रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं | RCB Owner Name In Hindi 2022

आज के आर्टिकल में आप जानेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. शायद ही कोई ऐसा आईपीएल का प्रेमी होगा, जिसे RCB का मैच देखना पसंद नही होगा. अधिकांश ऐसे आईपीएल प्रेमी होते हैं, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच देखना बेहद होता हैं, लेकिन क्या आपको मालूम हैं RCB का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं. आप में से अधिकतर लोग यह जरूर कहेंगे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान विराट कोहली हैं.

लेकिन यह बात 2023 में पूरी तरह से सच नही हैं. रही बात RCB के मालिक तो, वो आपको आगे पता चल जायेगा. लेकिन इसके लिए आपको आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना आवश्यक हैं. उसके बाद आपको पता चल जायेगा, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ओनर कौन हैं और RCB के कप्तान को लेकर आपके मन में जो भी सवाल हैं, वो सभी आज क्लियर हो जायेगा. तो आईये पता लगाते हैं, RCB टीम का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं 2023 में.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं

रॉयल चलेंगेर्स बैंगलोर का मालिक United Spirits Limited कंपनी हैं और इसका स्थापना 1826 में हुआ था. इसके अलावा United Spirits Limited कंपनी के फाउंडर Angus McDowell हैं और वही मुख्य व्यक्ति Hina Nagarajan हैं. मुख्य व्यक्ति होने के साथ ये इस कंपनी के MD और CEO भी हैं. United Spirits Limited कंपनी का सर्विस न केवल इंडिया में हैं, बल्कि पूरे वर्ल्ड वाइल्ड फैला हुआ हैं. यह कंपनी प्रोड्क्ट में Alcoholic beverages: spirits, beer और wine बेचती हैं.

United Spirits Limited कंपनी ने अपना मुख्यालय UB Tower, No. 24, Vittal Mallya Road, Bangalore, Karnataka, India में स्थापित किया हुआ हैं. वही इस कंपनी का रेवेनुए की बात करे, तो साल 2020 ने अनुसार कंपनी का 1.2 बिलियन डॉलर था और इसी साल के अनुसार कर्मचारियों की संख्या 3,382 था. इसके अलावा United Spirits Limited का पैरेंट कंपनी का नाम Diageo हैं, जो एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल beverage alcohol कंपनी हैं. इस कंपनी का मुख्यालय London, England और UK में हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किसकी टीम हैं

RCB टीम United Spirits Limited कंपनी की हैं, क्योंकि इसने RCB टीम को 2008 में खरीदा था और RCB का स्थापना भी साल 2008 में हुआ था. तब से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का टीम United Spirits Limited की हैं. RCB का होम ग्राउंड M. Chinnaswamy Stadium हैं, जिसकी कैपेसिटी 35,000 की हैं. इसके अलावा RCB का जर्सी कलर लाल एवं काला हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं. आप इस जर्सी को इनके ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन हैं 2023 में

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन हैं

जैसाकि आप सभी जानते होंगे, विराट कोहली बहोत लंबे समय से RCB के कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन 2022 में विराट कोहली RCB के लिए कप्तानी नही कर रहे हैं. कप्तानी के लिए विराट कोहली ने खुद मना किया हैं. इसलिए साल 2022 में RCB के लिए कप्तानी Faf du Plessis कर रहे हैं, जो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ हैं. अब देखना ये होगा, Faf du Plessis RCB के लिए कैसी कप्तानी करते हैं. वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच Sanjay Bangar हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक United Spirits Limited हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किसकी टीम है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर United Spirits Limited की टीम हैं.

RCB का फुल फॉर्म क्या है?

RCB का फुल फॉर्म रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच कौन है

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोच Sanjay Bangar हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान कौन हैं?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान Faf du Plessis हैं.

Conclusion

निष्कर्ष यही निकलता हैं, की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक United Spirits Limited कंपनी हैं और इसका कप्तान Faf du Plessis हैं. मुझे आशा हैं, आपको आज का जानकारी “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मालिक कौन हैं और इसका कप्तान कौन हैं” पसंद आया होगा. अगर अभी भी आपको RCB टीम के बारे में किसी तरह का सवाल पूछना हैं, तो आप पूछ सकते हैं. आपको क्या लगता हैं, क्या Faf du Plessis अपने कप्तानी में RCB को आईपीएल ट्रॉफी जीता पायेगी, कमेंट में अपने विचार जरूर प्रकट करे.

Leave a Comment