क्या आप परसेंटेज निकालना चाहते हैं, अगर हाँ, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं क्योंकि मैं आज के आर्टिकल में आपको Percentage Kaise Nikale इसके बारे में 5 से भी ज्यादा बेस्ट तरीका के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप एक क्लिक में अपना Result, Marks, ITI, Exam, Discount Offer, Loan, Profit, Loss या फिर किसी का भी परसेंट निकाल पायेंगे. आज भी भारत में ऐसे लोग हैं जिन्हें परसेंट निकालने में समस्या आती हैं और उन्हीं में से मैं भी एक हूँ. मुझे भी परसेंट निकालना नही आता था. मैंने परसेंट निकालना इंटरनेट से सीखा हैं और मेरा यकीन मानिये मैं आपको सबसे बेहतर तरीका से परसेंटेज निकालना सीखा सकता हूँ.
मैं आपके साथ कुछ ऐसा तरीका शेयर करूंगा जिसके माध्यम से आप केवल एक क्लिक में ही परसेंटेज निकाल सकते हैं. वैसे तो परसेंटेज निकालना कोई मुश्किल काम नही हैं लेकिन जिन्हें नही आता हैं उनके लिए किसी चैलेंज से कम नही हैं. आपको बता दे परसेंटेज निकालने के लिए मैथ का एक छोटा सा Formula लगता हैं जिसका इस्तेमाल करते ही तुरंत परसेंट निकल जायेगा. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं परसेंट निकालने के लिए आपको गुना और भाग का आना जरूरी हैं. तो आईये जानते हैं Mobile Se Percentage Kaise Nikale.
Percentage Kaise Nikale
परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले आपको प्राप्त अंक को 100 से गुना करना होगा. गुना करने के बाद जो अंक प्राप्त होगा उसे कुल अंक के साथ भाग करना होगा. ऐसा करते ही आपका परसेंटेज निकल जायेगा. अब हम उदाहरण द्वरा समझते हैं. मान लीजिये आपका एग्जाम हो रहा हैं और वह एग्जाम कुल 600 नंबर का हैं. आपने अपना एग्जाम दे दिया हैं और आपको 600 नंबर में से 478 नंबर प्राप्त हुआ हैं. अब इसका परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले 478 नंबर को 100 से गुना करना हैं जिसका आंसर 47,800 आयेगा. अब आपको 47,800 नंबर को कुल नंबर अर्थात 600 से भाग कर देना हैं जिसका आंसर 79.66% आयेगा. Congratulations अब आपने Successfully Percentage निकालना सिख लिया हैं.
Percentage Kaise Nikale Formula
परसेंटेज निकालने का Formula Scored Marks × 100 ÷ Total Marks.
इस फॉर्मूला का उपयोग आप किसी में भी कर सकते हैं जैसे कि रिजल्ट, लोन, मार्क्स, आईटीआई, 12th क्लास, BA, कॉलेज, स्कूल और आदि. ध्यान देने वाली बात यह हैं कि आपको जितना नंबर मिला हैं उसे 100 से हमेशा गुना करना हैं. गुना करने के बाद आपके पास जितना नंबर आयेगा उसे कुल नंबर से भाग कर देना हैं. इस प्रकार से यह फॉर्मूला काम करता हैं.
Calculator Se Percentage Kaise Nikale
STEP 1. कैलकुलेटर से परसेंटेज निकालने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का कैलकुलेटर ओपन करे.
STEP 2. कैलकुलेटर में सबसे पहले उस अंक को दर्ज करे जो नंबर आपको मिला हैं, उदाहरण के लिए मान लेते हैं हमे 567 नंबर मिला हैं.
STEP 3. 567 नंबर को 100 से गुना करदे जैसे कि 567×100.
STEP 4. अब आपको जो नंबर प्राप्त हुआ हैं उसे कुछ सेकंड के लिए अपने मन में याद करले. हमने 567 को 100 से गुना किया हैं तो इसका रिजल्ट 56,700 आया हैं.
STEP 5. 56,700 को अपने टोटल नंबर से भाग करदे. हमे 600 में से 567 नंबर मिला था, तो इसलिए हम 56,700 को 600 यानी कुल नंबर से भाग करेंगे जिसका रिजल्ट 94.5 नंबर आयेगा. अर्थात आपको 94.5 परसेंट मिला हैं.
इस प्रकार से आप ITI, College, School Marks या फिर किसी रिजल्ट का प्रतिशत निकाल सकते हैं.
Percentage Se Number Kaise Nikale
आपने नंबर से परसेंटेज निकालना तो सिख लिया हैं लेकिन क्या हो जब आपको परसेंटेज से नंबर निकालना हो. जी हाँ, हमारे सामने कई बार ऐसी परिस्थियां आ जाती हैं जहां हमे परसेंटेज से नंबर निकालना होता हैं जैसे कि एग्जाम, ट्यूशन, इंस्टिट्यूट, कॉलेज, स्कूल, कंपीटिटिव एग्जाम आदि. इन सभी जगह परसेंटेज से नंबर निकालने की जरूरत पड़ सकती हैं. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं परसेंटेज से नंबर निकालने का फॉर्मूला Percentage ÷ 100 × Total Number हैं. इस फॉर्मूला का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल के कैलकुलेटर से नंबर निकाल सकते हैं.
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपको 88 परसेंटेज मिला हैं. अब इसका नंबर निकालने के लिए सबसे पहले आप कैलकुलेटर को ओपन करे और 88% लिखने के बजाय केवल 88 नंबर लिखे. आपको 88 के आगे परसेंटेज का चिन्ह (%) नही लगाना हैं, केवल संख्या के रूप में 88 नंबर लिखे और उसे 100 से भाग करदे जिसका रिजल्ट 0.88 आयेगा. इसके बाद 0.88 को अपने कुल नंबर से गुना करदे जिसका रिजल्ट 528 आयेगा अर्थात आपको 600 में से 528 नंबर मिला हैं. Congratulations आपने Successfully परसेंटेज से नंबर निकालना सिख लिया हैं.
Percentage Aur Number Se Total Marks Kaise Nikale
आपने नंबर से परसेंटेज और परसेंटेज से नंबर निकालना सिख लिया हैं लेकिन क्या आपको टोटल मार्क्स कितने नंबर का हैं यह निकालना आता हैं. वैसे तो अधिकांश स्टूडेंट्स को पता होता हैं कि कुल कितने नंबर का पेपर हैं लेकिन जिनको नही पता हैं उनके लिए ये फॉर्मूला बेहद उपयोगी साबित हो सकता हैं. परसेंटेज और नंबर से टोटल मार्क्स निकालने का फॉर्मूला Scored Marks × 100 ÷ Scored Percentage हैं.
इस फॉर्मूला की बदौलत आप परसेंटेज और नंबर से टोटल मार्क्स कितने नंबर का हैं यह पता कर सकते हैं. कुल कितने नंबर का पेपर हैं इसे पता करने के लिए सबसे पहले कैलकुलेटर ओपन करके अपना मार्क्स × 100 ÷ अपना परसेंटेज नंबर एंटर करे. यहां ध्यान देने वाली बात यह हैं कि आपने जितना परसेंटेज हासिल किया हैं कैलकुलेटर में केवल नंबर एंटर करना हैं जैसे कि आपको 92 परसेंटेज मिला हैं तो यहां केवल 92 नंबर एंटर करे.
मान लीजिए आपको 94.5 परसेंटेज और 567 नंबर मिला हैं लेकिन आपको नही पता कुल कितने नंबर का पेपर हुआ था.
SETP 1. इसे पता करने के लिए सबसे पहले कैलकुलेटर को ओपन करे.
STEP 2. कैलकुलेटर में 567 नंबर को 100 से गुना करदे जिसका आंसर 56,700 आयेगा.
STEP 3. 56,700 को 94.5 परसेंटेज से भाग करदे जिसका आंसर 600 आयेगा अर्थात आपका कुल 600 नंबर का पेपर हुआ था.
Chat GPT Se Percentage Nikale
मैंने आपको सरल परसेंटेज निकालने के लिए सरल तरीके के बारे में बताया लेकिन अब जो तरीका बता रहा हूँ यह उससे भी आसान हैं. जी हाँ, Chat GPT में आपको फॉर्मूला का इस्तेमाल नही करना हैं. यहां आपको केवल टाइप करके अपना टोटल पेपर नंबर और आपने जितना नंबर हासिल किया हैं उसे बताना हैं.
STEP 1. Chat GPT से परसेंटेज निकालने के लिए अपने किसी भी ब्राउजर में इसे ओपन करे.
STEP 2. प्रॉम्प्ट बॉक्स में टाइप करें “मैं 12th का एक स्टूडेंट हूँ. मुझे 12th में 600 नंबर में से 456 नंबर मिला हैं. मुझे आंसर बताओ 600 नंबर में 456 नंबर का कितना परसेंटेज होगा”.
ये प्रॉम्प्ट चैट GPT में टाइप करते ही बता देगा आपको 76 परसेंटेज मिला हैं. प्रॉम्प्ट में आप अपनी क्लास, कुल नंबर और मार्क्स को अपडेट जरूर करले.
परसेंटेज निकालने के लिए प्रॉम्प्ट: मैं 12th का एक स्टूडेंट हूँ. मुझे 12th में 600 नंबर में से 456 नंबर मिला हैं. मुझे आंसर बताओ 600 नंबर में 456 नंबर का कितना परसेंटेज होगा.
नंबर निकालने के लिए प्रॉम्प्ट: मैं 12th का एक स्टूडेंट हूँ और मेरा कुल 600 नंबर का पेपर था. मुझे कुल 600 नंबर में से 77 परसेंटेज मिला हैं. “मुझे आंसर देकर बताओ कुल 600 नंबर के पेपर में से 77 परसेंटेज का कितना मार्क्स होगा”?
पेपर कुल कितने नंबर का हैं के लिए प्रॉम्प्ट: मैं 12th का एक स्टूडेंट हूँ. मुझे 89 परसेंटेज और 534 नंबर मिला हैं. “मुझे आंसर देकर बताओ 89 परसेंटेज और 534 नंबर के अनुसार मेरा पेपर कुल कितने नंबर का हुआ था”.
Google Bard Se Percentage Nikale
आप Chat GPT के अलावा गूगल बार्ड द्वरा भी अपना परसेंटेज, नंबर और टोटल पेपर नंबर निकाल सकते हैं. आपको दिए गए Prompt का उपयोग गूगल बार्ड में करना हैं. यह Prompt चैट GPT और गूगल बार्ड दोनों में ही काम करेगा. मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप प्रॉम्प्ट का उपयोग बार्ड में करे. वहां आपको बेहतर रिजल्ट के साथ डिटेल में जानकारी मिलेगा. इसमें फॉर्मूला की आवश्यकता नही होती हैं. आपको बता दे इस प्रकार के प्लेटफॉर्म को AI कहा जाता हैं. केवल यहां एक Prompt की आवश्यकता होती हैं जिसके सहायता से परसेंटेज बहुत आसानी से निकाला जा सकता हैं.
Conclusion
मैंने आज के आर्टिकल में आपके साथ Percentage Kaise Nikaalte Hai इसके बारे में डिटेल जानकारी शेयर किया हैं. मुझे उम्मीद हैं आपके लिए ये आर्टिकल महत्वपूर्ण साबित जरूर हुआ होगा. आज के डिजिटल दुनिया में आपको प्रतिशत निकालना आना चाहिये. इसके बिना आप अधूरे हैं और इसकी जरूरत कहीं भी पड़ सकती हैं. अगर आपको Formula से प्रतिशत निकालने में समस्या आती हैं तो ऐसे में आप AI का सहारा ले सकते हैं. मेरा यकीन मानिये इंटरनेट पर इससे आसान तरीका नही मिलेगा. अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ शेयर करे जिनको प्रतिशत निकालने नही आता हैं.