नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे PUBG का बाप कौन हैं. पब्जी का बाप को लेकर आपस में पब्जी प्लेयर्स और फ्री फायर प्लेयर्स लड़ बैठते हैं. फ्री फायर प्लेयर्स को लगता हैं, पब्जी का बाप फ्री फायर हैं. वही पब्जी प्लेयर्स को लगता हैं, फ्री फायर का बाप पब्जी हैं. इंटरनेट पर पब्जी प्लेयर्स और फ्री फायर प्लेयर्स द्वरा कुछ ऐसे ही सवाल उठाए जाते हैं, लेकिन इसका समाधान अभी तक नही मिल पाया हैं. पब्जी, फ्री फायर को लेकर अक्सर आपस में बातचीत होती रहती हैं.
दोनों अपने गेम को बेस्ट साबित करने में जुटे हुए रहते हैं, लेकिन नतीजा नही निकल पाता हैं. अगर आपने भी फ्री फायर या पब्जी गेम खेला होगा, तो आपने जरूर फेसबुक पर देखा होगा की फ्री फायर और पब्जी का बाप को लेकर एक-दूसरे के साथ भिरंत चलती रहती हैं. अगर आप भी फ्री फायर गेम खेलते हैं, लेकिन अभी तक आपको पब्जी का बाप को लेकर सटीक जवाब नही मिल पाया हैं, तो आज मैं आपको पब्जी का बाप के बारे में बताऊंगा. आज आपको इस पोस्ट की माध्यम से पता चल जायेगा, आखिर कौन हैं पब्जी का बाप, तो आईये जानते हैं.
PUBG का बाप कौन हैं (PUBG Ka Baap)
पब्जी का बाप फ्री फायर गेम हैं. क्योंकि पब्जी से पहले फ्री फायर आया था. इसके अलावा प्ले स्टोर पर पब्जी से ज्यादा डाउनलोड फ्री फायर का हैं. इससे पता चलता हैं, पब्जी का बाप फ्री फायर हैं. लेकिन इसका ये मतलब नही, की पब्जी भी किसी से कम हैं. पब्जी का डाउनलोड होने का कारण इसका साइज हैं. प्रतिदिन इंटरनेट यूजर्स को 1.5 GB डेटा मिलता हैं और इसे केवल पब्जी के लिए खर्चना नही चाहते हैं.
इसीलिए पब्जी प्लेयर्स गेम को अपने दोस्तों से लेते हैं जिसका परिणाम ये निकल हैं कि पब्जी के डाउनलोड बढ़ते नही हैं. इसके अलावा पब्जी से पहले फ्री फायर आया था, तो इस कारण से पब्जी का बाप फ्री फायर बन सकता हैं. बबच्चे को सबसे ज्यादा फ्री फायर गेम इसलिए पसंद आते हैं, क्योंकि यह गेम कार्टून टाइप का हैं. वही पब्जी की बात करे, तो एक असल दुनिया जैसा गेम लगता हैं और इसे 18 साल के उम्र से ज्यादा लोग खेलना पसंद करते हैं.
PUBG VS Free Fire
पहले पब्जी और फ्री फायर की तुलना करेंगे, फिर पता लगाएंगे, पब्जी का बाप कौन हैं. पब्जी और फ्री फायर दोनों ही काफी शानदार गेम हैं. बैटल रॉयल गेम में सबसे पहले फ्री फायर गेम रिलीस हुआ था, इसके बाद पब्जी आया था. तो इससे भी आप पब्जी का बाप फ्री फायर को मान सकते हैं. एक लौ डिवाइस के लिए फ्री फायर बेस्ट गेम हैं, लेकिन पब्जी के लिए लौ डिवाइस सही नही हैं. पब्जी में आपको बीच-बीच में काफी सारे Lag देखने को मिल जायेगा, लेकिन वही फ्री फायर में बिल्कुल स्मूथ गेम चलेगा. दोनों गेम बेस्ट हैं, बस यह आपके सोच के ऊपर निर्भर करता हैं, की आपके लिए कौन सा गेम बेस्ट हैं.
PUBG Download VS Free Fire Download
फिलहाल पब्जी इंडिया में बैन हैं, तो इसके डाउनलोड के बारे में नही बताया जा सकता. लेकिन पब्जी डाउनलोड की आईडिया मैं आपको जरूर देना चाहूंगा. पब्जी का डाउनलोड फ्री फायर से कम हैं, वो किस लिए हैं मैंने आपको ऊपर बता दिया हैं. 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोड फ्री फायर गेम के हो चुके हैं. फ्री फायर गेम का साइज 425 MB हैं. वही पब्जी का साइज 1 GB से भी अधिक हैं. इसी कारण से पब्जी को हर एक प्लेयर्स डाउनलोड नही करना चाहते हैं.
PUBG Rating VS Free Fire Rating
4.2 रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर फ्री फायर का रेटिंग मौजूद हैं. वही पब्जी इंडिया में बंद हैं, तो पब्जी रेटिंग के बारे में कोई जानकारी नही बताया जा सकता. इसके अलावा ऐप्प स्टोर पर फ्री फायर का रेटिंग 3.9 हैं. इसके साथ ही ऐप्प स्टोर पर 149K Reviews मिले हैं, जबकि प्ले स्टोर पर 89 मिलियन से भी अधिक Reviews हैं. फ्री फायर को ऐप्प स्टोर से ज्यादा डाउनलोड और रेटिंग प्ले स्टोर पर मिले हैं.
PUBG Graphic VS Free Fire Graphic
इसमें कोई शक नही हैं, फ्री फायर फायर से बेटर ग्राफिक पब्जी का हैं. पब्जी का ग्राफिक फ्री फायर से कई गुना बेहतर हैं. पब्जी इसमें कई तरह की ग्राफिक सेटिंग प्रदान करता हैं, लेकिन फ्री फायर में ग्राफ़िक काफी हद तक लिमिट हैं. पब्जी का ग्राफिक फ्री फायर से इसलिए बेहतर हैं, क्योंकि पब्जी गेम का साइज 1 GB से भी ज्यादा हैं. जितना ज्यादा गेम का साइज होगा, उतना ही बेहतरीन ग्राफिक होगा. वही फ्री फायर का साइज कम हैं, तो इसलिए ग्राफिक अच्छे नही हैं. ग्राफिक अच्छा होने के भी अपने फायदे और नुकसान हैं.
PUBG Advantage
- पब्जी का ग्राफिक बिल्कुल रियल लाइफ की तरह हैं और ग्राफिक में कई विकल्प मौजूद हैं.
- गेम में आप अपना कंट्रोल और गाड़ी कंट्रोल का भी Customize कर सकते हैं.
- पब्जी सभी प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध हैं, जैसे की PC, लैपटॉप, IPAD, एमुलेटर, एंड्रॉइड, IOS और मोबाइल.
- मैप का साइज काफी बड़ा हैं.
- पब्जी गेम में विभिन्न प्रकार के मैप मौजूद हैं.
- 100 प्लेयर्स के साथ भी एक मैप में गेम खेल सकते हैं.
- बोट का परसेंट बहोत ही कम हैं.
PUBG Disadvantage
- पब्जी को लौ स्पेसिफिकेशन वाले मोबाइल में नही खेल सकते हैं.
- कंट्रोल को अपने मुताबिक सेट करने में आपको काफी समय लग सकता हैं.
- गेम में प्रो प्लेयर्स होते हैं.
- एक मैच को फिनिश होने में 30 मिनट से भी अधिक समय लगता हैं.
- अगर आपने एक बार पब्जी को खेलना शुरू कर दिया, तो आपको पब्जी खेलने का आदत लग जायेगा.
- पब्जी एक चाइनीज गेम हैं.
- गेम खेलने के दौरान बीच-बीच में Lag होगा.
- पब्जी में रॉयल पास लेने के लिए आपको पहले UC Buy करना होगा.
Free Fire Advantage
- इस गेम को लौ डिवाइस में भी खेला जा सकता हैं.
- फ्री फायर इजी गेम हैं.
- एक मैच बहोत जल्दी फिनिश हो जाता हैं.
- इसका कंट्रोल बहोत इजी हैं.
- फ्री फायर सिंगापुर देश का गेम हैं.
- फ्री फायर गेम खेलने में बिल्कुल स्मूथ हैं.
Free Fire Disadvantage
- गेम का ग्राफ़िक बेहतरीन नही हैं.
- मैप बहुत ही छोटे हैं.
- फ्री फायर गेम में सभी कंट्रोल को Customize नही कर सकते हैं.
- Free Fire Elite Pass लेने के लिए आपको पहले डायमंड Buy करना होगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा PUBG का बाप कौन हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, पब्जी का बाप के बारे में आपको जानाकरी मिल गया होगा. अब जो प्लेयर्स पब्जी का बाप से संबंधित कोई भी सवाल करे, तो इस पोस्ट को उनके साथ शेयर करदे. अगर आपको पोस्ट की जानकारी सुविधाजनक लगी, तो अपने दोस्तों को पब्जी का बाप के बारे में जरूर बताये. इसके अलावा पब्जी से संबंधित आपका कोई प्रश्न हैं, तो आप कमेंट में बेझिझक कह सकते हैं. अब से आपको जो प्लेयर्स आपस में कहते दिखे, फ्री फायर का बाप पब्जी कौन हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से उनको बताये पब्जी का बाप फ्री फायर हैं.
Thank You.