नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे लड़कियों का नंबर के बारे में. लड़के ना जाने लड़कियों का नंबर प्राप्त करने के लिए कितने तरीके अपनाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लड़की का नंबर नही मिल पाता हैं. दरअसल इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका मुख्य कारण लड़कियों के नंबर ढूंढने के लिए लड़के हमेशा गलत तरीके अपनाते हैं. शायद इसी की वजह से लड़को को लड़की का नंबर नही मिल पाता हैं. लड़कियों के नंबर लेने के लिए हमेशा सही तरीके को अपनाना चाहिए और इस बात से अधिकतर लड़के अनजान रहते हैं.
इसीलिए लड़के “लड़की का नंबर” लेने के लिए गूगल से उम्मीद रखते हैं. सभी लड़के को यही हैं, की गूगल पर लड़कियों के नंबर लिखकर सर्च करेंगे, तो हमे वाकई में लड़की का नंबर लिस्ट मिल जायेगा. लेकिन मेरा यकीन मानिए, जो भी वेबसाइट आपको लड़कियों का नंबर देते हैं, वो सभी लड़की का नंबर फेक होता हैं. इसीलिएमैंआपकोसमझाने के लिए उदाहरण के तौर पर कुछ फेक लड़कियों के नंबर प्रदान करूँगा.ताकिआपको अच्छे से समझ में आये, की गूगल पर लड़की का नंबर नही मिलेगा. इसके अलावा मैं आपको सही तरीके से बताऊंगा लड़कियों का नंबर कैसे मिलेगा? तो आईये जानते हैं, क्या वाकई में गूगल पर लड़की का नंबर मिलेगा?
NOTE :- दोस्तो यहां पर मैंने आपको समझाने के लिए फेक लड़कियों का नंबर प्रदान किया हैं, ताकि आप फर्जी वेबसाइट से बच सके. ऐसे कई वेबसाइट हैं, जिसने लड़की का नंबर दिया हैं, लेकिन इस बात का कोई गारंटी नही हैं, की ये फेक नंबर हैं या रियल. इसीलिए मैंने आपको अच्छे तरीके से समझाने के लिए यह उदाहरण दिया हैं. यहां पर जो नंबर मिलेंगे, वो सभी फेक हैं. इसलिए आप किसी नंबर पर कॉल नही करे और ऐसे लड़कियों के नंबर से बचकर रहे.
वाट्सऐप पर लड़कियों का नंबर चाहिए
अगर आप डायरेक्ट गूगल पर सर्च करेंगे, “मुझे वाट्सऐप पर लड़कियों का नंबर चाहिए” तो ऐसे नही मिलेगा. भले ही रिजल्ट में लड़कियों का नंबर मिल जाये, परंतु जैसाकि मैंने आपको बताया हैं सभी नंबर फेक होते हैं. वाट्सऐप पर लड़कियों का नंबर लेने के लिए एक मात्र उपाय यह हैं, की आप लड़कियों से बात करे. जैसे ही आप लड़कियों से बात करने लगते जाते हैं, आपका कॉंफिडेंट बढ़ने लगे जाता हैं. फिर उसके बाद आप बड़े आसनी से लड़कियों का वाट्सऐप नंबर मांग पायेंगे. हालांकि कुछ स्थिति में नंबर नही मिलेगा, लेकिन गूगल पर सर्च करने से बेहतर हैं, की आप कोशिश करते रहे.
लड़कियों का नंबर कैसे मिलेगा
देखिए दोस्तो, अगर आपको वाकई में किसी लड़की का नंबर चाहिए, तो आपको लड़की से बात करने होगा और लड़की को इम्प्रेस करना होगा. उसके बाद ही आपको लड़कियों का नंबर मिल सकता हैं और यही एक मात्र सही तरीका हैं. आप यह बात भूल जाईये की, गूगल पर लड़की का नंबर मिलेगा. जरा आप खुद सोचकर देखिए क्यों कोई लड़की अपना मोबाइल नंबर गूगल पर शेयर करना चाहेगी. इसलिए आपको लड़की का नंबर लेने के लिए सही तरीको का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप हैंडसम, इंटेललिंग, स्मार्ट, गुड लुकिंग या सेंसिबल पर्सन हैं, तो लड़की खुद ही लड़की आपको अपना नंबर दे देगी.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा की, किस तरह से फर्जी वेबसाइट लड़कियों का नंबर देते हैं और ऐसे नंबर से कैसे बचना चाहिए. मैं आशा करता हूँ, आपको आज का पोस्ट बेहद पसंद आया होगा और कुछ नया जानने को मिला होगा. क्योंकि आज का पोस्ट आपको कई तरह की मुसीबतों से बचा सकता हैं. अगर आपको आज की जानकारी अच्छी लगी, तो यह पोस्ट उन दोस्तो के साथ अवश्य शेयर करे, जिनको लड़कियों का नंबर चाहिए. इसके अलावा आप पोस्ट से संबंधित प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं. मैं उत्तर अवश्य दूंगा.