नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Mountain Dew किस देश की कंपनी हैं. अगर आप टीवी देखते होंगे, तो आपने माउंटेन ड्यू का ऐड जरूर देखा होगा, जिसमें ह्रितिक रोशन ऐड करते हुए नज़र आते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा हैं, माउंटेन ड्यू कहाँ किस देश की कंपनी है. यदि आप भी सॉफ्ट ड्रिंक के फैन हैं, तो ऐसे में आप अवश्य पता लगाना चाहेंगे, माउंटेन ड्यू किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं.
जब भी हम माउंटेन ड्यू लेने की सोचते हैं, तो हमारे मन में “डर के आगे जीत” हैं टैगलाइन का नाम याद जरूर आता हैं. यह टैगलाइन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं और अक्सर लोग ये टैगलाइन बोलते नजर आते हैं. शायद यही कारण हैं की लोग माउंटेन ड्यू ज्यादा पीना पसंद करते हैं. आपने भी एक बार माउंटेन ड्यू जरूर पिया होगा लेकिन क्या आपको पता हैं माउंटेन ड्यू कहाँ किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं. तो आईये विस्तार से जानते हैं Mountain Dew की जानकारी हिंदी में.
Mountain Dew किस देश की कंपनी हैं
माउंटेन ड्यू United States देश की कंपनी हैं. इसकी शुरुआत 1940 में हुआ था. माउंटेन ड्यू का आविष्कारक Tennessee beverage bottlers Barney और Ally Hartman हैं. इनके द्वरा ही 1940 में माउंटेन ड्यू का अविष्कार हुआ था. आपको बता दे पेप्सी की कंपनी PepsiCo, Inc. द्वरा माउंटेन ड्यू को बनाया जाता हैं और यह PepsiCo, Inc. कंपनी ही माउंटेन ड्यू का उत्पादक हैं. यही भी एक अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका राजस्व 70.37 बिलियन डॉलर का हैं.
Mountain Dew का मालिक कौन हैं
माउंटेन ड्यू का मालिक PepsiCo, Inc. की कंपनी हैं. PepsiCo, Inc. माउंटेन ड्यू का Manufacturer हैं और कोई माउंटेन ड्यू एक व्यक्ति अगल से स्पेशल मालिक नही हैं. सब कंपनियां मिलकर माउंटेन ड्यू का उत्पाद और निर्यात करती हैं. इस हिसाब से PepsiCo, Inc. कंपनी ही माउंटेन ड्यू का मालिक हुआ. PepsiCo, Inc. के फाउंडर Caleb Bradham हैं और वही मुख्य व्यक्ति की बात करे, तो उनका नाम Ramon Laguarta हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Mountain Dew किस देश की कंपनी हैं और Mountain Dew का मालिक कौन हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आप जिस जानकरी के लिए यहाँ आये थे, वो जानकारी आपको प्राप्त जरूर हो गया होगा. लोग माउंटेन ड्यू तो पीते हैं, लेकिन उनको माउंटेन ड्यू से संबंधित जानकारी प्राप्त नही होता हैं इसलिए ये पोस्ट उनके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. इसके अलावा माउंटेन ड्यू से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो आप नीचे अपनी बात कह सकते हैं. अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लग तो सभी के साथ शेयर अवश्य करे.
Thank You.