Microsoft का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

आज आपको बताएंगे Microsoft का मालिक कौन हैं और माइक्रोसॉफ्ट किस देश की कंपनी हैं. माइक्रोसॉफ्ट जिसे पूरी दुनिया ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जानती हैं और आज के समय में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं. अगर आपने कंप्यूटर चलाया होगा, तो आपने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अवश्य सुना होगा. क्योंकि यह OS कंप्यूटर के लिए बहोत चर्चित हैं. शायद ही कोई ऐसा कंप्यूटर यूजर होगा, जिसने अपने कप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल नही किया होगा. अधिकांश यूज़र्स की पहली पसंद माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम होता हैं.

हालांकि मार्केट में कंप्यूटर के लिए कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लोग विंडोज का ही इस्तेमाल करना पसंद हैं. अगर आपके पास कप्यूटर या लैपटॉप हैं, तो आपने भी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर इनस्टॉल किया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक कौन हैं और माइक्रोसॉफ्ट कहाँ की कंपनी हैं. नही ना. तो इसीलिए आज के आर्टिकल में, मैं आपको Microsoft कंपनी की जानकारी हिंदी में बताऊंगा. तो आईये पता लगाते हैं, Microsoft का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.

Microsoft का मालिक कौन हैं

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का मालिक बिल गेट्स हैं, क्योंकि इनके पास सबसे ज्यादा शेयर हैं. बिल गेट्स पूरा नाम William Henry Gates III हैं और इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को हुआ था. बिल गेट्स एक अमेरिकन Business magnate, Software developer, Investor, Author और Philanthropist हैं. बिल गेट्स को Co-founder के रूप में Microsoft और Bill & Melinda Gates Foundation के लिए जाना जाता हैं. बिल गेट्स के पत्नी का नाम Melinda French हैं और इनके तीन बच्चे हैं. वही बिल गेट्स के फादर का नाम Bill Gates Sr. हैं.

कंपनी के अलावा माइक्रोसॉफ्ट का मुख्य व्यक्ति Satya Nadella, Brad Smith और Bill Gates हैं. वही माइक्रोसॉफ्ट का फाउंडर Bill Gates और Paul Allen हैं. इन्होंने मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का शुरुआत किया था. आपको जानकर हैरानी होगा बिल गेट्स दुनिया का सबसे आमिर आदमी के लिस्ट में समय साल तक रहे थे, लेकिन वही वर्तमान समय में दुनिया का सबसे आमिर आदमी टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क हैं.

Microsoft किस देश की कंपनी हैं

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना 4 अप्रैल 1975 को हुआ था. माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय One Microsoft Way Redmond, Washington, United States में स्थित हैं. साल 2021 के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का रेवेनुए 161 बिलियन डॉलर था और कर्मचारियों की संख्या 182,268 था. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्सनल कंप्यूटर और संबंधित सेवाओं का उत्पादन करता हैं. माइक्रोसॉफ्ट जानी-मानी कंपनियों में एक हैं. शायद इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट फॉर्च्यून 500 रैंकिंग के अनुसार 21वें पोजीशन पर हैं. वही साल 2016 के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट दुनिया का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी था.

Microsoft का सीईओ कौन हैं

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का सीईओ Satya Nadella हैं, जो एक भारतीय व्यक्ति हैं. इनका जन्म 19 अगस्त 1967 को हुआ था और ये एक इंडियन अमेरिकन बिज़नेस एग्जीक्यूटिव हैं. हालांकि Satya Nadella एक इंडियन व्यक्ति हैं और इनका जन्म भी भारत में हुआ हैं, लेकिन इनके पास सिटीजनशिप अमेरिका देश का हैं. Microsoft का CEO Satya Nadella को 4 फरवरी 2014 को बनाया गया था. इनसे पहले माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ Steve Ballmer थे. वर्तमान समय में माइक्रोसॉफ्ट का CEO सत्य नडेला हैं 2022 में.

Microsoft का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

माइक्रोसॉफ्ट का मालिक कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट का मालिक बिल गेट्स हैं.

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना किसने और कब की?

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना Bill Gates और Paul Allen ने 4 अप्रैल 1975 को की.

माइक्रोसॉफ्ट कौन से देश की कंपनी है?

माइक्रोसॉफ्ट अमेरिका देश की कंपनी हैं.

माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय कहाँ है?

माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय One Microsoft Way Redmond, Washington, United States में स्थित हैं.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना कब हुई?

माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 4 अप्रैल 1975 को हुई थी.

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ सत्य नडेला हैं.

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक कौन है?

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक Bill Gates और Paul Allen हैं.

Conclusion

आज के जानकारी में आपको Microsoft का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं इसके बारे बताया गया हैं. मुझे उम्मीद हैं, आपको माइक्रोसॉफ्ट की जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा. अगर इसके अलावा आपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी से रिलेटेड सवाल पूछना हैं, तो आप कमेंट में बता सकते हैं. आर्टिकल पसंद आने पर इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और कमेंट करके बताये आप अपने कंप्यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम यूज़ करते हैं.

Leave a Comment