नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर क्या हैं. टाइम पास करना किसे पसंद नही होता. चाहे वो लड़का हो या लड़की, सभी को खाली समय में टाइम पास करना अच्छा लगता हैं. कोई टाइम पास करने के लिए गेम खेलता हैं, तो कोई बात करता हैं. लेकिन जिसे टाइम पास करने के लिए लड़की का नंबर चाहिए तो, वो उस स्थिति में क्या करना चाहिए कभी आपने इसके बारे में सोचा हैं. हो सकता हैं, आपने इसके बारे में सोचा हो और शायद इसी के लिए आप यहां तक आए हैं.
अगर आपको भी टाइम पास करना अच्छा लगता हैं, तो इस स्थिति में आपको टाइम पास करने के लिए लड़कियों के नंबर की आवश्यकता पड़ सकती हैं. क्योंकि लड़को के लिए लड़कियों का नंबर टाइम पास करने के लिए असम भूमिका निभाता हैं. लेकिन यह इतना आसान नही हैं, की गूगल पर सर्च किये “टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर” और आपको नंबर मिल भी जायेगा. क्या आपको वाकई में लगता हैं, गूगल पर सर्च करने के बाद आपको टाइम पास करने के लिए लड़कियों का नंबर मिल जायेगा. तो आईये जानते हैं, गूगल पर सर्च करने के बाद क्या सच में टाइम पास करने के लिए लड़कियों का मोबाइल नंबर मिल जायेगा.
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर | N/A |
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर बात करने के लिए | N/A |
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर वाट्सऐप | N/A |
टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर चाहिए | N/A |
टाइम पास करने के लिए लड़कियों के मोबाइल नंबर | N/A |
टाइम पास लड़कियों से बात करने के लिए मोबाइल नंबर | N/A |
टाइम पास करने के लिए लड़कियों के मोबाइल नंबर चाहिए | N/A |
अगर टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर चाहिए, तो आपको गूगल पर नही मिलेगा. गूगल, तो छोड़िए, तो आपको किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर भी टाइम पास के लिए लड़कियों का फ़ोन नंबर नही मिलेगा. अगर आपको नंबर प्राप्त भी हो जायेगा, तो वह किसी काम का नही हैं. क्योंकि ज्यादातर नंबर्स फेक होते हैं और आप रियल नंबर समझकर कॉल कर देते हैं. लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल नही करना हैं. शायद हो सकता हैं, फेक नंबर के चलते आप किसी दुबिधा में फस जाए.
बेहतर यही हैं, की आपको जभी ऐसे नंबर मिले, तो समझ लीजिए नंबर फेक हैं. लड़कियों के साथ टाइम पास करने के लिए रियल मोबाइल नंबर मिलना लगभग नामुमकिन हैं. लेकिन आप यहां तक आये हैं, तो मैं आपको कुछ ट्रिक्स बताने वाला हूँ. जिससे हो सकता हैं, शायद आपको टाइम पास के लिए लड़की का नंबर मिल जाये, लेकिन इसका कोई गारंटी नही हैं. क्योंकि अगर लड़की टाइम पास के लिए इच्छुक होगी हैं, तो ही मोबाइल नंबर मिल सकता हैं.
फेसबुक से टाइम पास करने के लिए लड़कियों का मोबाइल नंबर कैसे ले
फेसबुक के द्वरा आप टाइम पास के लिए लड़कियों का नंबर निकाल सकते हैं. क्योंकि फेसबुक में सभी लड़कियों अपने मोबाइल नंबर हाईड करके नही रखती हैं. ऐसे में आपको उन लड़कियों को फाइंड करना हैं, जिनका नंबर फेसबुक में हाईड नही हो. अगर आपको वह लड़की मिल जाती हैं, तो आप उसके प्रोफाइल पर विजिट करे और वहां देखे लड़की का मोबाइल नंबर क्या हैं. फेसबुक में मोबाइल नंबर पब्लिक होने की वजह से आप किसी का भी नंबर लेकर टाइम टाइम कर सकते हैं. इसके अलावा टाइम पास करने के लिए फेसबुक में चैटिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. चैटिंग के लिए आप उन लड़कियों को फाइंड करे, जिनका फ्रेंड्स बहोत कम हो और उनको ही फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे. ऐसे करने के आपका कोई न कोई लड़की आपसे जरूर बात करेगी और इससे आपका टाइम पास हो जायेगा.
इंस्टाग्राम से टाइम पास करने के लिए लड़कियों का मोबाइल नंबर कैसे ले
जितना लड़के इंस्टाग्राम नही चलाते हैं, उससे कई अधिक लड़कियां इंस्टाग्राम चलाती हैं. यही एक इसका फायदा हैं, की इंस्टाग्राम पर लड़कियां ज्यादा हैं और आप इसका टाइम पास करने के लिए लाभ उठा सकते हैं. आप किसी ऐसे लड़की को इंस्टाग्राम पर फॉलो करें, जिसका फॉलोवर्स ना के बराबर हो. जभी वो लड़की इंस्टाग्राम पर कुछ शेयर करे, तो आप उनके पोस्ट पर लाइक और कमेंट रोजाना करे. इससे ऐ होगा, की उस लड़की का ध्यान आपके ऊपर आयेगा. जब वह आपके कमेंट का रिप्लाई करने लग जाये, तो समझ लीजिए, आप उनके साथ टाइम पास कर सकते हैं और उनका नंबर मांग सकते हैं. जब एक बार मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाये, तो आप लड़की के साथ टाइम पास कर सकते हैं.
टेलीग्राम से टाइम पास करने के लिए लड़कियों का मोबाइल नंबर कैसे ले
टेलीग्राम में People Nearby का एक फीचर मौजूद हैं, जिसे इनेबल करने के बाद उन लड़कियों के साथ टाइम पास कर सकते हैं, जो आपके घर के आस पास रहती हैं. हालांकि लड़कियां टेलीग्राम का इस्तेमाल बहोत कम करती हैं, लेकिन ऐसा नही हैं, आपको यहां से नंबर नही मिलेगा. जो भी लड़कियां आपके घर के आस पास रहती हैं, उन्हें टेलीग्राम पर दोस्ती करे. जब दोस्ती हो जाये, तो उनसे नंबर मांगे की डिमांड करे. अगर आपको मोबाइल नंबर नही मिलेगा, तो आप टेलीग्राम चैटिंग के द्वरा लड़कियों के साथ टाइम पास कर सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर क्या हैं. मैं आशा करता हूँ, आप समझ गए होंगे, टाइम करने के लिए किस तरह से लड़कियों का मोबाइल नंबर लेना हैं. अगर आपको सच में टाइम पास के लिए लड़कियों का मोबाइल नंबर चाहिए, तो आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम का इस्तेमाल करे. हो सके तो, इस प्लेटफॉर्म के अलावा भी कोई अन्य प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करे. अगर आप ये सोचते हैं, की आपको गूगल पर टाइम पास करने के लिए लड़कियों का नंबर मिल जायेगा, तो ऐसा बिल्कुल नही होगा. इसके अलावा जो भी नंबर आपको गूगल पर मिलेगा, वो सभी फेक होंगे. इसीलिए ऐसे नंबर से बचकर रहे और सही तरीका का ही चुनाव करे. अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी, तो अवश्य शेयर करे. इसके अलावा टाइम पास लड़कियों के मोबाइल नंबर से संबंधित आपका कुछ सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे.
Thank You.