टेस्ला का मालिक कौन हैं | Tesla Company Owner Name In Hindi

आज के आर्टिकल में जानेंगे टेस्ला का मालिक कौन हैं और टेस्ला किस देश की कंपनी हैं. अगर आप कार के शौकीन हैं, तो आपने जरूर टेस्ला कंपनी का नाम सुना होगा. क्योंकि टेस्ला कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक कार बनाने का कार्य करती हैं और यह कंपनी गाड़ियों में बहोत लोकप्रिय हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने टेस्ला कार का नाम नही सुना होगा. अधिकांश लोग टेस्ला कार के बारे में जानते हैं, लेकिन यह कार इलेक्ट्रॉनिक होने की वजह से इंडिया में नही बिकता. इसके पीछे का कारण इंडिया अभी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के लिए बिल्कुल तैयार नही हैं.

वही टेस्ला कंपनी का कार North America, Europe, Oceania, East Asia और West Asia जैसे देशों में चलने लग रही हैं. कुछ सालों के बाद टेस्ला कंपनी का कार इंडिया में देखने को मिल सकता हैं. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ, क्योंकि कुछ सालों के बाद इंडिया में जगह-जगह सुपर चार्जर लग जायेगा, जिसकी मदद से आप टेस्ला कार को कही भी चार्ज कर पायेंगे. टेस्ला कार हर कोई चलाने की ख्वाइश रखता हैं, लेकिन कभी आपके मन में ये सवाल आया हैं, टेस्ला का मालिक कौन हैं और टेस्ला कहाँ की कंपनी हैं. अगर नही, तो आईये पता लगाते हैं, टेस्ला कंपनी का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं.

टेस्ला का मालिक कौन हैं

टेस्ला कंपनी का मालिक Elon Musk हैं और इनका जन्म 28 जून 1971 को हुआ था. इन्होंने अपनी एजुकेशन University of Pennsylvania से (BS, BA) किया हैं. एलोन मस्क टेस्ला कंपनी के मालिक होने के साथ-साथ मुख्य व्यक्ति और सीईओ भी हैं. वही इसके अलावा Robyn Denholm, Zach Kirkhorn और Drew Baglino टेस्ला कंपनी के मुख्य व्यक्ति हैं. एलोन मस्क न सिर्फ टेस्ला कंपनी के मालिक हैं, बल्कि ये SpaceX के भी मालिक और फाउंडर हैं.

टेस्ला कंपनी कार के अलावा व्हीकल सर्विसिंग, चार्जिंग, इंश्योरेंस, सॉफ्टवेयर उपडेट्स & अपग्रेड और प्रीमियम कनेक्टिविटी जैसी सेवाएं प्रदान करती हैं. इसलिए एलोन मस्क दुनिया के सबसे आमिर आदमी के लिस्ट में शामिल हैं. आपके जानकारी के लिए बता दूं, टेस्ला कंपनी का फाउंडर एलोन मस्क नही हैं, लेकिन सबसे ज्यादा शेयरहोल्डर होने की वजह से टेस्ला का मालिक एलोन मस्क हैं.

टेस्ला किस देश की कंपनी हैं

टेस्ला अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना 1 जुलाई 2003 को हुआ था. इसके अलावा टेस्ला कंपनी का मुख्यालय 13101 Tesla Road, Austin, Texas, United States में स्थापित हैं. साल 2021 के अनुसार टेस्ला कंपनी का रेवेनुए 53.8 बिलियन डॉलर था और वही 2022 के अनुसार कर्मचारियों की संख्या 110,000 हैं. इसके अलावा टेस्ला की सहायक कंपनियों के नाम DeepScale, Tesla Energy और Tesla Grohmann Automation हैं.

टेस्ला का मालिक कौन हैं से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Tesla कौन से देश की कंपनी है?

Tesla अमेरिका देश की कंपनी हैं.

टेस्ला की स्थापना कब हुई?

टेस्ला की स्थापना 1 जुलाई 2003 को हुई.

Tesla का मालिक कौन है?

Tesla का मालिक एलोन मस्क हैं.

टेस्ला का सीईओ कौन है?

टेस्ला का सीईओ एलोन मस्क हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको टेस्ला का मालिक कौन हैं और टेस्ला किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में इन्फॉर्मेशन दी गई हैं. मुझे आशा हैं, आपको टेस्ला कंपनी की जानकारी हिंदी में पसंद आया होगा. फिलहाल टेस्ला कार इंडिया में मौजूद नही हैं, लेकिन जैसी ही इंडिया में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ेगी आपको टेस्ला कार भारतीय सड़कों पर देखने को मिल जायेगी. आपको क्या लगता हैं, भारत में टेस्ला कार कब तक आ जायेगी कमेंट में अवश्य बताये. वही टेस्ला कंपनी से रिलेटेड सवाल का जवाब जानने के लिए नीचे कमेंट करे.

Leave a Comment