आज आपको eachhow.com की माध्यम से 150 से भी ज्यादा Truth And Dare Questions In Hindi की लिस्ट देने जा रहे हैं. इस लिस्ट का उपयोग करके आप अपने दोस्तों से तरह-तरह के ट्रुथ और डेयर से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं. मनोरंजन के लिए दुनियाभर में न जाने कितने प्रकार के गेम हैं जिसे खेलने पर हमे मजा आता हैं और उन में से ही एक ट्रुथ और डेयर गेम हैं. आप लोगों ने इस गेम का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि यह गेम भारत के साथ दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसने ट्रुथ और डेयर गेम का नाम नही सुना होगा.
आप लोग भली भांति इस गेम से परिचित होंगे और आपने भी कभी न कभी यह गेम अपने दोस्तों के साथ जरूर खेला होगा, क्योंकि आजकल अधिकांश लोग इस गेम को खेलना पसंद कर रहे हैं. इस गेम को दोस्तों, परिवारों और किसी भी उम्र के व्यक्ति के साथ खेला जाता हैं. समय बिताने का यह एक मजेदार और रोमांचक तरीका हैं. भला ऐसे में कौन नही इस गेम को खेलना चाहेगा पर एक आम व्यक्ति के लिए Truth And Dare से रिलेटेड विभिन्न प्रकार के सवाल पूछना यह एक बड़ी समस्या हैं. इसीलिए मैं आप सभी के लिए 150 से भी अधिक ट्रुथ और डेयर से संबंधित सवाल लेकर आया हूँ जिसका इस्तेमाल आप यह गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
- Funny Questions To Ask A Girl In Hindi
- Ladki Ko Impress Karne Wale Question
- Funny Group Names In Hindi
Truth And Dare Meaning In Hindi
अगर ट्रुथ और डेयर हिंदी में मीनिंग की बात करे तो Truth को हिंदी में सच कहते हैं. वही Dare को हिंदी में साहस कहते हैं. Truth And Dare का मीनिंग हिंदी में सच और साहस होता हैं. जब आप इस गेम में ट्रुथ को चुनते हैं तो सामने वाले व्यक्ति द्वरा कहे गये सवाल का जवाब आपको सच्चाई के साथ देना होता हैं. वही अगर आप डेयर चुनते हैं तो सामने वाले व्यक्ति द्वरा एक टास्क दिया जाता हैं जिसे आपको साहस या फिर हिम्मत के साथ उस टास्क को कम्पलीट करना होता हैं. आपको बता दे “Truth और Dare” एक खेल हैं जो लोगों के बीच खेला जाता हैं. इस गेम को खेलने के लिए एक ग्रुप बनाया जाता हैं जिसमें बच्चों से लेकर जवान लोग तक शामिल होते हैं.
इसके बाद एक सर्कल बनाकर बैठ जाते हैं और एक बोतल को घुमाते हैं. बोतल को घुमाने पर जिसकी तरफ बोतल की ढक्कन वाली साइड आती हैं उसे ट्रुथ और डेयर में से एक बिकल्प चुनना होता हैं. वही जिसकी तरफ बोतल की दूसरी साइड आती हैं उस व्यक्ति को बताये गए ट्रुथ और डेयर में से सवाल पूछना होता हैं या फिर कोई टास्क देना होता हैं. यकीन मानिए इस गेम द्वरा अपने दोस्तों को बेहतर तरीके से जानने का एक बेहतरीन तरीका हैं. वही अपने प्यार को बढ़ाने और छुपे हुए राज को खोलने का काम यह गेम शानदार तरीके से करता हैं.
Truth And Dare Questions In Hindi
- तुम दिन भर में कितने घंटे सोशल मीडिया चलाते हो
- अपने फोन पर अपनी सबसे एंबेरेसिंग फोटो दिखाओ
- क्या तुमने कभी स्विमिंग पूल में पेशाब किया हैं
- तुम नहाए बिना कितने दिनों तक रह सकते हो
- अपने Secrets के बारे में बताओ
- क्या तुमने कभी अपने पसीने का स्वाद चखा हैं
- अगर आपके माता पिता को आपके गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड पसंद नहीं हैं तो क्या उसे छोड़ देंगे
- अगर आप किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखने के लिए सर्जरी करवाएंगे तो वह कौन होगा
- आपने रीसेंट में कोई गलत काम किया हैं
- तुम अपनी गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड से बोलो कि तुम्हें उसके साथ अब नहीं रहना हैं
- आपका सबसे पसंदीदा गाना क्या हैं
- अपने सबसे अजीब सपना का वर्णन करें
- अपने जीवन का सबसे बड़ा प्यार कौन हैं
- आपने कभी किसी से झूठ बोला हैं
- आपने कभी किसी से प्यार किया है जो आपको नहीं पसंद था
- आपके जीवन में ऐसा इंसान कौन हैं जिसके साथ आप सारी बाते शेयर करते हो
- अपने सोशल मीडिया पर जाकर बोलो कि तुम रिलेशनशिप में आ गए हो
- अपने जीवन में सबसे बड़ी गलती क्या हुई थी
- आपकी पहली पसंद कौन थी
- आपने कभी किसी अन्य व्यक्ति को धोखा दिया हैं
Truth Questions In Hindi
- आपने आखिरी बार झूठ कब बोला था
- आप आखिरी बार कब रोये थे
- आपका सबसे बड़ा फैंटेसी क्या हैं
- आपके जीवन में सबसे बड़ी गलती क्या हुई थी
- आपने कभी किसी अन्य व्यक्ति को नुकसान पहुंचाया हैं
- आपने कभी किसी को खुश करने के लिए झूठ बोला हैं
- आपने कभी किसी अन्य व्यक्ति को झूठ बोला हैं
- अपने सबसे अजीब अनुभव का वर्णन करें
- आपने कभी किसी से चोरी की हैं
- आपका सबसे बड़ा डर क्या हैं
- अपने सबसे अच्छे मित्र का नाम बताइए और उनसे क्या पसंद करते हैं
- आपके जीवन में सबसे भयानक समय का विवरण करें
- आपके जीवन का सबसे अहम पल क्या हैं
- आपने कभी किसी से झगड़ा किया हैं जो आपके बारे में गलत था
- आपने कभी किसी से प्यार किया हैं जो आपको नहीं पसंद था
- आपके जीवन का सबसे बड़ा रिश्ता कौन से हैं
- आपका सबसे बड़ा खौफ क्या हैं
- आपके जीवन में सबसे खुशी का पल क्या हैं
- आपकी सबसे बड़ी खुशी क्या हैं
- आपकी सबसे बड़ी चाहत क्या हैं
Dare Questions In Hindi
- अपने फोन पर अपनी सबसे एंबेरेसिंग फोटो दिखाओ
- अपने मुंह में तब तक 3 बर्फ के टुकड़े रखें जब तक वो पिघल ना जाएं
- आपको 1 मिनट के अंदर एक कागज का टुकड़ा खाना हैं
- दिमाग में आने वाले पहले शब्द को चिल्ला कर बोलें
- अपने लेफ्ट में बैठे इंसान के लिए कुछ बुरा बोलें
- बिना पलक झपकाए आपको पूरा 2 मिनट तक देखना हैं
- लास्ट 5 लोगों को जो आपने टेक्स्ट भेजा था वो दिखाओ
- अपनी सबसे बुरी आदत के बारे में बताओ
- अपने पर्स या वॉलेट को खाली करके दिखाएं उसमें क्या-क्या हैं
- आपने कभी किसी अन्य व्यक्ति को शर्मिंदा किया हैं
- आपने कभी किसी से चुगली की हैं
- आपको खुद के चेहरे को मेकअप करना हैं
- आपने कभी किसी के साथ फ्लर्ट किया हैं जो आपके बारे में जानता नहीं था
- एक गाना गाइये जिसे आप जानते हैं लेकिन अपनी भाषा में नहीं, किसी अन्य भाषा मे गाना हैं
- एक दिन के लिए अपने फोन को छोड़ दें
- एक अपने दोस्त के नाम से एक मैसेज भेजें जिसमें आप उनसे प्यार करते हैं
- एक ग्रुप में सभी के सामने दोहे सुनाए
- एक नाच गाने पर नृत्य करें जो आपको बहुत पसंद हैं
- एक बार में जितना ज्यादा संभव हो उतने सारे दाने खाने की कोशिश करें
- अपनी फोटो लेकर एक अजीब से चेहरे बनाये और उसे दोस्तों के साथ शेयर करें
Truth Or Dare Questions In Hindi
- आप एक दिन में कितनी सेल्फी लेते हैं
- क्या आप भूत से डरते हैं
- आपके फोन पर सबसे शर्मनाक गाना कौन सा हैं
- आप फेसबुक को दिन में कितनी बार खोलते हैं
- पिछली बार कब आपने बिस्तर गीला किया था
- आप अपने दांतों को ब्रश किए बिना कितने समय तक रह सकते हैं
- क्या आपके पास कोई छिपी हुई प्रतिभा हैं
- आपको क्या लगता हैं आपके जीवन में सबसे जरूरी चीज क्या हैं
- आपने कभी किसी के साथ धोखा दिया हैं
- आपको कितनी बार प्यार हुआ हैं
- एक अजीब से वस्तु को चखो और उसका वर्णन करो
- अपने फोन का स्क्रीनशॉट दिखाओ और इसे सबके सामने शेयर करो
- आप अपने पिताजी को फोन करके उनके साथ मस्ती करो
- अपने सबसे अश्लील ख्यालों का वर्णन करो
- अपने पड़ोसी को एक टूटी चीज दे दो
- आप अपने सबसे पसंदीदा सेलिब्रिटी की एक्टिंग करो
- एक सुंदर गाना गाओ और सोशल मीडिया पर शेयर करो
- आपको अपने परिवार में सबसे अच्छा कौन लगता हैं
- केला के साथ टमाटो केचप खाओ
- गुलाब जामुन के साथ सिंघाड़ा खाओ
Funny Truth And Dare Questions Hindi
- क्या आपने कभी कोई अंजान व्यक्ति को अपनी अंतर्दृष्टि का वर्णन किया हैं
- आपने कभी किसी अन्याय का सामना किया हैं
- आपने कभी किसी अनजाने से बिना बात किये मित्रता की हैं
- अपने हाथों को उपयोग ना करके आपने अपना बाल झाड़े
- बिना हाथों का उपयोग किये केला खायों के दिखाओ
- क्या आपने कभी किसी का नंबर लिया लेकिन उसे कभी कॉल नहीं किया, हैं कोई ऐसा व्यक्ति
- क्या आपने कभी किसी अन्य व्यक्ति की इनबॉक्स में घुसकर उनकी मैसेज पढ़ी हैं
- क्या आपने कभी किसी व्यक्ति के साथ डेटिंग ऐप पर झूठ बोला हैं
- आपने कभी किसी और के नाम से अकाउंट बनाया हैं
- क्या आपने कभी किसी लड़की को पटाने के लिए अपने मित्र का उपयोग किया हैं
- अपने सबसे अजीब डांस को सभी के सामने दिखाओ
- अपनी एक फोटो को फनी फिल्टर के साथ एडिट करो और सोशल मीडिया पर शेयर करो
- एक संदेश लिखो जिसमें दूसरे मित्रों को शर्मिंदा करने का टेक्स्ट हो और उसे अपनी सोशल मीडिया पर शेयर करो
- अपने लिए एक डांस वीडियो बनाएं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें
- कम से कम एक घंटे तक जब तक कोई आपके पास नहीं आता हैं आप अपनी सारी बातें सिर्फ गाने की तरह गाकर कहें
- अपनी सभी सामाजिक मीडिया अकाउंट्स पर एक अजीब पोस्ट शेयर करो और उसे 24 घंटे तक दर्शकों द्वारा वायरल होने तक छोड़ दो
- अपने एक सबसे अश्लील वाक्य को दस बार बोलो
- अपने एक साथी के बारे में एक ऐसी कहानी बताएं जो सभी को हंसाएगी लेकिन साथी के लिए शर्मिंदगी का कारण न बने
- अपने बेस्ट फ्रेंड को अपनी पसंद के नंबर पर लड़की को कॉल करने के लिए कहें
- अपनी गुड़िया को अपने दोस्तों के साथ खेलने के लिए दो घंटे के लिए उन्हें सौंपें
Truth And Dare Questions For Friends In Hindi
- अपने ब्राउजर की हिस्ट्री सबको दिखाओ
- क्या आपको अपने बचपन का दोस्त अभी भी याद हैं जिससे आपको अब भी मिलने की इच्छा होती हैं
- क्या आपने कभी अपने दोस्तों के सामने फेंक कर कुछ चुराया हैं
- आपने कभी किसी के साथ कोई ऐसा शर्त लगाया हैं जिसे पूरा करने के बाद आप खुश नहीं थे
- आपने कभी किसी नए स्कूल या कॉलेज में अपना नाम बताते हुए किसी अन्य नाम का इस्तेमाल किया हैं
- आपके जीवन में सबसे नकारात्मक अनुभव क्या था और उससे आपने क्या सीखा
- अगले एक सप्ताह तक आप एक दिन भोजन करने से इनकार करेंगे
- अगले एक महीने तक आप अपने नजदीकी होटल में अजीब सा खाना खाने का चुनाव करेंगे
- आपकी सबसे अजीब आदत क्या हैं जिसे आप छिपाने की कोशिश करते हैं
- अगले एक महीने तक आप अपनी मां के साथ नियमित व्यायाम करने के लिए समझौता करेंगे
- अपने दोस्तों के साथ सिर्फ चिल्लाने वाली तरह बातचीत करें
- एक भयानक डरावना फिल्म को अकेले देखें और उसकी समीक्षा करें
- अपने दोस्तों के साथ कुछ नए संगीत डांस का प्रयास करें
- आपके दोस्तों को अपनी सबसे नकली चित्र भेजें जो एक अजीब स्थान में क्लिक किया गया हो
- अपने सबसे अच्छे दोस्त को उनकी मां के सामने अपने प्यार का इजहार करें
- अपनी आवाज में अगले एक घंटे तक गाने गाएं
- एक अन्य दोस्त को संदेश भेजें और उसे अपने अंदर की बातें बताएं
- पीनट बटर को सब्जी में मिक्स करके खाओ
- अपने मुंह की मदद से अंडे तोड़ो
- पूरे चेहरे पर आटा लगाकर एक सेल्फी लो
Truth And Dare Questions In Hindi For WhatsApp
- आपके जीवन का सबसे अधिकांश समय किस काम में बीतता हैं
- आपकी बचपन की सबसे पसंदीदा यादें क्या हैं
- आपके लिए खुशी का मतलब क्या हैं
- बिना म्यूजिक के 2 मिनट तक डांस करो
- अपने दांतो को पीनट बटर से साफ करो
- जब आप उदास होते हैं तो आपको कैसे संतुष्टि मिलती हैं
- आपका सबसे अधिकांश समय कौन से दोस्तों के साथ बीतता हैं
- आपको क्या लगता हैं सच्चा प्यार होता हैं या नहीं
- अपने स्कूलों में कितने दिन बंक मारा हैं
- आपकी सबसे अच्छी और सबसे बुरी आदत क्या हैं
- आपके जीवन में क्या सबसे महत्वपूर्ण हैं
- आपकी लाइफ में सबसे अधिक प्रभावित करने वाली पुस्तक या फिल्म कौन सी हैं
- अपने फोन को स्पीकर पर रखो अपने मम्मी को फोन लगाओ
- और उनसे बोलो कि तुम कल शादी कर रहे हो
- आपने जीवन में सबसे बड़ा निर्णय कब लिया था
- आपकी लाइफ की सबसे बड़ी सफलता क्या हैं
- आपकी बड़ी ख्वाइश क्या हैं
- हमारे स्कूल में सबसे हॉट टीचर कौन हैं
- क्या आपने कभी भी फिल्में देखते हुए आंसू बहाए हैं
- आपके लिए धन्यवाद करने का सबसे बड़ा कारण क्या हैं
Truth Dare Questions In Hindi For Crush
- कभी अपने आवाज में किसी फिल्म का एक मशहूर डायलॉग बोलो
- आपने कभी मुझसे ज्यादा किसी अन्य व्यक्ति को लाइक किया हैं
- क्या आपको कभी अपनी टीचर पर क्रश हुआ हैं
- आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन हैं और उनसे आपने कभी रोमांटिक भावनाएं महसूस की हैं
- बचपन में तुम्हारा सिलेब्रिटी क्रश कौन था
- आपको किस तरह के लोग पसंद होते हैं और उनके साथ आपकी सबसे अच्छी बातें क्या होती हैं
- अगर तुम कभी कोई जानवर पालना चाहो तो तुम किसे पालतू बनाओगे
- क्या आपने कभी किसी के साथ अधिक रोमांस किया हैं
- कभी आपने किसी महिला की नकल उतारी हैं
- आपने अब तक सबसे खराब फिल्म कौन सी देखी हैं
- अगर तुम्हें कभी कार्टून कैरेक्टर बनने का मौका मिला तो तुम क्या बनना चाहोगे
- अगर कभी किसी शॉपिंग मॉल में रात भर के लिए बंद हो जाओ तो क्या करोगे
- क्या कभी अपने पड़ोसी के घर की घंटी बजाकर भागे हो
- अगर आपको इस समय किसी दोस्त के साथ एक दिन बिताना होता हैं तो आप किसे चुनेंगे और क्यों
- टीचर की डांट से बचने के लिए कभी पैरेंट्स के साइन खुद से किये हैं
- कौन सी ऐसी तीन चीजें हैं जिसके बिना तुम नहीं रह सकते
- आपको जादू आता तो तुम सबसे पहले क्या करते
- कभी आपने किसी लड़के को किस किया हैं
- ऐसी कोई हरकत जिसे करते वक्त आप पकड़े गए हो और शर्मिंदा हुए हो
- अगर मुझे एक जानवर का नाम देना हो तो आप मुझे कौन सा नाम दोगे और क्यों
Truth Or Dare Questions Hindi Se Related FAQ
ट्रुथ एंड डेयर कैसे खेला जाता है?
STEP 1. ट्रुथ एंड डेयर खेलने के लिए कुछ लोगों का ग्रुप बनाये.
STEP 2. सभी लोग चारो तरफ से मिलकर एक सर्कल बनाकर बैठ जाये.
STEP 3. एक बोतल ले और उसे बीच में रखकर घुमाये.
STEP 4. बोतल के रुकने पर जिसकी तरफ बोतल की ढक्कन वाली साइड आई हैं उसे ट्रुथ और डेयर में से एक बिकल्प चुनना हैं.
STEP 5. बोतल रुकने पर जिसकी तरफ बोतल की दूसरी साइड आई हैं उसे उस व्यक्ति को ट्रुथ और डेयर में से सवाल पूछना हैं या फिर कोई टास्क देना हैं.
इस प्रकार से ट्रुथ और डेयर गेम खेला जाता हैं. यह गेम किसी भी उम्र के व्यक्ति के साथ खेला जा सकता हैं. वैसे तो आमतौर पर अधिकांश बच्चे और जवान इस गेम को खेलना पसंद करते हैं.
ट्रुथ और डेयर का मीनिंग क्या होता है?
ट्रुथ का मीनिंग सच होता हैं और डेयर का मीनिंग साहस होता हैं.
वाट्सऐप ग्रुप पर ट्रुथ या डेयर कैसे खेलते है?
वाट्सऐप ग्रुप पर ट्रुथ या डेयर खेलने के लिए बारी-बारी करके अपने क्वेश्चन पूछे. सवाल और जवाब कौन पूछेगा इसके लिए आप Wheel Spinner का इस्तेमाल कर सकते हैं. wheelofnames.com एक ऐसी वेबसाइट हैं जो स्पिन करके का सुबिधा देती हैं. बोतल की जगह पर आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. Wheel Spinner में दिए गए नाम को हटाये और आप उन दोस्तो का नाम ऐड करे जिनके साथ खेलना चाहते हैं. इसके बाद स्पिन करे. जिस व्यक्ति के नाम पर स्पिन रुकेगा उसे ट्रुथ और डेयर में से बिकल्प चुनना होगा. वही स्पिन के दूसरी तरफ वाले व्यक्ति को ट्रुथ और डेयर में से सवाल बताना हैं या कोई एक टास्क देना हैं.
Conclusion
आज के आर्टिकल की माध्यम से आपको ट्रुथ और डेयर से संबंधित केअतिओं का लिस्ट प्रदान कर दिया हैं. मुझे उम्मीद हैं Truth And Dare Questions In Hindi का लिस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा. यह खेल वाकई में काफी मजेदार और पोल खोल देना वाला गेम हैं. अक्सर लोग खाली समय में इस गेम को खेलना पसंद करते हैं. आपको बता दे अधिकांश लोग लड़की और लड़का का ग्रुप बनाकर खेलते हैं क्योंकि लड़की के बिना इस गेम को खेलने में उतना मजा नही हैं. बेहतर यही हैं कि आप जब भी इस गेम को खेले तो पहले लड़का और लड़की का ग्रुप जरूर बना ले. अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे.