लड़की से बात करने वाला ऐप्स | ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे लड़की से बात करने वाला ऐप्स के बारे में. क्या आपको ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स चाहिए. अगर हाँ, तो आज मैं आपको टॉप 10 लड़की से बात करने वाला ऐप्स प्रदान करूँगा, जिसके मदद से आप ऑनलाइन किसी भी लड़की से वीडियो कॉल और चैटिंग कर सकते हैं. ना जाने इंटरनेट पर आपको ऐसे कितने ऐप्स मिल जाएंगे हैं, जो दावा करती हैं, यह लड़की से बात करने वाला ऐप्स हैं

लेकिन वो ऐप्प ज्यादातर फेक ही होते हैं. इसीलिए मैं आपके लिए कुछ ऐसे ऐप्स ढूंढकर लाया हूँ, जो 100% लड़की से बात करने वाला ऐप्प हैं. अगर आप भी ऑनलाइन लड़कियों से बात करने में रुचि रखते हैं, तो यानिक मानिए “लड़की से बात करने वाला ऐप्स” आपके बहोत काम आयेगा. तो आईये जानते हैं, वह कौन – कौन से ऐप्स हैं, जिसके द्वरा ऑनलाइन लड़कियों से वीडियो कॉल कर सकते हैं.

लड़की से बात करने वाला ऐप्स

वैसे तो लड़की से बात करने वाला कई ऐप्स मौजूद हैं, लेकिन मैं आपको उन्ही ऐप्स के बारे में बताऊंगा, जो 100% काम करती हैं. हालांकि मैं आपको कुछ पेड ऐप्प के बारे में बताऊंगा और कुछ फ्री लड़की से बात करने वाला ऐप्प के बारे में बताऊंगा. फ्री और पेड ऐप्प के द्वरा न सिर्फ आप ऑनलाइन लड़कियों से वीडियो कॉल कर सकते हैं, बल्कि लड़की से बात करने का नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए लड़की को इम्प्रेस करना होगा. इसके अलावा मैं आपको जो भी ऐप्स बताऊंगा, वो सभी ऐप्प “प्ले स्टोर” और “ऐप्प स्टोर” पर मिल जायेगा.

लड़की से बात करने वाला ऐप्स के अलावा एक वेबसाइट के बारे में बताऊंगा, जो 100% फ्री वेबसाइट हैं. इसके साथ ही ऐप्स में विदेशी लड़कियां भी मिल जायेगी. अगर आप विदेशी लड़कियों से ऑनलाइन वीडियो कॉल बात करते हैं, तो उसके लिए आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिए. जभी आप विदेशी लड़कियों से बात कर पायेंगे. क्योंकि ऐप्स में रैंडम लड़कियां मैच होती हैं, जिसके कारण आपको अन्य देश की लड़कियां वीडियो कॉल में देखने को मिलती हैं. इसलिए आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिए. विदेशी लड़कियों के साथ – साथ लोकल लैंग्वेज की लड़कियां भी वीडियो कॉल में मिल जायेगी. 

टॉप 10 ऑनलाइन लड़की से बात करने वाला ऐप्स डाउनलोड

S.No.लड़की से बात करने वाला ऐप्स नेम्स
1Live Talk App
2Yalla App
3Chamet App
4AW App
5Azar App
6Tango App
7Ablo App
8Wink App
9Falla App
10Omegle

लड़की से बात करने वाला Live Talk App

लड़की से बात करने वाला Live Talk App

आपने अक्सर देखा होगा पेड ऐप्प में डायमंड या कोइन्स खरीदने के लिए कहा जाता हैं. लेकिन इस ऐप्प में ऐसा कुछ नही हैं. यहां आप लड़कियों से टोटली फ्री में बात कर सकते हैं. इसके लिए आपको Live Talk App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और इसका प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.8 की हैं. वही प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से भी अधिक ऐप्प डाउनलोड हो चुका हैं. इसके अलावा इस ऐप्प को 12+ उम्र वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐप्प का साइज केवल 12 MB हैं. 

लड़की से बात करने वाला Yalla App

लड़की से बात करने वाला Yalla App

ज्यादातर लोगों को वीडियो कॉल करने पसंद होता हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जिनको वौइस् बात करना पसंद होता हैं और Yalla App इसी के लिए लोकप्रिय हैं. हालांकि इस ऐप्प में वीडियो कॉल नही कर सकते हैं, लेकिन यहां वौइस् टॉकिंग अवश्य कर सकते हैं. इस ऐप्प को लोग कम्युनिटी की तरह इस्तेमाल करते हैं और यहां सभी लोग ग्रुप बनाकर लाइव वौइस् बात करते हैं. इसके लिए एक वौइस् चैटरूम की आवश्यकता होती हैं, जो आप खुद बना सकते हैं और लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं. 

लड़की से बात करने वाला Chamet App

लड़की से बात करने वाला Chamet App

प्ले स्टोर पर इस ऐप्प की रेटिंग 4.1 की हैं और 71K+ Reviews हैं. इसीलिए लोग Chamet App को खूब पसंद करते हैं, लेकिन यह ऐप्प फ्री नही हैं. यहां फ्री के रूप में ऑनलाइन लड़कियों से बात करने के लिए 2 मिनट मिलता हैं, जो ट्रायल होता हैं. लेकिन आप ट्रिक की मदद से बार – बार लड़कियों से ऑनलाइन बात कर सकते हैं. इसके लिए आपको बार – बार नया एकाउंट बनाना होगा,  तभी आप 2 मिनट से अधिक बात कर सकते हैं. नही, तो आपको डायमंड खरीदना होगा और डायमंड के लिए पैसे इन्वेस्ट करने पड़ेगा. 

लड़की से बात करने वाला AW App

लड़की से बात करने वाला AW App

अगर आप लड़की से बात करने के लिए ऐप्प में पैसा इन्वेस्ट नही चाहते हैं, तो आपके लिए AW App बेस्ट हैं. क्योंकि यह 100% फ्री हैं. हालांकि यहां आपको थोड़े बहोत ऐड देखने को मिल सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन बात फ्री में हो जायेगा. इस ऐप्प की रेटिंग प्ले स्टोर पर 3.7 की हैं और 5 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड हैं. इसके अलावा इस ऐप्प को 12+ वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐप्प का साइज केवल 14 MB हैं.

लड़की से बात करने वाला Azar App

लड़की से बात करने वाला Azar App

अगर आपको अपने अनुसार किसी लड़की से ऑनलाइन बात करना हैं, तो Azar App अच्छा हैं. इस ऐप्प में फ़िल्टर लगाने के कई विकल्प मौजूद हैं, जहां आप अपने मुताबिक फ़िल्टर लगा सकते हैं. यहां वीडियो कॉल के अलावा ऑनलाइन चैटिंग भी कर सकते हैं. यह ऐप्प प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड मौजूद हैं और 3.9 की रेटिंग हैं. वही इस ऐप्प को 18+ वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं और ऐप्प को 1+ मिलियन Reviews मिले हैं.  

लड़की से बात करने वाला Omegle Website

लड़की से बात करने वाला Omegle Website

अब तक आपने जो भी ऐप्प देखे हैं, उन सभी से ज्यादा लोकप्रिय Omegle हैं. यह कोई ऐप्प नही हैं, ये एक वेबसाइट हैं और 100% फ्री हैं. इसका इस्तेमाल करना बहोत सरल हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आते ही यहां दो ऑप्शन मिलते हैं “Start a chat” और “Video”. अगर आप चैट करना चाहते हैं, तो फर्स्ट ऑप्शन को चुने. वही वीडियो कॉलिंग करने के लिए सेकंड ऑप्शन को चुने. इसके अलावा यहां किसी प्रकार का एकाउंट बनाने की आवश्यकता नही हैं. इसलिए यूटूबर एंटरटेनमेंट करने के लिए इस वेबसाइट का बेहद इस्तेमाल करते हैं. 

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा टॉप 5 लड़की से बात करने वाला ऐप्स के बारे में. मैं आशा करता हूँ, आपको ऑनलाइन लड़कियों से बात करने वाला ऐप्स बेहद पसंद आया होगा और अब आप काफी एन्जॉय भी कर रहे होंगे. अगर आपको सभी ऐप्स में किसी एक को चुनना हैं, तो Omegle वेबसाइट को ही चुने. क्योंकि यह बहोत आसान और सिंपल हैं. इसका इस्तेमाल हर कोई व्यक्ति कर सकता हैं. वही इसका यूजर इंटरफ़ेस भी बिल्कुल सिंपल हैं. अगर आपको लड़की से बात करने वाला ऐप्स पसंद आया, तो पोस्ट को सभी के साथ अवश्य शेयर करे. इसके अलावा पोस्ट से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. मैं उस सवाल का जवाब अवश्य दूंगा. 

Thank You.

Leave a Comment