रियलमी का सबसे सस्ता फोन | बेस्ट 5 रियलमी का सबसे सस्ता मोबाइल

आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे रियलमी का सबसे सस्ता फोन कौन सा हैं. Realme एक नई चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी हैं जिसका स्थापना 4 मई 2018 को हुआ था. रियलमी कंपनी को भारत में आये हुए ज्यादा समय नही हुआ हैं लेकिन इसके बावजुद भी यह इंडिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी बन गई हैं. आजकल रियलमी के स्मार्टफोन भारत में ज्यादा इस्तेमाल किये जा रहे हैं. इसका वजह हैं रियलमी किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी के साथ बेहतरीन फीचर्स प्रदान करती हैं. जिससे लोग Realme Smartphone की तरफ आकर्षित हो जाते हैं.

वैसे Fetures देने के मामले में Xiaomi भी कम नही हैं लेकिन रियलमी के फैन्स इसी कंपनी का Mobile लेना पसंद करते हैं. Realme Company कई सारे Electronics Product बनाती हैं जैसे कि Tablet, Earphones, Powerbanks, Smart TVs, Smart Watch, Smart Band और Smartphones. लेकिन इन सभी में से रियलमी का मैंन प्रोडक्ट Phone हैं. अगर आप भी रियलमी का मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो मैं आपके लिए Top 5 Realme Ka Sabse Sasta Phone लेकर आया हूँ, जिसकी कीमत काफी किफायती हैं. तो आईये जानते हैं Realme Ka Sabse Sasta Mobile कौन सा हैं.

रियलमी का सबसे सस्ता फोन

Realme ने बहुत समय में हर प्रकार की कीमत में 4G स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं और उन सभी में से Realme Ka Sabse Sasta 4G Mobile ढूंढना एक सिरदर्दी वाला काम हैं. एक आम के लिए सबसे सस्ता फोन ढूंढना किसी बड़े टास्क से कम नही हैं. इसीलिए मैं आपके लिए ऐसे स्मार्टफोन ढूंढकर लाया हूँ जिसकी कीमत बहुत कम हैं और इसे हर कोई खरीद सकता हैं.

Realme C11

ये मोबाइल Amazon पर 4 कलर में उपलब्ध हैं Diamond Black, Diamond Blue, Diamond Rupye और Diamond Sapphire. इसे आप Amazon पर 6,890 रुपये में खरीद सकते हैं. रियलमी C11 स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 2GB RAM, 32GB ROM, 6.1 Inch HD+ Display, 13+2MP Real Camera, 5MP Front Camera और 4000 mAh की बैटरी दी गई हैं. इसके अलावा इस फोन में MediaTek P22 Octa Core 2.0 Ghz का प्रोसेसर मौजूद हैं. वही Operating System के लिए इसमें Android Pie 9.0 हैं.

Realme C20

इस मोबाइल में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. यह मोबाइल 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले के आता हैं जिसकी Resolution 1600 × 720 Pixels हैं. फोन को चलाने के इसमें MediaTek Helio G35 Processor मौजूद हैं. वही फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh का बैटरी हैं. कैमरा की बात करे तो इसके बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमरा हैं. रियलमी C20 को Flipkart से 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme C2

ये 4G स्मार्टफोन बैक साइड पर 2 कैमरा के साथ आता हैं जिसमें 13+2MP का कैमरा हैं. वही फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद हैं. RAM और ROM की बात करे तो इसमें 2GB की रैम और 32GB की रोम हैं. इसके अलावा इसमें 4000 mAh की Battery, मीडियाटेक का प्रोसेसर और 6.1 इंच का HD+ डिस्प्ले हैं. सिक्योरिटी के लिए इसमें Face Lock फीचर दिया गया हैं. आप इसे फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme C3

इस मोबाइल में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई हैं. इसमें 6.52 Inch का HD+ Display का इस्तेमाल हुआ हैं जिसकी Resolution 720 × 1600 Pixels हैं. फोन में बैटरी के लिए 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई हैं. कलर ऑप्शन की बात करे तो ये फोन Frozen Blue, Blazing Red और Volcano Grey में फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में उपलब्ध हैं. इसके अलावा इसमें Helio G70 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैं.

Realme C30S

ये मोबाइल Unisoc प्रोसेसर के साथ आता हैं. इसमें 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की Internal Storage दिया गया हैं. कैमरा के लिए इसमें 8 Megapixel का Rear Camera 5 Megapixel का Front Camera मौजूद हैं. फोन इस्तेमाल करने के लिए इमसें 5000 mAh की Lithium-Ion Battery और 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले उपलब्ध हैं. रियलमी C30S 4G Mobile को आप Flipkart से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 7,499 रुपये हैं.

रियलमी का सबसे सस्ता फोन से संबंधित FAQ

रियल मी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कौन सा है?

Realme का सबसे सस्ता फोन Realme C11 हैं जिसकी कीमत Amazon पर 6,890 रुपये हैं.

रियल मी 4G की कीमत कितनी है?

Realme 4G की कीमत 7,000 रुपये के आस-पास शुरुआत हो जाती हैं. इसका उदाहरण Realme C11 हैं.

रियलमी का सबसे सस्ता फोन फिंगरप्रिंट?

Fingerprint में Realme Ka Sabse Mobile Realme C21 हैं जिसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये हैं.

Conclusion

आज के जानकारी में आपने Realme Ka Sabse Sasta 4G Phone के बारे में जाना हैं. मुझे उम्मीद हैं आज का जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. 4G Mobiles सभी कंपनियां लॉन्च करते हैं लेकिन रियलमी का 4G फोन सबसे सस्ता होता हैं. प्राइस के अनुसार भी रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन बेहद किफायती होते हैं. इसीलिए अधिकांश लोग इस कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको Realme का यह जानकारी पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे.

Leave a Comment