पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी हैं 2024

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी हैं. वर्तमान में पाकिस्तान एक देश हैं जो कभी भारत का हिस्सा हुआ करता था. साल 1947 में भारत विभाजन के बाद पाकिस्तान अलग हो गया था और एक स्वतंत्र देश बन गया था. पाकिस्तान विश्व का दूसरा सबसे अधिक मुस्लिम जनसंख्या वाला देश हैं, जहां 96.5 प्रतिशत आबादी मुस्लिम लोगों की हैं. पाकिस्तान दुनिया का पांचवा सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश हैं तो वही पहले स्थान पर 144 करोड़ आबादी के साथ भारत हैं. पाकिस्तान में मुख्य रूप से उर्दू भाषा बोली जाती हैं और उर्दू भाषा पाकिस्तान का ऑफिसियल भाषा हैं. उर्दू के अलावा पाकिस्तान का दूसरा ऑफिसियल भाषा इंग्लिश हैं.

पाकिस्तान क्षेत्रफल के मामले में विश्व का 33वां सबसे बड़ा देश हैं जिसका क्षेत्रफल 881,913 वर्ग किलोमीटर हैं. पाकिस्तान के क्षेत्रफल का निर्णय साल 1947 में भारत विभाजन के समय हुआ था जिसमें अधिकांश मुस्लिम धर्म के लोग पाकिस्तान में चले गये थे. पाकिस्तान मुस्लिम धर्म के लिए जाना जाता हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद हैं, जबकि कराची इसका सबसे बड़ा शहर और वित्तीय केंद्र हैं. इसके अलावा पाकिस्तान सबसे अमीर देश के मामले में दुनिया का 23वां सबसे अमीर देश हैं जिसकी GDP 1.512 ट्रिलियन डॉलर की हैं. तो आईये जानते हैं Pakistan Ki Jansankhya Kitni Hai.

पाकिस्तान की जनसंख्या कितनी हैं

वर्तमान में पाकिस्तान की जनसंख्या 23 करोड़ हैं. यही वजह हैं की ये देश दुनिया का पांचवा सबसे अधिक आबादी वाला देश हैं. साल 1955 में पाकिस्तान की आबादी लगभग 4 करोड़ हुआ करती थी. साल 1985 आते-आते यह जनसंख्या 9 करोड़ से ज्यादा हो गई थी, जबकि साल 2000 में पाकिस्तान की आबादी 14 करोड़ से ऊपर पहुंच गई थी. पाकिस्तान की बढ़ती आबादी को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि साल 2050 तक पाकिस्तान की जनसंख्या 33 करोड़ से भी ज्यादा हो जायेगा.

पाकिस्तान के टॉप 20 शहरों की जनसंख्या

पाकिस्तान का सबसे ज्यादा जनसंख्या शहर Karachi हैं जिसकी आबादी 1 करोड़ से अधिक हैं. बाकी के 19 शहर की जनसंख्या आप लिस्ट में देख सकते हैं.

रैंकशहर का नामपॉपुलेशन
1Karachi11,624,219
2Lahore6,310,888
3Faisalabad2,506,595
4Rawalpindi1,743,101
5Multan1,437,230
6Hyderabad1,386,330
7Gujranwala1,384,471
8Peshawar1,218,773
9Rahim Yar Khan788,915
10Quetta733,675
11Muzaffarabad725,000
12Battagram700,000
13Kotli640,000
14Islamabad601,600
15Bahawalpur552,607
16Sargodha542,603
17Sialkot477,396
18Sukkur417,767
19Larkana364,033
20Shekhupura361,303

1947 में पाकिस्तान की आबादी कितनी थी

1947 में पाकिस्तान की आबादी 4 करोड़ थी जिसमें से सबसे ज्यादा मुस्लिम धर्म के लोग थे. 1947 में 4 करोड़ की आबादी में से 96 प्रतिशत मुस्लिम धर्म को मानते थे. इसके अलावा 2 प्रतिशत हिंदू धर्म और बाकी के लोग अन्य धर्म को मानते थे. साल 1955 में पाकिस्तान की आबादी 4 करोड़ से ज्यादा हो गई थी. साल 1985 आते-आते पाकिस्तान की जनसंख्या 4 करोड़ से बढ़कर 9 करोड़ की हो गई थी और साल 2000 में 9 से बढ़कर पाकिस्तान की आबादी 14 करोड़ से ऊपर पहुंच गई थी. साल 2050 तक अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि पाकिस्तान की जनसंख्या 33 से भी अधिक पहुंच जायेगी.

पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या कितनी हैं

पाकिस्तान में हिंदुओं की जनसंख्या 44 लाख से अधिक हैं. पाकिस्तान का कुल धर्म प्रतिशत में से हिंदू धर्म का 2.14 प्रतिशत हैं. वही ईसाई धर्म इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जिसकी आबादी 26 लाख से अधिक हैं. पाकिस्तान में लगातार हिंदुओं धर्म की आबादी गिर रही हैं और इसका मुख्य वजह इस्लाम धर्म का होना हैं. इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा ऐसा धर्म हैं जो सबसे ज्यादा लोग मानते हैं. वही पहले नंबर पर ईसाई धर्म को मनाने वाले लोग हैं. पाकिस्तान में हिंदू धर्म को मनाने वाले लोगों की संख्या 44 लाख हैं. इसके अलावा Christians 26 लाख, Ahmadiyyas 2 लाख, Sikhs 20 हजार और 20 हजार लोग ऐसे हैं जो अन्य धर्म को मानते हैं.

पाकिस्तान जनसंख्या के मुख्य जातीय समूह का प्रतिशत

Punjabis38.78%
Pashtuns18.24%
Sindhis14.57%
Saraikis12.19%
Urdu-speaking7.08%
Balochs3.02%
Brahuis1.24%
Others4.88%

पाकिस्तान की जनसंख्या अगल-अगल धर्म के अनुसार

धर्म का नामजनसंख्याप्रतिशत
Muslims200,352,75496.47%
Hindus4,444,4372.14%
Christians2,637,5861.27%
Ahmadiyyas207,6880.09%
Sikhs20,7680.01%
Others20,7670.01%

पाकिस्तान की जनसंख्या का अनुमान

सालआबादी
2020220,892,340
2025242,234,056
2030262,958,794
2035282,863,442
2040302,129,193
2045320,723,644
2050338,013,196

पाकिस्तान की आबादी कितनी हैं से संबंधित सवाल

पाकिस्तान की कुल जनसंख्या कितनी हैं?

पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 23 करोड़ से ज्यादा हैं.

पाकिस्तान में कितने परसेंट हिंदू हैं?

पाकिस्तान में 2.14 परसेंट हिंदू हैं.

पाकिस्तान में कितने हिंदू हैं?

पाकिस्तान में 44 लाख से अधिक हिंदू हैं.

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसकी हैं?

पाकिस्तान में सबसे ज्यादा जनसंख्या मुस्लिम लोगों की हैं.

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में आपको Pakistan Ki Population Kitni Hai इसके बारे में जानकारी दी हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको आज का पोस्ट अवश्य पसंद आया होगा. जहां अन्य देश अपने जनसंख्या को कम करने में लगी हैं वही पाकिस्तान की जनसंख्या दुगनी तेजी से बढ़ रही हैं. वैसे तो पाकिस्तान का नाम जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में पांचवें नंबर पर आता हैं लेकिन जिस हिसाब से पाकिस्तान की आबादी बढ़ रही हैं इसे नजरअंदाज नही कर सकते हैं. आने वाले कुछ वर्षों में पाकिस्तान जनसंख्या में चौथे स्थान पर आ सकता हैं. अगर आपको पाकिस्तान की जानकारी हिंदी में पसंद आई तो इसे सोशल मीडिया Facebook, Instagram, WhatsApp और Telegram पर शेयर जरूर करे.

Leave a Comment