मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैं | बेस्ट 10 मोबाइल कंपनी नेम लिस्ट 2024

आज आपको बताने जा रहे हैं मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैं. आजकल मोबाइल कंपनियों की कोई कमी नही हैं. आये दिन न्यू मोबाइल कंपनियां और Sub Brand कंपनियां लॉन्च होती रहती हैं. ऐसे में बेस्ट मोबाइल कंपनी का लिस्ट ढूंढना इतना आसान कार्य नही हैं. एक आम आदमी के लिए सबसे अच्छी मोबाइल कंपनी ढूंढना ये काफी सिरदर्दी वाला काम हैं और इसमें काफी समय लगता हैं. इसीलिए मैं आपके लिए टॉप 10 ऐसी कंपनियों का लिस्ट लेकर आया हूँ जो वाकई में मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक हैं.

एक अच्छा मोबाइल कंपनी सर्च करना आज के दौर में काफी मुश्किल काम हो गया हैं क्योंकि आजकल मार्केट में कुछ ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जिसके स्मार्टफोन में कमजोर पार्ट लगे होते हैं. जी हाँ, Redmi कंपनी एक ऐसी इकलौती मोबाइल कंपनी हैं जिसके स्मार्टफोन में हार्डवेयर कमजोर होते हैं और ज्यादा समय तक टिक नही पाते हैं. आपको ऐसी मोबाइल कंपनियों से सावधान रहना हैं. ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि मैंने रेडमी फोन के साथ ऐसा अनुभव किया हैं. यदि आप भी ऐसी मोबाइल कंपनियों से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए आज का जानकारी महत्वपूर्ण हैं. तो आईये जानते हैं मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैं 2024 में.

मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैं

  • Apple
  • Samsung
  • Nokia
  • Motorola
  • Realme
  • IQOO
  • Vivo
  • Oppo
  • Micromax
  • OnePlus

ये सभी मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनियों में एक कंपनी हैं. आप इन सभी कंपनियों में कोई एक कंपनी का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं क्योंकि यह ब्रांड अपने स्मार्टफोन के लिए बेस्ट मदरबोर्ड का इस्तेमाल करती हैं जिसके वजह से स्मार्टफोन काफी लंबे समय तक चल पाता हैं. वही Xiaomi जैसे कंपनी का मदरबोर्ड बहुत ही कमजोर होता हैं और वह फोन कुछ ही महीनों तक टिक पाता हैं. इसके अलावा Xiaomi के Smartphones अपडेट से भी मोबाइल बहुत जल्दी खराब होते हैं. बेहतर यही हैं कि आप इस लिस्ट में से अपने लिए मोबाइल कंपनी का चुनाव करे.

1. एप्पल (Apple)

Apple

इस लिस्ट में पहले स्थान पर एप्पल हैं जिसका नाम सभी लोगों ने सुना हैं. अगर आपको एक बेस्ट बिल्ड क्वालिटी का स्मार्टफोन चाहिए तो ऐसे में आपको एप्पल का मोबाइल लेना चाहिए. क्योंकि इस कंपनी का फोन बहुत मजबूत होता हैं और जमीन पर गिड़ने पर नही टूटता हैं लेकिन इसका ये मतलब नही की आप इसे बार-बार जमीन पर गिराए. एप्पल के स्मार्टफोन काफी लंबे समय तक चलते हैं और ये फोन अपने सिक्योरिटी के लिए पूरी दुनियाभर में महशूर हैं.

2. सैमसंग (Samsung)

Samsung

सैमसंग इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. अगर आपको सस्ते दाम में एक स्मार्टफोन चाहिए तो आपको सैमसंग का मोबाइल लेना चाहिए. शायद ही कोई ऐसा मोबाइल कंपनी होगा जो सैमसंग जैसा हार्डवेयर प्रदान करता होगा. क्योंकि सैमसंग बजट मोबाइल से लेकर प्रीमियम मोबाइल तक सभी में अच्छी क्वालिटी का परहार्डवेयर देता हैं. इसीलिए इस कंपनी का मोबाइल 5 से साल तक बड़े आराम से चल जाता हैं.

3. नोकिया (Nokia)

Nokia

इस लिस्ट में नोकिया का नाम तीसरे स्थान पर आता हैं. नोकिया के बारे में कौन नही जानता हैं हम सभी भली भांति जानते हैं नोकिया का मोबाइल क्वालिटी के मामले में सबसे बेहतर कंपनी हैं. आप नोकिया का मोबाइल कोई सा भी ले सकते हैं. नोकिया कंपनी का स्थापना 12 मई 1865 में हुआ था और इसका मुख्यालय Espoo, Finland में स्थित हैं.

4. मोटोरोला (Motorola)

Motorola

चौथे पर मोटोरोला का नाम आता हैं जिसे लोग मोटो के नाम से भी जानते हैं. मोटोरोला बहुत पुराना मोबाइल कंपनी हैं. इस कंपनी का मोबाइल सभी आपको सभी रेंज में मिल जायेगा. ये एक प्रीमियम कंपनी होने के बावजूद भी किफायती दामों में अपना फोन लॉन्च करती हैं. मोटोरोला का स्थापना 25 सितंबर 1928 को हुआ था. वही इस कंपनी का स्थापना करने वाले व्यक्ति Paul Galvin थे.

5. रियलमी (Realme)

Realme

इस लिस्ट में रियलमी पांचवें स्थान पर हैं. रियलमी एक नई कंपनी हैं और इसका स्थापना 4 मई 2018 को हुआ था. एक नई कंपनी होने के बावजूद मार्केट में रियलमी बहुत अच्छा काम रही हैं. रियलमी का स्मार्टफोन बेहतरीन होने के साथ-साथ वैल्यू फॉर मनी होते हैं. इंडिया में अधिकांश लोग रियलमी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. आप इस कंपनी का मोबाइल 30 हजार तक का ले सकते हैं. वही 30 हजार से ऊपर का फोन के लिए Apple या Samsung के स्मार्टफोन के साथ जाए.

6. आईकू (IQOO)

Iqoo

छठे पायदान पर एक नई मोबाइल कंपनी आईकू हैं. इस कंपनी को लॉन्च हुए ज्यादा समय नही हुआ हैं लेकिन इसने मार्केट में अच्छा पकड़ बना लिया हैं. शायद ही कोई ऐसी कंपनी होगी जो आईकू जितना फीचर्स प्रदान करती होगी. आईकू बहुत ही कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा फीचर्स प्रदान करती हैं. इसीलिए यह कंपनी सबसे खास कंपनी हैं. मेरे पास भी इस कंपनी का मोबाइल IQOO Neo 6 हैं और मुझे इसे चलाने में काफी मजा आ रहा हैं.

7. वीवो (Vivo)

Vivo

इस लिस्ट में वीवो सातवें नंबर पर हैं. अगर आपको एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आपको वीवो का मोबाइल लेना चाहिए. क्योंकि वीवो के मोबाइल में कैमरा सबसे बेहतरीन होता हैं और ज्यादातर लोग वीवो का फोन कैमरा के लिए लेते हैं. वही इसका सॉफ्टवेयर दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में काफी ऑप्टिमाइज़ हैं जिसके चलते वीवो का फोन स्मूथ चलता हैं.

8. ओप्पो (Oppo)

Oppo

ओप्पो को इस लिस्ट में आठवा पायदान प्राप्त हुआ हैं. यह कंपनी कम कीमत में अच्छा कैमरा प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं. ओप्पो का कैमरा बहुत ही शानदार होता हैं. कम कीमत में आपको ओप्पो के फोन में सबसे अच्छा कैमरा मिल जायेगा. लेकिन वही इसका Color OS सॉफ्टवेयर इतना कमाल का नही हैं. अगर आपको सॉफ्टवेयर से फर्क नही पड़ता हैं तो ओप्पो के स्मार्टफोन के साथ जा सकते हैं.

9. माइक्रोमैक्स (Micromax)

Micromax

माइक्रोमैक्स एक इंडियन हैं जिसको नौवां स्थान मिला हैं. माइक्रोमैक्स इंडिया का शानदार कंपनी हैं और इसका स्मार्टफोन अभी भी कुछ लोग खरीदते हैं. माइक्रोमैक्स कंपनी के फोन बहुत टिकाऊ होते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए इस कंपनी का मोबाइल बेहतरीन साबित हो सकता हैं जिनको इंडिया का सबसे अच्छे कंपनी का फोन चाहिए.

10. वनप्लस (OnePlus)

Oneplus

दसवें पायदान पर वनप्लस कंपनी हैं. वनप्लस मिड रेंज फ्लैगशिप फोन के लिए जानी जाती हैं. इस कंपनी का स्मार्टफोन केवल मदरबोर्ड के लिए बेस्ट हैं लेकिन वही जब बात आती हैं सॉफ्टवेयर और वैल्यू फॉर मनी की, तो यहां वनप्लस की कंपनी मार खा जाती हैं. वनप्लस केवल ब्रांड के मामले में अच्छा हैं. अगर आपको 30 से 50 हजार के बीच एक बेस्ट ब्रांड वैल्यू वाला फोन चाहिए तो आप वनप्लस कंपनी का फोन ले सकते हैं, परंतु इसका ये मतलब नही की सैमसंग का मोबाइल नही ले सकते हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा मोबाइल की सबसे अच्छी कंपनी कौन सी हैं. मैं उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल द्वरा आप समझ गए होंगे फोन का सबसे अच्छा कंपनी कौन सा हैं. आप सोच रहे होंगे इस लिस्ट में Xiaomi कंपनी और सब ब्रांड कंपनी का स्मार्टफोन मौजूद क्यों नही हैं दरअसल पीछे का कारण मदरबोर्ड का कमजोर होना हैं. इस कंपनी के मोबाइल ज्यादा समय तक टिकते नही हैं इसीलिए Xiaomi ने POCO F4 का वारंटी 2 साल दिया हैं. अगर आपको आज का नॉलेज पसंद आया तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करे. वही आर्टिकल से संबंधित किसी प्रकार का सवाल पूछने के लिए कमेंट करे.

Leave a Comment