नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Pepsi किस देश की कंपनी हैं. कोल्ड ड्रिंक पीना का टेस्ट सबका अगल-अगल होता हैं और उनमें से ही एक टेस्ट पेप्सी का हैं. लोग पेप्सी को खूब पीना पसंद हैं. जिनको पेप्सी का टेस्ट पसंद हैं, वो इसे जुरूर पीते हैं. वैसे तो मार्केट में और भी कई तरह के कोल्ड ड्रिंक मौजूद हैं, लेकिन अधिकांश लोगों की पहली पसंद पेप्सी होती हैं, क्योंकि इसका टेस्ट लाजवाब हैं. यह सॉफ्ट ड्रिंक के मामले में काफी लोकप्रिय सॉफ्ट ड्रिंक हैं. आपने भी पेप्सी का नाम जरूर सुना होगा और इसे अपने जीवन में एक बार जरूर को पिया होगा. शायद कोई ऐसा इंसान होगा जिसने पेप्सी को नही पिया होगा. लेकिन कभी आपके मन में पेप्सी को लेकर यह सवाल उठा हैं, जैसे की पेप्सी कहाँ किस देश की कंपनी हैं और पेप्सी का मालिक कौन हैं. अगर आपके मन में भी पेप्सी को लेकर ऐसे सवाल उठते हैं, तो इस पोस्ट में आपको सभी का जवाब प्राप्त हो जायेगा. तो आईये पता लगाते हैं पेप्सी कहाँ की कंपनी हैं.
Pepsi किस देश की कंपनी हैं
पेप्सी एक अमेरिकन देश की कंपनी हैं. इसकी शुरुआत 1893 में हुई थी. पेप्सी का नाम 1898 में पेप्सी-कोला नाम था और 1961 में पेप्सी का नाम बदलकर केवल छोटा नाम पेप्सी कर दिया. इसके अलावा पेप्सी बनाने का कार्य PepsiCo, Inc कंपनी करती हैं. यदि भी एक अमेरिकन बेस्ड कंपनी हैं और इसका स्थापना 28 अगस्त 1898 में हुई थी. PepsiCo, Inc का मुख्यालय Harrison, New York, United States में स्थित हैं. 2019 के हिसाब से PepsiCo कंपनी में 267,000 employees काम करते हैं. वही 2020 के हिसाब से PepsiCo का रेवेनुए 70.37 बिलियन डॉलर था.
Pepsi का मालिक कौन हैं
पेप्सी का मालिक PepsiCo कंपनी हैं और PepsiCo का फाउंडर Caleb Davis Bradham हैं. जिन्हें Caleb Bradham के नाम से भी पुकारा जाता हैं. Caleb Davis Bradham का जन्म 27 मई, 1867 को हुआ था और इनको पेप्सी के सॉफ्ट ड्रिंक का आविष्कार माना जाता हैं. वही PepsiCo कंपनी चेयरमैन और सीईओ Ramon Laguarta हैं. इनका जन्म 1963 में हुआ था. पहले Ramon Laguarta PepsiCo के चेयरमैन और Chief Executive Officer थे, लेकिन इनको 3 अक्टूबर 2018 को PepsiCo कंपनी का सीईओ बना दिया गया.
Pepsi variants Name
- Pepsi Vanilla
- Diet Pepsi
- Pepsi Lime
- Caffeine-Free Pepsi
- Crystal Pepsi
- Pepsi Next
- Pepsi Twist
- Pepsi-Cola Made with Real Sugar
- Pepsi Wild Cherry
- Pepsi Zero Sugar
PepsiCo Product List
- Pepsi
- Mountain Dew
- Gatorade
- Diet Pepsi
- 7 Up
- Lay’s potato chips
- Lipton teas (PepsiCo/Unilever partnership)
- Quaker foods and snacks
- Tropicana beverages
- Tostitos tortilla chips
- Cheetos
- Aquafina bottled water
- Doritos tortilla chips
- Mirinda
- Sierra Mist
- Pepsi Max
- Ruffles potato chips
- Walkers potato crisps
- Fritos corn chips
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Pepsi किस देश की कंपनी हैं और Pepsi का मालिक कौन हैं. इसके अलावा आपने पेप्सी से जुड़ी जानकारी के बारे में जाना हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, पेप्सी कंपनी से संबंधित सभी जानाकरी आपको हासिल हो गया होगा. अगर आपको पोस्ट की जानकरी अच्छा लगा, तो पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करो, जिनको पेप्सी कंपनी से जुड़ी जानकारी नही हैं. क्या आप पेप्सी पीना पसंद करते हैं, नीचे कमेंट करके अवश्य बताये. इसके अलावा पेप्सी कंपनी से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो आप बेझिझक कमेंट कर सकते हैं.
Thank You.