आज के आर्टिकल में जानेंगे Photo Banane Wala Apps कौन सा हैं. आज के दुनिया में कौन नही फोटो में खूबसूरत दिखना चाहता हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो फोटो में खूबसूरत नही दिखना चाहता होगा. आज के समय में सेल्फी लेने का Trend बढ़ता ही जा रहा हैं जिसे देखो वो अपनी सेल्फी खींचकर Photo को Edit करके Social Media पर शेयर कर देते हैं. इसके अलावा सभी लोग फोटो में गुड लुकिंग दिखने के साथ सोशल मीडिया पर Likes बटोरना चाहते हैं और इसके लिए कई प्रकार से तरीके आजमाते हैं लेकिन इसके बावजूद भी एक बेहद खूबसूरत फोटो बनाने में असफल हो जाते हैं.
इसके पीछे का मुख्य कारण हैं कि आपने फोटो एडिट करने के लिए एक बेस्ट ऐप्प का चुनाव नही किया हैं. कारण कुछ भी हो, आपको अच्छा दिखने के लिए Best Photo Banane Wala Apps की आवश्यकता होगी जिसके द्वरा आप किसी भी फोटो को सजा सकते हैं. आज इंटरनेट पर आपको बहुत सारे ऐप्प मिल जायेंगे जिससे आप अपनी फोटो में कलर एडजस्ट, फ्रेम, ब्राइटनेस, बैकग्राउंड, क्रॉप, कलर इफेक्ट, 3D टेक्स्ट और स्टीकर लगा सकते हैं.
लेकिन इतने सारे फीचर्स के साथ फोटो बनाने वाला ऐप्स किसी आम आदमी के लिए ढूंढना एक सिरदर्दी वाला काम हैं. इसीलिए मैं आपके लिए 15+ ऐसे Apps लेकर आया हूँ जिसके द्वरा आप किसी भी फोटो को एडिट करके सजा सकते हैं. अगर आप भी बड़े-बड़े एक्टर जैसा फोटो बनाना चाहते हैं जैसे कि Instagram, Snapchat और Facebook पर होता हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. तो आईये जानते हैं Photo Edit Karne Wala Apps कौन सा हैं.
- फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं
- ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोवर्स किसके हैं
- यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं
Photo Banane Wala Apps
- Picsart
- PixelLab
- Canva
- Snapseed
- Photoshop Express
- PickU
- Camera360
- B612 Camera
- Toolwiz Photos
- Pixlr
- ToonApp
- Beauty Plus Cam
- Perfect365
- Photo Editor Picsa
- Line Camera
- AirBrush
ये अभी ऐप्प Photo Banane Wala Application हैं जिसका उपयोग करके आप एक सिंपल फोटो को गुड लुकिंग फोटो में बदल सकते हैं. यह भी Apps प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री हैं. हालांकि कुछ ऐप्प में Premium Fetures के लिए आपको subscription लेना होगा लेकिन इसमें ज्यादातर ऐसे Fetures उपलब्ध हैं जिससे आपको सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नही होगी. भले ही आपको एक हाई डेफिनेशन वाला इमेज के लिए प्रीमियम फीचर की आवश्यकता पड़ जाये लेकिन अगर आप Instagram, Facebook, YouTube Thumbnail या फिर अपना फोटो एडिट करना चाहते हैं तो इसके लिए Free फीचर्स काफी हैं.
Picsart
Photo Banane Wala Apps की लिस्ट में पहले नंबर पर Picsart App हैं. Picsart एक बहुत ही पॉपुलर फोटो एडिटर ऐप्प हैं जिसका इस्तेमाल लोग अपनी फोटो को बेहतर लुक देने के लिए करते हैं. Picsart एक प्राइवेट कंपनी हैं जिसका स्थापना साल 2011 में हुआ था. इसका मुख्यालय Miami, Florida, United States में स्थित हैं. इस ऐप्प का संस्थापक Hovhannes Avoyan, Artavazd Mehrabya और Mikayel Vardanyan हैं.
PixelLab
इस लिस्ट में पिक्सेल लैब दूसरे स्थान पर हैं. PixelLab ऐप्प को स्पेशली थंबनेल इमेज के लिए इस्तेमाल करते हैं. ऐसा नही हैं कि आप अपने फोटो को एडिट नही कर सकते. पिक्सेल लैब में कुछ ऐसे फिचर्स मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप फोटो में स्टाइलिश फॉन्ट के साथ 3D टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं. ऐसा फीचर्स इस ऐप्प में बहुत हैं.
Canva
कैनवा ऐप्प इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं. ये ऐप्प बहुत लोगों को मनपसंद सॉफ्टवेयर हैं और इसका इस्तेमाल अक्सर स्टूडेंट करते हैं. किसी प्रोजेक्ट के लिए Canva शानदार ऐप्प हैं. इस ऐप्प में पहले से ही प्रीमियम टेम्पलेट उपलब्ध होते हैं जिसमें थोड़ा-बहुत एडिट करके हम अपना इमेज सजा सकते हैं. इसमें अलावा Canva एक प्राइवेट फ्री ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन टूल हैं जिसका स्थापना साल साल 2013 में हुआ था. Canva का कंपनी का नाम Canva Pty Ltd हैं और इसका पैरेंट कंपनी Canva Inc हैं.
Snapseed
इस लिस्ट में Snapseed का नाम चौथे स्थान पर हैं. ये ऐप्प गूगल का एक प्रोडक्ट हैं जो फोटो एडिटिंग के लिए हैं. आप स्नैपसीड का उपयोग बहुत सारे फिल्टर्स के इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं क्योंकि इसमें कई तरह के Fillters उपलब्ध हैं. इस ऐप्प में 29 प्रकार के टूल्स उपलब्ध हैं जो शायद ही किसी अन्य Photo Sajane Wala Apps में होगा. स्नैपसीड को जून 2011 में रिलीस किया गया था और तब से लेकर अब तक इसका डेवलपर Google LLC और Nik Software हैं.
Photoshop Express
पांचवें स्थान पर Photoshop Express एप्लीकेशन हैं. ये ऐप्प कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए जाना जाता हैं लेकिन अधिकांश लोगों के पास कंप्यूटर नही होने के कारण इस ऐप्प को इस्तेमाल नही पाते थे. अब आप इसका इस्तेमाल मोबाइल में फोटो एडिट करने के लिए कर सकते हैं. वही जिनको इस ऐप्प को Computer में इस्तेमाल करने की आदत हैं वो भी Android Mobile में Photoshop Express का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस कंप्यूटर की तरह हैं.
PickU
Photo Sajane Wale Apps की लिस्ट में PickU ऐप्प छठे स्थान पर हैं. इस ऐप्प का इस्तेमाल फोटोग्राफी और फोटो एडिटर के लिए किया जाता हैं. PickU ऐप्प में आपको पॉपुलर प्लेस के Image मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने फोटो का Background Change कर सकते हैं. इसके अलावा एक से अधिक Photo को फ्री में जोड़ सकते हैं.
Camera360
Photo Set Karne Wala Apps की लिस्ट में Camera360 सातवें पायदान पर हैं. इस ऐप्प द्वरा आप अपनी फोटो का कलर बदल सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप्प में High Quality के Filters और Effects उपलब्ध हैं. Camera360 ऐप्प का Developer PinGuo Inc हैं. Play Store पर 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड हो चुका हैं. वही 4.3 की रेटिंग और 4 Million Reviews मिल चुका हैं.
B612 Camera
Photo Banane Ka Fuction की लिस्ट में आठवें नंबर पर B612 कैमरा हैं. इस ऐप से आप अपनी Photo में Effects डाल सकते हैं. इसके अलावा इस ऐप्प द्वरा स्मार्टर कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्ले स्टोर लार इसे 4.2 की Rating और 7 Million Reviews मिला हैं. वही Downloads की बात करे तो इसको 500+ मिलियन डाउनलोड मिला हैं.
Toolwiz Photos
इस लिस्ट में नौवें नंबर Toolwiz Photos हैं. ये ऐप्प का इस्तेमाल बहुत से आसानी से कर सकते हैं. इसमें आप बड़े आसानी से फोटो के ऊपर टेक्स्ट लिख सकते हैं कलर इफेक्ट दे सकते हैं. इसके अलावा इसमें AI Painting function और AI Cartoon function फीचर उपलब्ध हैं. प्ले स्टोर पर इसको 4.3 की रेटिंग, 201K Reviews और 10 मिलियन डाउनलोड हैं.
Pixlr
फोटो सजाने वाले ऐप्प की लिस्ट में Pixlr को दसवां स्थान मिला हैं. इस ऐप्प में Collages और कई प्रकार के Grid style वाले Image बना सकते हैं. इसके अलावा फॉन्ट में बहुत तरह के वैरायटी उपलब्ध हैं. इस App का डेवलपर Immagine Lab | Pixlr हैं. Pixlr को 50M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके हैं. वही 4.2 की रेटिंग और 1 मिलियन रिव्यु इस ऐप्प को प्राप्त हो चुका हैं.
ToonApp
गयारह नंबर पर ToonApp मौजूद हैं. इस ऐप्प में कार्टून फोटो एडिटर उपलब्ध हैं और इसका इस्तेमाल अपने इमेज को Cartoon Pic बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें Magic brush और Anime editor भी मौजूद हैं. ToonApp को Lyrebird Studios बनाया हैं और इसे वही लोग इंस्टॉल कर सकते हैं जिनका मोबाइल के OS 5.1 से ऊपर हैं. अब तक 50M+ से ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन में Install कर चुके हैं.
Beauty Plus Cam
इस ऐप्प का नाम बारह नंबर पर आता हैं. Beauty Plus Cam बहुत बेहतरीन ऐप्प हैं क्योंकि इसके द्वरा इमेज को सुंदर बना सकते हैं. जिसके मोबाइल का कैमरा क्वालिटी अच्छा नही हैं उसके लिए ये ऐप्प बेस्ट हैं. ब्यूटी प्लस कैमरा की क्वालिटी फोन की कैमरा क्वालिटी की तुलना में ज्यादा अच्छा हैं. इस ऐप्प का डेवलपर PixLud हैं. गूगल प्ले स्टोर से Beauty Plus Cam को अब तक 1M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Install कर चुके हैं.
Perfect365
फोटो एडिट करने वाला ऐप्प की लिस्ट में इस ऐप्प को तेरह नंबर प्राप्त हुआ हैं. Perfect365 ऐप्प से आप एक ग्रेट सेल्फी खींच सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं. इसके अलावा Image को Customize कर सकते हैं. प्ले स्टोर पर Perfect365 50M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Download कर चुके हैं. साथ ही 3.8 की रेटिंग और 734K रिव्यु मिल चुके हैं.
Photo Editor Picsa
इस लिस्ट में चौदह नंबर पर फोटो एडिटर पिक्सा ऐप्प हैं. इस ऐप्प में फनी फिलटर्स जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Awesome Image Create कर सकते हैं. Photo Editor Picsa का Developer Lyebride Studio हैं. अब तक Play Store पर फोटो एडिटर पिक्सा ऐप्प को 100M+ से ज्यादा लोग अपने Mobile में Download कर चुके हैं. इसके अलावा इसे 3.7 की रेटिंग और 2 Million Reviews लोगों ने दिया हैं.
Line Camera
इस लिस्ट में पंद्रह नंबर पर Line Camera हैं. इसका उपयोग करके आप बेहद ही आसानी से किसी भी इमेज को शानदार लुक दे सकते हैं. सपोर्ट के लिए इसमें लगभग सभी भाषाएं उपलब्ध हैं. अब तक लाइन कैमरा ऐप्प को Play Store पर 100 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड हो चुका हैं. Rating में इसे 4.3 की रेटिंग मिला हैं और 1 मिलियन Reviews लोगों ने प्रदान की हैं.
AirBrush
सोलह नंबर पर एयर ब्रश हैं. इस ऐप्प का इस्तेमाल आप अपने पिम्पल हटाने के लिए, दांत सफेद करने के लिए और आंख को ब्राइट करने के लिए कर सकते हैं. फेस से संबंधित आप सभी काम एयर ब्रश द्वरा कर सकते हैं. इस ऐप्प का डेवलपर OpenSoft Light Lab हैं. प्ले स्टोर पर इसे 100K से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं. वही रेटिंग में इसे 4.5 रेटिंग के साथ 1K Reviews मिला हैं.
Photo Banane Wala Apps Se Related FAQ
फोटो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
फोटो बनाने के लिए कोई सा भी ऐप्प डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन मैं आपको सुझाव देना चाहूंगा कि आप फोटो बनाने के लिए Picsart का इस्तेमाल करे.
फोटो बनाने वाला कौन सा ऐप अच्छा है?
फोटो बनाने वाला Picsart, Canva, Snapseed और PixelLab ऐप्प अच्छा हैं.
कौन सा फोटोशॉप ऐप फ्री है?
Photoshop Express फोटोशॉप के लिए फ्री हैं.
फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा हैं?
फोटो एडिटिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप Picsart हैं.
Conclusion
आज के आर्टिकल में आपको Photo Banane Wala Apps की लिस्ट प्रदान की गई हैं. मुझे उम्मीद हैं आपको 15+ Photo Edit Karne Wala Apps बेहद पसंद आया होगा. मैं फोटो को एडिट करने के लिए Picsart और Canva का उपयोग करता हूँ. आप भी अपने जरूरत के अनुसार ऐप्प का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में फोटो सेट और सजा सकते हैं. साथ ही में आप HD फोटो बना सकते हैं और उसमें Bike लगा सकते हैं. अगर आपको Photo Sajane Wala Apps पसंद आया तो इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे.