आज के आर्टिकल में आप जानेंगे ओप्पो का सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं. Oppo कंपनी कई प्रकार की प्रोडक्ट बनाती हैं जिनमें से एक प्रोडक्ट Mobile भी हैं. ये प्रोडक्ट ओप्पो का मुख्य प्रोडक्ट हैं जिसे आज हर कोई इस्तेमाल करता हैं. ओप्पो कंपनी का नाम दुनियाभर के Best Camera वाले Smartphones में लिया जाता हैं. वैसे तो मोबाइल इंडस्ट्री में कई ऐसे कंपनियां हैं जिनका कैमरा Best Quality का होता हैं लेकिन कीमत भी बहुत होते हैं.
ऐसे में ओप्पो का Smartphone उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जिनको कम कीमत में एक अच्छा कैमरे वाला मोबाइल चाहिए. अगर 10,000 रुपये के आस-पास अच्छा कैमरा के लिए Oppo Ka Sabse Sasta Phone मिल जाये, तो इससे अच्छी बात और क्या सकती हैं. इसीलिए मैं आज आपको Top 5 Oppo Ka Sabse Sasta 4G Mobile के बारे में बताऊंगा जिनकी कीमत बहुत ही कम हैं. तो आईये जानते हैं ओप्पो का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा हैं.
ओप्पो का सबसे सस्ता फोन
Oppo ने सभी प्रकार की कीमत में अपने मोबाइल लॉन्च किये हैं और उन में से Sabse Sasta 4G Phone ढूंढना बहुत ही सिरदर्दी वाला काम हैं. इसीलिए मैं यहां आपके लिए ओप्पो का सस्ते मोबाइल की लिस्ट लेकर आया हूँ जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Oppo A11K
Oppo Ka Sabse Sasta Mobile Oppo A11K हैं जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर केवल 7,990 रुपये हैं. इस फोन में 2GB की RAM, 32GB की स्टोरेज और 6.22 Inch HD+ Display के साथ आता हैं. इसके अलावा इस 4230mAH की पावरफुल बैटरी दी गई हैं. वही OS के लिए इसमें Android Pie 9 दिया गया हैं. इस फोन की कैमरे की बात करे तो इसमें 13+2MP का Dual Camera और फ्रेंट में 5MP का कैमरा दिया गया हैं.
Oppo A12
वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 9,990 रुपये हैं लेकिन डिस्काउंट लगाकर ये फोन 8,990 रुपये में मिल जायेगा. अगर इसकी Specifications की बात करे, तो इसमें 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4230mAh की पावरफुल बैटरी दी गई हैं. कैमरा के लिए इसमें 13+2 मेगापिक्सेल का Dual Camera और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा का इस्तेमाल हुआ हैं.
Oppo A16E
ये स्मार्टफोन 3 कलर में उपलब्ध और दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसे फ्लिपकार्ट द्वरा 9,490 में रुपये खरीदा जा सकता हैं. वही ऑफर लगाकर इस फोन की कीमत 8,490 रुपये हो जायेगा. ओप्पो A16E एक 4G VOLTE स्मार्टफोन हैं जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया गया हैं. आगे और पीछे एक-एक Camera का इस्तेमाल हुआ हैं. बैक पैनल पर 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया हैं और फ्रंट में 5MP का कैमरा हैं.
Oppo A15
इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज का इस्तेमाल हुआ हैं. फोन का डिस्प्ले 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले हैं जिसकी Resolution 1600 × 720 Pixels की हैं. वही मोबाइल को पावर देने के लिए इसमें 4230mAh का Lithium-ion Polymer Battery हैं. इसके अलावा मोबाइल को चलाने के लिए इसमें Mediatek Helio P35 (MT6765) Processor और Android 10 Operating System हैं. ओप्पो A15 Mobile फ्लिपकार्ट पर 9,990 रुपये में मिल जायेगा.
Oppo A16K
ये Phone 4 कलर और 2 वेरिएंट में फ्लिपकार्ट पर 9,400 रुपये में उपलब्ध हैं. यह मोबाइल 3GB रैम और 32GB रोम के साथ आता हैं जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता हैं. इसके Display में HD+LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ हैं जिसकी Resolution 1600 × 720 Pixels हैं. बैटरी की बात करे तो इसमें 4230mAh की बैटरी हैं. इसके अलावा इसमें 13MP का Rear Camera और 5MP का Front Camera मौजूद हैं.
Conclusion
आज के जानकारी में आपने Oppo Ka Sabse Sasta 4G Smartphone के बारे में जाना हैं जिनमें टॉप 5 मोबाइल शामिल हैं. वैसे तो यह सभी फोन इतने सस्ते भी नही हैं कि इसे हर कोई व्यक्ति खरीद सकता हैं लेकिन ये ओप्पो के सबसे सस्ते मोबाइल की लिस्ट में आता हैं. अगर आप इनमें से कोई एक मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए फ्लिपकार्ट वेबसाइट या ऐप्प पर विजिट करे. आर्टिकल पसंद आने पर इसे उन दोस्तो के साथ शेयर करे जिनके पास Oppo का मोबाइल हैं.