिक Shah Rukh Khan और इनकी पत्नी Gauri Khan हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं

साथ ही ये दोनों व्यक्ति इस कंपनी के फाउंडर भी हैं और इन्होंने इसका स्थापना 2003 में कई थी. इसके अलावा Shah Rukh Khan, Gauri Khan, Venky Mysore, Pradeep Nimani और Gaurav Verma इस कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. वही Mehta Group के मुख्य व्यक्ति Jay Mehta हैं. इसके अलावा मेहता ग्रुप का स्थापना 1998 में हुआ था और इसका मुख्यालय Gandhinagar, India में स्थित हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स किसकी टीम हैं

KKR की टीम शाहरुख खान, गौरी खान और मेहता ग्रुप की हैं. इन्होंने मिलकर KKR टीम को खरीदा हैं और इसमें सबसे ज्यादा पैसा Red Chillies Entertainment कंपनी ने इन्वेस्ट किया हैं. यानी शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने कंपनी के द्वरा KKR टीम पर अधिक पैसा लगाया हैं. KKR टीम का स्थापना 24 जनवरी 2008 को हुआ था. इसके अलावा KKR टीम का जर्सी का रंग बैंगनी और सुनहरा हैं. वही इसका इस टीम का होम ग्राउंड Eden Gardens हैं, जिसमें 68,000 लोग आ सकते हैं. KKR 2012 और 2014 में 2 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी हैं. इसलिए शायद KKR फैंस लाखों ने हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन हैं

2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान Nitish Rana हैं और इनको KKR का कप्तानी साल 2023 में मिला हैं. Nitish Rana इंडिया के लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज़ हैं. वही KKR टीम का कोच Brendon McCullum हैं, जो न्यूलैंड के बल्लेबाज हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन है?

कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक Red Chillies Entertainment और Mehta Group हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स किसकी टीम है?

कोलकाता नाइट राइडर्स शाहरुख खान, गौरी खान और Jay Mehta की टीम हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान कौन है?

कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान Nitish Rana है .

कोलकाता नाइट राइडर्स का कोच कौन है

कोलकाता नाइट राइडर्स का कोच Brendon McCullum हैं.

केकेआर का मतलब क्या है?

केकेआर का मतलब कुछ नही होता हैं. केकेआर केकल एक शार्ट नाम हैं और इसका फुल नाम कोलकाता नाइट राइडर्स हैं.

KKR का फुल फॉर्म क्या है?

KKR का फुल फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे, कोलकाता नाइट राइडर्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. मैं आशा करता हूँ, आपको आर्टिकल की जनकरी पसंद आई होगी. अब देखना ये होगा, Shreyas Iyer अपनी कप्तानी में KKR टीम को कहां तक पंहुचा सकती हैं. आपको क्या लगता हैं, कमेंट में जरूर बताये.

Leave a Comment