आज मैं आपको लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं, इसके बारे में बताऊंगा. जैसाकि आप जानते हैं, इस सीजन आईपीएल में टोटल 10 टीम खेल रही हैं, जिसमें एक लखनऊ सुपर जायंट्स हैं और इस टीम को लोगों के द्वरा खूब पसंद भी किया जा रहा हैं. क्योंकि इस टीम में कमाल लाजवाब KL Rahul हैं और इस टीम का जर्सी कलर भी अच्छा हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.
साल 2022 में यह टीम आई थी, जिसके चलते हो सकता हैं आपको इस नई टीम के ओनर का नाम और कप्तान का नाम नही पता हो. अगर आपको जानना हैं, LSG का मालिक और कप्तान कौन हैं 2023 में, तो आप आर्टिकल को ध्यान से पढ़े. क्योंकि आज मैं आपको इस नई टीम का जानकारी डिटेल में देने वाला हूँ, जिसके बाद आप जान जाएंगे LSG का ओनर कौन हैं. तो आईये पता लगाते हैं, Lucknow Super gints टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं.
- सनराइजर्स हैदराबाद का मालिक कौन हैं
- गुजरात टाइटन्स का मालिक कौन हैं
- दिल्ली कैपिटल्स का मालिक कौन हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक RPSG Group हैं और इसका स्थापना 13 जुलाई 2011 को हुआ था. वही इसका मुख्यालय Kolkata, West Bengal, India में स्थापित हैं. RPSG Group के फाउंडर Sanjiv Goenka हैं और यही LSG टीम के ओनर हैं. RPSG Group का मुख्य व्यक्ति और चेयरमैन Sanjiv Goenka हैं. इसके अलावा इस ग्रुप का सर्विस India और Bangladesh में फैला हुआ हैं.
RPSG Group का प्रोडक्ट Electric utility, Retailing, IT Services, Media, Sports और Education से संबंधित प्रोडक्ट बनाती हैं. 2020 के अनुसार RPSG Group का रेवेनुए 3.5 बिलियन डॉलर था और वही 2020 के अनुसार के कर्मचारियों की संख्या 44,500 था. इसके अलावा इस ग्रुप के पास 12 प्रकार की सहायक कंपनीया हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स किसकी टीम हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम Sanjiv Goenka की हैं और ये RPSG Group के फाउंडर हैं. इन्होंने LSG टीम को खरीदा हैं और इसका स्थापना 25 अक्टूबर 2021 को हुआ था. LSG टीम का होम ग्राउंड BRSABV Ekana Cricket Stadium हैं और इसकी कैपेसिटी 50,000 लोगों की हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान कौन हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान KL Rahul हैं और ये एक भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा LSG का कोच Andy Flower हैं और फील्डिंग कोच Richard Halsall हैं. इस नई टीम के शुरुआत KL राहुल के Captaincy में हुआ हैं. देखना ये होगा, की KL राहुल LSG टीम कहाँ तक लेकर जाते हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन है?
लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक RPSG Group हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स किसकी टीम है?
लखनऊ सुपर जायंट्स Sanjiv Goenka की टीम हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान कौन हैं?
लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान KL Rahul हैं.
LSG का फुल फॉर्म क्या है?
LSG का फुल फॉर्म लखनऊ सुपर जायंट्स हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स का कोच कौन है?
लखनऊ सुपर जायंट्स का कोच Andy Flower हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद हैं, आज आपको आईपीएल में नई टीम से संबंधित जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको अभी भी लखनऊ सुपर जायंट्स का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं से संबंधित किसी तरह का सवाल पूछना हैं, तो आप कमेंट बक्स में पूछ सकते हैं. इसके अलावा आपको आज की इन्फॉर्मेशन कैसी लगी इसके बारे में अपने विचार अवश्य प्रकट करे और आर्टिकल को शेयर जरूर करे.