यूक्रेन की जनसंख्या कितनी हैं 2024

आज के पोस्ट में जानेंगे यूक्रेन की जनसंख्या कितनी हैं. इस दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनका विभाजन हो गया जिनमें से एक यूक्रेन हैं. वर्तमान में यूक्रेन एक स्वतंत्र देश हैं लेकिन ये साल 1991 से पहले USSR का हिस्सा था. 1991 में USSR का पतन हो गया जिसकी वजह से 2 मुख्य देश Russia और Ukraine बने. क्षेत्रफल की दृष्टि से यूक्रेन दुनिया का 45वां सबसे बड़ा देश हैं, जबकि जनसंख्या की दृष्टि से यूक्रेन दुनिया का 36वां सबसे बड़ा देश हैं. इसके अलावा यूक्रेन यूरोप का आठवां सबसे आबादी वाला देश हैं तो वही रूस 14 करोड़ की आबादी के साथ पहले स्थान पर हैं.

यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल 603,550 वर्ग किलोमीटर हैं जिसमें से 4.01 प्रतिशत केवल पानी हैं और बाकी का हिस्सा भूमि हैं. यूक्रेन देश की राजधानी कीव हैं और ये जनसंख्या के आधार पर यूक्रेन का सबसे बड़ा शहर हैं. यूक्रेन का ऑफिसियल भाषा यूक्रेनी हैं. इसके अलावा यहां पर खासकर पूर्व और दक्षिण में रूसी भाषा भी बोली जाती हैं. Ukraine ki Mudra Hryvnia हैं और 1 Hryvnia के बराबर 2 रुपये 23 पैसा हैं. तो आईये जानते हैं Ukraine Ki Jansankhya Kitni Hai.

यूक्रेन की जनसंख्या कितनी हैं

वर्तमान में यूक्रेन की कुल जनसंख्या 4 करोड़ से ज्यादा हैं जिसमें से 69.4 प्रतिशत लोग शहरी हैं और बाकी गांव में रहना पसंद करते हैं. विश्व की कुल जनसंख्या में से 0.56 प्रतिशत जनसंख्या का योगदान यूक्रेन देश का रहा हैं. यूक्रेन का सबसे आबादी वाला शहर कीव हैं जिसकी आबादी लगभग 28 लाख हैं. यूक्रेन की आबादी में भारी गिरावट देखने को मिली हैं जिसका मुख्य वजह रूस और यूक्रेन युद्ध को बताया जा रहा हैं. युद्ध की वजह से यूक्रेन की जनसंख्या गिरी हैं और साल 2050 तक भी यूक्रेन इस समस्या से उभर नही पायेगी. यूक्रेन क्षेत्रफल के हिसाब से विश्व का 45वां सबसे बड़ा देश हैं, इसलिए यहां ज्यादातर Ukrainians लोगों की आबादी हैं. अगर धर्म की बात करे तो यहां ईसाई धर्म को सबसे ज्यादा लोग मानते हैं.

यूक्रेन के 20 शहरों की जनसंख्या

यूक्रेन का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कीव हैं जिसकी आबादी 2,797,553 हैं. मैं आपके साथ शहर के जनसंख्या की लिस्ट शेयर कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं यूक्रेन के शहर की आबादी कितनी हैं.

रैंकशहर का नामजनसंख्या
1Kyiv2,797,553
2Kharkiv1,430,885
3Dnipro1,032,822
4Donetsk1,024,700
5Odessa1,001,558
6Zaporozhye796,217
7Lviv717,803
8Kryvyi Rih652,380
9Mykolayiv510,840
10Mariupol481,626
11Luhansk452,000
12Sevastopol416,263
13Khmelnytskyi398,346
14Makiyivka376,610
15Vinnytsia352,115
16Simferopol336,460
17Kherson320,477
18Poltava317,847
19Chernihiv307,684
20Cherkasy297,568

यूक्रेन जनसंख्या के मुख्य जातीय समूह का प्रतिशत

Ukrainians77.8%
Russians17.3%
Others4.9%

यूक्रेन की जनसंख्या अगल-अगल धर्म के अनुसार

Christianity87.3%
No religion11.0%
Others0.8%
Unanswered0.9%

यूक्रेन की जनसंख्या का अनुमान

सालजनसंख्या
202043,733,762
202542,338,579
203040,882,329
203539,425,172
204038,002,489
204536,606,388
205035,219,042

यूक्रेन की आबादी कितनी हैं से संबंधित सवाल

रूस और यूक्रेन में कौन ज्यादा ताकतवर है?

रूस और यूक्रेन में ज्यादा ताकतवर रूस हैं.

यूक्रेन में किस धर्म के लोग रहते हैं?

यूक्रेन में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के लोग रहते हैं.

यूक्रेन की कुल जनसंख्या कितनी है?

यूक्रेन की कुल जनसंख्या 4 करोड़ से अधिक हैं.

यूक्रेन में कितने हिंदू है?

यूक्रेन में 0.1 प्रतिशत लोग हिंदू हैं.

निष्कर्ष

आज के पोस्ट में आपको Ukraine ki Jansankhya के बारे में जानकारी दी हैं. मुझे उम्मीद हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको यूक्रेन की कुल आबादी पता चला गया होगा. वैसे तो यूक्रेन परमाणु सम्पन्न देश नही हैं लेकिन इसके बावजूद भी यूक्रेन ने रूस को कड़ी टक्कर दी हैं लेकिन इसका नतीजा दोनों देश के लिए अच्छा नही रहा. सबसे ज्यादा नुकसान यूक्रेन जनसंख्या का हुआ हैं. इससे न सिर्फ सैनिक की मृत्यु हुई हैं बल्कि इससे आम आदमी की भी मृत्यु हुई हैं. यूक्रेन को अपनी जनसंख्या वृद्धि दर बढ़ाने के लिए लगभग 40 साल लगेगा.

Leave a Comment