नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Spam का मतलब क्या होता हैं. अक्सर आपने इंटरनेट पर स्पैम का नाम जरूर सुना, क्योंकि इंटरनेट जगत में स्पैम का नाम बहोत चर्चित हैं. क्या आपने भी कभी स्पैम किया हैं, हो सकता हैं आपने पहले कभी स्पैम किया होगा. लेकिन Spam Meaning In Hindi के बारे में पूरी जानकारी ना होने की वजह से आपको पता नही होगा. तो आप के पोस्ट में आप विस्तार से जानेंगे आखिर स्पैम क्या होता हैं, स्पैम का मतलब क्या हैं और स्पैम लोग क्यों फैलाते हैं. दरअसल स्पैम इंटरनेट से होना शुरू हुआ हैं. सभी अपने साइट में स्पैम को लेकर कहते हैं, यहाँ स्पैमिंग करना मना हैं.
उसके बावजूद भी लोग ऐसा करते हैं जिसके कारण उनको उस साइट से ब्लॉक कर दिया जाता हैं. या तो उनको स्पैम के बारे में रूल नही पता होता, या तो वें ऐसा जानबूझ के करते हैं. जाने अनजाने में आपसे कभी स्पैम जरूर हुआ होगा. इसका सरल जवाब फेसबुक हैं. क्योंकि फेसबुक अपने प्लेटफार्म पर कभी नही चाहता की यहाँ कोई व्यक्ति स्पैमिंग करे. इसीलिए आप जभी कोई लिंक अधिक मात्रा में फेसबुक पर शेयर करते हैं, आपका URL फेसबुक में ब्लॉक हो जाता हैं. तो आईये विस्तार से जानते हैं, स्पैम का मतलब क्या होता हैं (स्पैम मीनिंग इन हिंदी)
Spam का मतलब क्या होता हैं
अगर देखा जाए तो स्पैम का हिंदी में कोई मतलब नही होता हैं. स्पैम को हिंदी और इंग्लिश में स्पैम ही कहते हैं, लेकिन इसका मीनिंग अगल हैं. स्पैम का मतलब भारी मात्रा में किसी को कॉल, ईमेल और मैसेज करना होता हैं. अगर आप किसी को भी परेशान करने के लिए बार-बार कॉल, ईमेल, मैसेज भेजते हैं, तो स्पैम कहलाता हैं. जैसे की फेसबुक. इसमें आप फेसबुक के कहने के बावजूद भी आप अधिक मात्रा में यूआरएल को शेयर करते हैं, जिसका नतीजा ये निकलता हैं आप कभी फेसबुक में यूआरएल को शेयर नही कर पाते हैं. अगर आप फेसबुक में लिमिट मात्रा में लिंक शेयर करते हैं, तो उसके लिए लिंक ब्लॉक नही होगा. वही भारी मात्रा में लिंक को शेयर करना शुरू कर देते हैं, तो स्पैमिंग हो जाता हैं. केवल यह फेसबुक के साथ ऐसा नही हैं. यह सभी प्लेटफार्म के साथ हैं. इसीलिए आप सभी प्लेटफार्म के रूल का पालन करे. इससे आपका कभी भी शेयरिंग करने का फीचर ब्लॉक नही होगा.
स्पैम के प्रकार
Call – इसमें जब अधिक मात्रा में कॉल आना शुरू होता हैं, जब आप अपना नंबर Scammers को दे देते हैं. Scammers लॉटरी, पर्सनल लोन, सिम पोर्ट और प्रोडक्ट जैसे के लिए आपके पास कॉल करते हैं. इसी के बहाने Scammers आपसे नंबर एयर डिटेल्स ले लेते हैं. फिर उसके बाद आपके पास डेली कॉल आना शुरू हो जाता हैं. इसीलिए आप अपना नंबर किसी को नही दे.
Email – इसमें स्पैममर्स आपके ईमेल पर एफिलिएट लिंक सेंड करते हैं, जिससे उन स्पैममर्स को कमीशन मिल सके. इसीलिए आप किसी भी वेबसाइट पर आप अपना ईमेल डाले नही. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको डेली स्पैम ईमेल आना शुरू हो जायेगा. स्पैम मेल से बचने के लिए आपउन ईमेल को ब्लॉक करदे. इसके अलावा जो स्पैम मेल आते हैं, वो मेल स्पैम फोल्डर में आते हैं. जो ऑफिसियल कंपनी होते हैं, उनका मेल हमेशा contact@ से आता हैं.
WhatsApp – यहाँ ईमेल की तरह ही इसमें एफिलिएट लिंक को प्रमोट किया जता हैं. अपने लिंक को प्रमोट करने के लिए अधिक मात्रा में WhatsApp पर शेयर करते हैं. इसीलिए WhatsApp पर भी स्पैम होता हैं.
Youtube – यूट्यूब के पॉलिसी से हिसाब से सब 4 सब और बिना किसी रीज़न के कमेंट करना ये भी एक स्पैम माना जाता हैं. अक्सर आपने देखा होगा कई सारे यूटूबर को कमेंट बॉक्स कहते हुए विजिट चैनल, मेरे चैनल को सब्सक्राइब करे और मेरे चैनल को प्रमोट करदे. इस तरह कमेंट को स्पैम माना जाता हैं और आपको ऐसा करने से बचना हैं. यूट्यूब के नज़र में ये सब स्पैम हैं.
Facebook – यहाँ भी कुछ लोग अपने फोटो पर ज्यादा लाइक्स पाने के लिए अधिक मात्रा में फ़ोटो शेयर करने लग जाते हैं. जिसके कारण उनका लिंक फेसबुक पर लिंक शेयर करने का फीचर बंद कर देता हैं. इसके अलावा लोग अपने पेज का फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए भिन्न – भिन्न ग्रुप्स में लिंक शेयर करना शुरू देते हैं. इस तरह आपको बिल्कुल नही करना हैं. आप दिन में फेसबुक पर 2 से 3 लिंक ही शेयर करे, नही तो आपका लिंक ब्लॉक हो जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा स्पैम का मतलब क्या होता हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, स्पैम का मतलब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा. स्पैम के प्रकार केवल WhatsApp, Facebook, Call, Email और यूट्यूब तक ही सीमित नही हैं. स्पैम आपको हर जगह देखने को मिलेगा. मैंने आपको उदाहरण देकर समझाया हैं. सभी प्लेटफार्म में आपको कही न कही स्पैम देखने को जरुए मिलेगा. इसीलिए आप रूल में रहकर साइट का इस्तेमाल करे. किसी अनजान जगह पर आप अपना डिटेल बिल्कुल ना दे. अगर आपको स्पैम मीनिंग इन हिंदी के बारे में समझ में आया तो इसे सभी के साथ साझा जरूर करे.
Thank You.