नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Ludo King किस देश का गेम हैं. लूडो गेम एक ऐसा गेम हैं, जिसे लगभग सभी ने बचपन में खेला हैं. इसे हर कोई खेलना पसंद करता हैं. चाहे वो किसी भी उम्र के क्यों न हो, लेकिन लूडो गेम सभी को बहोत लोकप्रिय हैं. अगर आप भी लूडो गेम खेलते हैं और ऐसे में आपको जानना चाहता हैं. Ludo King किस देश का गेम हैं, तो आप सही जगह पर स्थित हैं. क्योंकि आज मैं आपको विस्तार में बताऊंगा Ludo King किस देश का गेम हैं और इस गेम को किसने बनाया हैं.
Ludo King Game क्या हैं
लूडो किंग बोर्ड गेम पर बेस्ड गेम हैं और यह एक भारतीय खेल हैं. इसके साथ ही यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम हैं. इसे ऑनलाइन रैंडम प्लेयर के साथ खेल सकते हैं. लूडो गेम को प्राचीन भारतीय खेल पचीसी से लिया गया हैं. पचीसी खेल को पाशा कहा जाता हैं, जो महाभारत में भी इसका वर्णन किया गया हैं. इसमें कौड़ी को फेंक कर गेम खेला जाता हैं और इसमें नंबर के आधार किसी को हराया जाता हैं. इसके अलावा पचीसी खेल को 2 और 4 खिलाड़ी के साथ खेल सकते हैं. पचीसी गेम को बनाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल होता हैं. लूडो किंग गेम भी कुछ इसी तरह का गेम हैं और इसे पचीसी खेल से लिया गया हैं. पहले इंटरनेट नही होने की वजह से लूडो को खरीदकर खेलते थे, लेकिन अब इसे ऑनलाइन खेलते हैं. लूडो को खेलने के लिए खिलाड़ी लूडो किंग ऐप्प का इस्तेमाल करते हैं.
Ludo King किस देश का गेम हैं
लूडो खेल भारत देश का खेल हैं और लूडो किंग भी भारत देश का गेम हैं. इस खेल के डेवलपर Gametion Technologies Pvt Ltd हैं, जो एक भारतीय कंपनी हैं. Gametion Technologies Pvt Ltd का का मुख्यालय भारत में मुंबई शहर में स्थित हैं. लूडो किंग को सबसे पहले IOS के लिए रिलीस किया गया हैं. यह रिलीस 20 फरवरी 2016 को हुआ था. इसके साथ लूडो किंग गेम ऐप्प स्टोर और प्ले स्टोर दोनों में ही टॉप फ्री केटेगरी गेम में 1 पोजीशन पर रहता हैं. इस गेम को ज्यादातर 20 साल की उम्र वाले प्लेयर खेलते हैं.
Ludo King Game को किसने बनाया हैं
लूडो किंग गेम को Gametion Technologies Pvt Ltd ने बनाया हैं और इसी कंपनी ने गेम को पब्लिश भी किया हैं. इसके अलावा लूडो किंग गेम को सभी प्लेटफार्म के लिए बनाया हैं. यह गेम Android, iOS, Kindle, Windows Phone और Microsoft Windows के लिए भी उपलब्ध हैं. इस गेम को इन सभी प्लेटफार्म में खेला जा सकता हैं. सभी प्लेटफार्म में गेम को फ्री रखा गया हैं और आप इसे फ्री में खेल सकते हैं. इसके साथ ही यह गेम 14 भाषा में अवेलेबल हैं.
Ludo King Game कैसे खेले
इसे खेलना बड़ा ही आसान हैं. गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको लूडो किंग ऐप्प डाउनलोड करना होगा और इंस्टॉल करना होगा. उसके बाद आपको लॉगिन करना हैं.
- यदि आप ऑनलाइन खेलना चाहते हैं, तो प्ले ऑनलाइन को चुने.
- अपने किसी दोस्त के साथ खेलने के लिए प्ले विथ फ्रेंड्स को चुने.
- फ्रेंड और ऑनलाइन नही खेलना चाहते, तो उसके लिए कंप्यूटर को चुने.
ऑनलाइन गेम खेलने से पहले आपको कोइन्स का इन्वेस्ट करने होगा. अगर आप जीत जाते हैं, तो आपको कोइन्स का 2 गुना कॉइन मिलेगा. हार जाने के बाद आपका कॉइन वेस्ट हो जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Ludo King किस देश का गेम हैं और Ludo King Game को किसने बनाया हैं. मैं आशा करता हूँ. पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अपने सभी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गए होंगे. लूडो खेल भारत का गेम हैं और इसे भारत देश कंपनी के द्वरा ही बनाया गया हैं. आजकल डिजिटल होने के कारण लूडो खेल को डिजिटली खेला जाता हैं. जो प्लेयर्स लूडो किंग गेम खेलते हैं, आप उन तक इस पोस्ट को शेयर जरूर करे.
Thank You.