नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Telegram से नंबर कैसे निकाले. टेलीग्राम का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं और आपने भी किया भी होगा. लेकिन यहां एक सवाल आता हैं, क्या सच में टेलीग्राम से नंबर निकाल सकते हैं. वाट्सऐप पर, तो बड़े आसानी से किसी का भी नंबर निकाल सकते हैं, परंतु जब टेलीग्राम की बात आती हैं, तो यहाँ वाट्सऐप के जैसा कर पाना मुमकिन नही हैं.
आपको लगता होगा, वाट्सऐप और टेलीग्राम एक जैसा ऐप्प हैं. हाँ यह बात काफी हद तक सच हैं, लेकिन जब बात टेलीग्राम से नंबर निकालने की आती हैं, तो इस केस में वाट्सऐप से टेलीग्राम बिकुल अगल हैं. वाट्सऐप की तरह टेलीग्राम में ऐसा कोई फीचर मौजूद नही हैं, जिससे आप टेलीग्राम द्वरा किसी का नंबर निकाल सकते हैं. तो आईये विस्तार से जानते हैं, क्या सच में टेलीग्राम से नंबर निकाल सकते हैं.
Telegram से नंबर कैसे निकाले
आपको जानकर हैरानी होगी टेलीग्राम से नंबर नही निकाल सकते हैं, क्योंकि टेलीग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई फीचर नही दिया हैं, जिंसके द्वरा आप टेलीग्राम से नंबर निकाल सके. अधिकतर लोग टेलीग्राम पर इसीलिए जुड़ते हैं, ताकि टेलीग्राम से लड़कियों का नंबर निकाल सके. लेकिन मैं आपको बता दूं, यदि आप ऐसा करते भी हैं, तो इसका कोई फायदा नही हैं. क्योंकि टेलीग्राम में नंबर हाईड करने का फीचर उपलब्ध हैं और अधिकतर लोग टेलीग्राम पर अपना नंबर हाईड करके रखते हैं.
ज्यादातर लोगों का नंबर टेलीग्राम पर उपलब्ध होता नही हैं, केवल टेलीग्राम में यूजर का ID होता हैं, जिंसके द्वरा आप चैट और कॉलिंग कर सकते हैं. हालांकि टेलीग्राम में एकाउंट बनाने के लिए एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती हैं, परंतु वही नंबर चैट और कॉलिंग के लिए इस्तेमाल नही होता हैं. टेलीग्राम पर चैटिंग और कॉलिंग के लिए केवल टेलीग्राम ID का इस्तेमाल होता हैं. यहां वाट्सऐप की तरह चैटिंग और कॉलिंग के लिए नंबर इस्तेमाल नही होता हैं. इसीलिए आप टेलीग्राम से नंबर नही निकाल सकते हैं.
Telegram से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
जैसाकि मैंने आपको बताया हैं, टेलीग्राम से नंबर निकाल नही सकते हैं, लेकिन मैं आपको टेलीग्राम का एक ऐसा फीचर के बारे में बताऊंगा, जिससे आप लड़कियों से बात कर सकते हैं. हालांकि यहां भी आपको नंबर नही मिलेगा, लेकिन आप अपने आस-पास के लड़कियों से बात जरूर कर पाएंगे.
- इसके लिए पहले टेलीग्राम को ओपन करे.
- 3 लाइन पर क्लिक करे.
- People Nearby पर क्लिक करे.
- यहां से आपको People Nearby को इनेबल कर देना हैं.
- इसके बाद यहां आपको वो लोग दिखाई देंगे, जो आपके घर के आस-पास रहते हैं.
- फिर आप यहां से इस लिस्ट में लड़कियों को ढूंढे और बात करे.
Telegram ग्रुप से लड़कियों का नंबर कैसे निकाले
जब आप टेलीग्राम से नंबर नही निकाल सकते हैं, तो फिर टेलीग्राम ग्रुप से लड़कियों का नंबर कैसे निकाल सकते हैं. टेलीग्राम ग्रुप से भी किसी का नंबर नही निकाला जा सकता. यहां भी ID के तौर पर एक यूजरनेम प्रोवाइड किया जाता हैं और इसी के जरिये एक-दूसरे से बात कर पाते हैं. इसके अलावा टेलीग्राम ग्रुप में किसी को ऐड करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता नही होती हैं, इसीलिए यहां आपको किसी का नंबर नही मिलता हैं. भले ही आप वाट्सऐप ग्रुप से नंबर निकाल सकते हैं, लेकिन टेलीग्राम से बिल्कुल नही.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Telegram से नंबर कैसे निकाले. मैं आशा करता हूँ, आब आप दुबारा टेलीग्राम से नंबर निकालने की कोशिश नही करेंगे. केवल टेलीग्राम से उन्ही लोगों का नंबर निकाल सकते हैं, जिनको आपने अपने मोबाइल में नंबर सेव किया हैं. इसके अलावा किसी का भी नंबर नही निकाल सकते हैं. वैसे आप टेलीग्राम से लड़कियों का नंबर निकालने के लिए People Nearby का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टेलीग्राम का बेस्ट फीचर हैं. अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी, तो इसे शेयर अवश्य करे. टेलीग्राम नंबर से संबंधित सवाल पूछने के लिए कमेंट जरूर करे.
Thank You.