नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे. क्या आपके पास भी किसी अनजान नंबर से फोन रहा हैं और आप इसका समाधान चाहते हैं, तो इस पोस्ट में आपको पता चल जायेगा. आखिर किस व्यक्ति ने आपको फ़ोन किया हैं. कॉल का इस्तेमाल तो हर कोई करता हैं, लेकिन ज्यादातर कॉल स्पैममर्स, टेलिकॉम कंपनी, बैंक, लोन, गैस और फ्रॉड कंपनियो द्वरा होता हैं.
इसमें सबसे ज्यादा स्पैममर्स और फ्रॉड कंपनीया ही कॉल करती हैं. कुछ लोग आपको लूटने के लिए बैंक का भी नाम इस्तेमाल करती हैं. ऐसे में आपको जरूर जानना चाहिए आखिर ये किसका नंबर हैं, किसने कॉल किया हैं और क्यों. यदि आपको भी इन्ही सब जवाब के उत्तर चाहिए, तो मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी. तो आईये विस्तार से जानते हैं ये किसका नंबर हैं और किसने कॉल किया हैं.
मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए आप दो ऐप्प का इस्तेमाल में ले सकते हैं, Truecaller और Eyecon. यह दोनों ऐप्प की मदद से आप पता लगा सकते हैं, आपको किसने कॉल किया हैं, उसका नाम क्या हैं. Truecaller और Eyecon ऐप्प आपको प्ले स्टोर पर मिल जायेगा. मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए आप इनमें से किसी भी ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐप्प इस्तेमाल करना बेहद आसान हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक एकाउंट बनना हैं. इसके बाद आपके पास जो भी कॉल आयेगा, उसका व्यक्ति का नाम ऐप्प में लिखा हुआ आ जायेगा. इसके अलावा कुछ ऐसे कॉल्स आते हैं, जो किसी काम के नही होते हैं जैसे की टेलीकॉम कंपनी.
ऐप्प के जरिये आप ऐसे कॉल से भी बच सकते हैं. इसके अलावा आप टेलीकॉम कंपनी के कॉल से बचने चाहते हैं, तो उसके लिए आप अपने कस्टमर केअर को कॉल करे. क्योंकि टेलीकॉम कंपनी का भी नंबर ऐसे होता हैं, जैसे किसी व्यक्ति का नंबर हैं. आपको कस्टमर केअर को कॉल करके कॉल ब्लॉक करवा देना हैं. इससे आपके पास टेलीकॉम कंपनी द्वरा जो भी कॉल्स आते थे, वो सभी बंद हो जायेगा. जितना कम अनजान नंबर से कॉल आयेगा, उतना आपके लिए बेहतर हैं. ट्रूकॉलर ऐप्प में केवल नाम ही नही बल्कि, आप लोकेशन, एड्रेस और फ़ोटो भी जान सकते हैं.
Google से मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें
ऐप्प के अलावा गूगल भी एक बेस्ट जरिया हैं. यहाँ से भी किसी अनजान व्यक्ति का नाम पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल पर जाना हैं और जिस नंबर से कॉल आया हैं, उस नंबर को गूगल में सर्च कर देना हैं. अगर गूगल में उस नंबर से संबंधित जानकारी होगा, तो आपको मिल जायेगा.
नाम ट्रेस वेबसाइट (Name Trace Websites)
- tracephonenumber.in
- mobilenumbertracker.com
- freephonetracer.com
- bmobile.in
- indiatrace.com
ये कुछ वेबसाइट हैं, जो आपको नाम जानने में मदद होगी.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करे. मैं उम्मीद करता हूँ, अब आपके पास जो भी कॉल आयेगा, आप उसका नाम पता कर लेंगे. फिर भी आपको समझ नही आ रहा मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करना हैं, तो आप कमेंट में अपनी बात कह सकते हैं. मैं आपकी पूरी सहायता करूँगा. अगर आपको पोस्ट पसंद आया, तो उन तक इस पोस्ट को शेयर जरूर करे, जिनके पास अनजान नंबर से कॉल आते हैं.
Thank You.