नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Telegram App किस देश का हैं. आज के वर्तमान समय में जितना लोगो के बीच WhatsApp लोकप्रिय हैं, उतना ही लोकप्रिय टेलीग्राम भी हैं. भले ही टेलीग्राम के मुकाबले वाट्सऐप का ज्यादा डाउनलोड हैं, लेकिन अधिकांश लोग टेलीग्राम इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं. वैसे तो अधिकतर लोगों की पहली पसंद व्हाट्सएप्प हैं लेकिन इसका ये मतलब नही की टेलीग्राम को नजरअंदाज करे.
कई मामले में टेलीग्राम व्हाट्सएप्प से ज्यादा फीचर्स प्रदान करती हैं. यही कारण हैं कि आज टेलीग्राम बेहद कम समय में लोकप्रिय हो गया हैं. यदि आपने व्हाट्सएप्प को चलाया होगा तो टेलीग्राम का नाम जरूर सुना होगा पर आपने कभी सोचा हैं टेलीग्राम ऐप्प किस देश का हैं, टेलीग्राम का मालिक कौन हैं और टेलीग्राम को किसने बनाया हैं. ज्यादातर लोगों के मन में टेलीग्राम को लेकर अक्सर इस प्रकार के सवाल आते हैं. अगर हाँ, तो ये पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी. तो आईये जानते हैं टेलीग्राम कहाँ किस देश की कंपनी हैं.
Telegram क्या हैं
टेलीग्राम एक इंस्टेंट मेस्सगिंग ऐप्प हैं. टेलीग्राम आपको फ़ोटो, वीडियो, फाइल्स और डॉक्यूमेंट जैसे चीज़ों को भेजने की सुविधा देता हैं. टेलीग्राम हूबहू वाट्सऐप का दूसरा विकल्प हैं. टेलीग्राम को आप वाट्सऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वाट्सऐप के फीचर के साथ टेलीग्राम आपको उससे कई अधिक फीचर को भी प्रदान करता हैं जैसे की वाट्सऐप ग्रुप में आप केवल लिमिटेड लोग को ही ऐड कर सकते हैं और वाट्सऐप ग्रुप में अनलिमिटेड मेंबर को ऐड नही कर सकते हैं. वही टेलीग्राम में आप अपने मन मुताबिक टेलीग्राम ग्रुप में लोगो ऐड कर सकते हैं. इसके साथ टेलीग्राम आपको चैनल बनाने का भी सुविधा देता हैं. इसके अलावा टेलीग्राम 19 भाषाओं में उपलब्ध हैं.
Telegram App किस देश का हैं
टेलीग्राम जर्मनी देश का ऐप्प हैं. टेलीग्राम को लेकर एक ऐसा समय था, इसे भारतीय ऐप्प समझ रहे थे. लेकिन यह एक अफवाह थी और वाट्सऐप को बर्बाद करने का प्लान था. लोगो ने भी टेलग्राम को भारतीय ऐप्प समझकर खूब सपोर्ट किया और वाट्सऐप अनइंस्टॉल करने भी लगे. लेकिन टेलग्राम ऑफिशियली तौर पर जर्मनी देश का हैं. टेलग्राम का शुरुआत जर्मनी से किया गया था और इसके मुख्यालय को बर्लिन, जर्मनी में स्थित किया गया था. आपको बता दे टेलीग्राम टीम को यहां रहने लिए परमिट नही दिला सके, तो भिन्न-भिन्न न्यायालयों में जाने लग गए. वर्तमान में टेलग्राम का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंगडम और दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थापित हैं. भले ही अब टेलीग्राम का मुख्यालय दुबई और लंदन में स्थित हैं, लेकिन इसका मतलब ये नही टेलग्राम दुबई और लंदन देश का ऐप्प हैं. टेलग्राम का शुरुआत जर्मनी से हुआ था और यह एक जर्मनी देश का ऐप्प हैं.
Telegram का मालिक कौन हैं
टेलीग्राम के मालिक निकोलाई ड्यूरोव और पावेल ड्यूरोव हैं. यह सिर्फ मालिक ही नही, बल्कि दोनों भाई-भाई भी हैं. इन दोनों ने मिलकर टेलीग्राम का स्थापना 2013 में किया था. निकोलाई ड्यूरोव और पावेल ड्यूरोव टेलीग्राम के मालिक होने के साथ-साथ टेलीग्राम के संस्थापक भी हैं. टेलीग्राम के अलावा इन्होंने वीके की भी स्थापना की थी, जो एक सोशल मीडिया नेटवर्क हैं. यह सोशल मीडिया नेटवर्क मुख्य तौर पर रूस के लिए हैं. निकोलाई ड्यूरोव का जन्म 21 नवंबर 1980 को हुआ था, जबकि पावेल ड्यूरोव का जन्म 10 अक्टूबर 1984 को हुआ था. इनके पिता ने राजनीतिशास्त्र में PHD किया था. आपकी जानकारी के लिए बता दे 2019 आंकड़े के हिसाब से टेलीग्राम में 351 कर्मचारी काम करते थे. इसके अलावा टेलीग्राम के डेवलपर Telegram FZ LLC और Telegram Messenger Inc हैं.
Telegram से पैसे कमाने के टॉप 8 तरीके
- ग्रुप या चैनल में पेड प्रमोशन करके टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
- टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में टारगेट ऑडियंस के द्वरा एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं.
- किसी भी ऐप्प का टेलीग्राम में लोगो को रेफेर करके पैसा कमा सकते हैं.
- यदि टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में अधिक मेंबर्स हैं, तो लिंक शॉर्टनर साइट के द्वरा अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
- अधिक मेंबर्स होने के कारण टेलीग्राम से डोनेशन के द्वरा पैसे कमाने का अच्छा विकल्प हैं.
- किसी भी प्रोडक्ट को बेचकर टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
- पेड पोस्ट को एक्सेप्ट करके भी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं.
किसी भी टेलीग्राम चैनल से कैसे जुड़े
टेलीग्राम चैनल में जॉइन होने के लिए आपके पास उस चैनल का लिंक होना जरूरी हैं. आमतौर पर लिंक हमारे फ्रेंड्स या हम इंटरनेट से निकालकर जॉइन हो जाते हैं. यदि आपके पास लिंक हैं, तो टेलीग्राम चैनल में जॉइन होने के लिए उस लिंक पर क्लिक करे. जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप किसी एक ब्राउज़र में पहुँच जाएंगे. अब आपको VIEW IN TELEGRAM पर क्लिक करना हैं. फिर आपको JOIN बटन पर क्लिक करना हैं. अब आप टेलीग्राम चैनल में जॉइन हो चुके हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Telegram क्या हैं, Telegram App किस देश का हैं और Telegram का मालिक कौन हैं. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को टेलीग्राम से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गया होगा. यदि आप Whatspp का इस्तेमाल करते हैं, तो नीचे कमेंट करके बताये आपको टेलीग्राम और वाट्सऐप में से क्या पसंद हैं. वैसे तो वाट्सऐप की तुलना में टेलीग्राम बेस्ट विकल्प हैं. आप चाहे तो टेलीग्राम इस्तेमाल कर सकते हैं. हालही में वाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी यूजर टेलीग्राम में स्विच हो रहे हैं. क्या आप भी वाट्सऐप से टेलीग्राम में स्विच हुए हैं, नीचे जरूर बताये. इसके अलावा आप इस पोस्ट को उन तक शेयर जरूर करे, जिनको नही पता टेलीग्राम किस देश का ऐप्प हैं.
Thank You.