मैं आज के पोस्ट में आप सभी के साथ Surya Dev Ke 12 Naam की लिस्ट शेयर करूंगा. इस दुनिया में लाखों भगवान हैं लेकिन प्रत्यक्ष रूप से कोई भी भगवान नही हैं. हिंदू धर्म में सूर्य देव ही इकलौते ऐसे भगवान हैं जो प्रत्यक्ष हैं. जी हाँ, सूर्य भगवान को हम सभी अपनी आखों से देख सकते हैं. भले ही दुनिया में बहुत भगवान हैं लेकिन प्रत्यक्ष रूप से हम उन्हें देख नही पाये हैं. आपको बता दे हिंदू धर्म में सूर्य देव सबसे महत्वपूर्ण देवताओं में से एक हैं. सूर्य देव को प्रकाश, जीवन और ऊर्जा का देवता माना जाता हैं. इसके अलावा सूर्य देव को सबका प्रकाशक और जीवन के स्रोत के रूप में माने जाने के साथ दिन का प्रतीक भी माना जाता हैं. मैं आपको बता दूं प्रकाश सूर्य देव की देन हैं और इसके बिना पृथ्वी पर जीवन असंभव हैं.
सूर्य भगवान एक सर्वज्ञ और सर्वशक्तिमान भगवान हैं जो जीवों के जीवन को संचालित करने में अहम भूमिका निभाते हैं. हिंदू धर्म में सूर्य देव की उपासना बेहद जरूरी हैं और विशेष अर्थ रविवार को सूर्य देव को पूजने का दिन होता हैं. अक्सर मंदिरों में प्रतिमाओं और चित्रों के रूप में सूर्य भक्त द्वरा सूर्य जी को पूजा जाता हैं. इसके अलावा ज्यादातर लोग सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सुबह के समय जल चढ़ाते हैं और नमस्कार करते हैं. आपने भी ऐसा करते हुये किसी न किसी को जरूर देखा होगा लेकिन क्या आपको हैं Surya Bhagwan Ke 12 Naam क्या हैं. अगर नही, तो आईये हिंदी में Surya Je 12 Naam के बारे में विस्तार से जानते हैं.
Surya Dev Ke 12 Naam With Meaning
- सूर्य – सूर्य
- आदित्य – आदित्य वंश का प्रवर्तक
- साविता – सफेद रंग वाला
- रवि – गतिशील
- मार्तण्ड – सृष्टि को उत्पन्न करने वाला
- भानु – प्रकाशमान
- दिवाकर – दिन का कर्ता
- सहस्रांशु – हजार किरणों वाला
- हरिणाक्ष – सुवर्ण नेत्र वाला
- मित्र – मित्र
- पोषक – पोषण करने वाला
- विवस्वान – सर्वव्यापी
Surya Dev Ke 12 Naam Ka Mantra
- ॐ सूर्याय नमः
- ॐ भानवे नमः
- ॐ दिवाकराय नमः
- ॐ रवये नमः
- ॐ पोषकाय नमः
- ॐ सावित्रे नमः
- ॐ विवस्वते नमः
- ॐ हरिणाक्षाय नमः
- ॐ मार्तण्डाय नमः
- ॐ मित्राय नमः
- ॐ सहस्रांशवे नमः
- ॐ आदित्याय नमः
Surya Ji Ke 12 Naam Se Related FAQ
सूर्य देव के कितने नाम हैं?
सूर्य देव के 108 नाम हैं लेकिन 108 नाम में से सबसे प्रमुख नाम 12 हैं.
सूर्य देव के 12 नाम कौन-कौन से हैं?
सूर्य देव के 12 नाम मार्तण्ड, सहस्रांशु, पोषक, आदित्य, दिवाकर, साविता, सूर्य, रवि, भानु, हरिणाक्ष, विवस्वान और मित्र हैं.
सूर्य देव के बेटे का क्या नाम हैं?
सूर्य देव के बेटे का नाम शनिदेव हैं.
Conclusion
तो मैंने आज के पोस्ट में आपके साथ भगवान Surya Dev Ke 12 Naam की लिस्ट प्रदान कर दिया हैं. मुझे उम्मीद हैं अब आप सूर्य नाम के अलावा अन्य नामों से भी जानने लगे हैं. सूर्य देव का वर्णन अक्सर एक तेजस्वी पुरुष के रूप में किया जाता हैं और इनके चार हाथ हैं. इनके चार हाथों में से एक हाथ में कमल, एक में गदा, एक में चक्र और एक हाथ में धनुष होता हैं. सूर्य देव को अक्सर चित्रों में एक रथ पर बैठे हुये दिखाया जाता हैं जिसे सात घोड़े खींचते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे हिंदू धर्म में सूर्य देव की पूजा सुबह के समय सूरज को जल चढ़ाकर किया जाता हैं और अक्सर सूर्य मंत्र का जाप किया जाता हैं. इन्हें दुनियाभर के हिंदू भक्तों द्वारा पूजा जाता हैं.