Uber का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं

आज के आर्टिकल में आपके बताऊंगा, Uber का मालिक कौन हैं और उबर किस देश की कंपनी हैं. आज के डिजिटल में लोग अपने टाइम को बचाने के लिए अक्सर कैब इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि कैब लोगों की पहली पसंद हैं. इसमें किसी वाहन के समय पर आने का इंतेज़ार नही करना पड़ता, क्योंकि आप जिस स्थान पर हैं, उबर कैब आपको वही से पिकउप कर लेगा और आप जहाँ जाना चाहते हैं वहाँ पहुँचा देगा. जब भी कैब की बात आती हैं तो सबसे Uber का नाम आता हैं, क्योंकि उबर दुनिया की पहली पसंदीदा कैब कंपनी हैं.

जहाँ लोग पहले बस का इंतेज़ार करते थे वही उबर में एक क्लिक करने से उबर कैब आपके पास पहुँच जाती हैं. इससे आप न सिर्फ कही समय पर पहुँच पाएंगे, बल्कि आपका समय भी बचेगा. भला ऐसे में कौन नही Uber Cab का इस्तेमाल करना चाहेगा. हालांकि उबर इकलौती ऐसी कैब कंपनी नही हैं, जो इस तरह की सेवाएं प्रदान कर रही हैं. इस छेत्र में OLA Cab भी उपलब्ध हैं, जो उबर कैब की तरह ही बेहतरीन सेवाएं सर्विस दे रही हैं.

भारत में Cab जैसी सर्विस आने से लोगों को काफी लाभ मिला हैं. अब किसी व्यक्ति को बस, ट्रैन, रिक्शा या किसी अन्य वाहन का इंतेज़ार नही करना पड़ता. क्योंकि कैब में कई प्रकार के फैसिलिटी मिल जाते हैं, जिसमें एक मुख्य फैसिलिटी WIFI हैं. अगर आप Uber Cab को पसंद करते हैं, तो आपने अवश्य इसका सर्विस ली होगी पर आपने कभी सोचा हैं उबर कंपनी का मालिक कौन हैं. शायद नही. तो आईये जानते हैं, Uber का मालिक कौन हैं और ये कहाँ की कंपनी हैं.

Uber का मालिक कौन हैं

उबर का मालिक Garrett Camp और Travis Kalanick हैं तथा उबर के फाउंडर हैं. इन्होंने Uber Technologies, Inc कंपनी का स्थापना किया था. Garrett Camp का जन्म 4 अक्टूबर 1978 को हुआ था औ ये एक कैनेडियन Billionaire Entrepreneur हैं. Travis Kalanick का जन्म 6 अगस्त 1976 को हुआ था और ये एक अमेरिकन बिजनेसमैन हैं. इसके अलावा Uber का मुख्य व्यक्ति Ronald Sugarr, Dara Khosrowshahi, Nelson Chai और Tony West हैं. वही उबर का सीईओ Dara Khosrowshahi हैं. इनका जन्म 28 मई 1976 को हुआ था. ये एक ईरानियन अमेरिकन बिजनेसमैन और उबर का चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं.

Uber किस देश की कंपनी हैं

उबर अमेरिका देश की कंपनी हैं और इसका स्थापना मार्च 2009 में हुआ था. उबर का मुख्यालय अमेरिका देश के San Francisco, California शहर में स्थापित हैं. Uber 4 प्रकार की सेवाएं प्रदान करती हैं, जिसमें व्हीकल फ़ॉर हायर, फ़ूड डिलीवरी, पैकेज डिलीवरी, कूरियर और फ्रेट ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. उबर इन 4 प्रकार की सर्विस को लगभग 70 देशों और 10,500 शहरों में सेवाएं दे रही हैं. साल 2021 के मुताबिक उबर का रेवेनुए 17.46 बिलियन डॉलर था और वही 29,300 कर्मचारी मौजूद थे. इसके अलावा Uber की शाहयक कंपनियां भी हैं, जिसका नाम Car Next Door, Careem, Cornershop, Drizly, Postmates और Uber Eats हैं. अगर आप उबर या उबर के किसी सहायक कंपनी से सर्विस लेना चाहते हैं, तो आप इनके वेबसाइट और ऐप्प द्वरा सर्विस ले सकते हैं.

Uber का मालिक कौन हैं से संबंधित सवाल

उबर का मालिक कौन है?

उबर का मालिक Garrett Camp और Travis Kalanick हैं.

उबर के सीईओ कौन है?

उबर के सीईओ Dara Khosrowshahi हैं.

उबर कहाँ की कंपनी है?

उबर अमेरिका की कंपनी हैं.

उबर की स्थापना कब हुई?

उबर की स्थापना मार्च 2009 को हुई.

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने आपको उबर की जानकारी दी हैं. मैं आशा करता हूँ, Uber का मालिक कौन हैं और ये किस देश की कंपनी हैं इसके बारे में इन्फॉर्मेशन मिल गया होगा. वैसे सही समय पर पहुँचने के लिए कैब एक बेहतरीन सर्विस हैं, लेकिन इसका सर्विस कभी-कभी महंगा होता हैं. ऐसा नही हैं, की उबर हमेशा महंगा राइड देता हैं. समय के अनुसार Uber आपसे राइड का पैसा लेता हैं और समय के ऊपर डिपेंड करता हैं. अगर आपको आज का आर्टिकल इंफोर्मेटिव लगा, तो इसे सभी दोस्तों के साथ शेयर करे. इसके अलावा आर्टिकल से रिलेटेड जवाब का पाने के लिए कमेंट करे.

Leave a Comment