नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Vivo किस देश की कंपनी हैं. अगर आप एक वीवो स्मार्टफोन यूजर हैं तो ये पोस्ट आपके लिए हैं, क्योंकि इस पोस्ट में आपको वीवो कंपनी से संबंधित जानकारी आपको डिटेल में दी जायेगी. आज आपको Vivo किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं, इसके बारे में बताऊंगा. इसके अलावा वीवो कंपनी के इतिहास में बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी. ज्यादातर लोग वीवो का मोबाइल इसीलिए उपयोग करते हैं क्योंकि उनको केवल कैमरा से मतलब होता हैं और अन्य फीचर से कोई मतलब नही होता.
यदि आप एक वीवो का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए आज का पोस्ट हेल्पफुल साबित हो सकता हैं. क्योंकि कुछ लोग को चीन का फ़ोन लेना पसंद नही होता हैं. ऐसे में आपको जान लेना चाहिए Vivo किस देश की कंपनी हैं. अगर आप स्मार्टफोन चलाना पसंद करते हैं तो आपने वीवो कंपनी का नाम अवश्य सुना होगा पर आपने कभी सोचा हैं वीवो कहाँ किस देश की कंपनी हैं. ज्यादतर लोग ऐसी जानकारी से अनजान हैं. तो आईये जानते हैं वीवो कंपनी किस देश की हैं.
Vivo कंपनी क्या हैं
वीवो BBK Electronics Company की Parent कंपनी हैं. इसके साथ वीवो एक स्वतंत्र कंपनी भी हैं. वीवो स्वतंत्र कंपनी होने के साथ-साथ यह एक मोबाइल कंपनी निर्माता भी हैं. वीवो मोबाइल के अलावा ऑनलाइन सर्विस, एक्सेसरीज और सॉफ्टवेयर भी बनाती हैं. वीवो के मोबाइल्स में वीवो कंपनी द्वरा ही सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता हैं. वीवो के Phones में Funtouch OS नाम का सॉफ्टवेयर उपयोग किया जाता हैं. Funtouch OS वीवो कंपनी ने ही बनाया हैं और इसे वीवो के सभी फोन में इनस्टॉल करते हैं.
Vivo किस देश की कंपनी हैं
अगर आप चीनी फोन्स को पसंद नही करते हैं, तो वीवो आपके लिए नही हैं, क्योंकि वीवो कंपनी चीन देश की कंपनी हैं. इसके अलावा वीवो के सभी फोन्स में पार्ट्स का इस्तेमाल चीन देश का ही होता हैं. वीवो कंपनी का मुख्यालय Dongguan, ग्वांगडोंग, चीन में स्थित हैं. इसके अलावा BBK Electronics कंपनी भी एक चाइनीज कंपनी हैं. बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Television set, Digital camera mp3 player और Smartphone जैसे Electronic filed में विशेष जानकारी रखता है.
Vivo कंपनी का मालिक कौन हैं
वीवो कंपनी के संस्थापक और मालिक शेन वेई हैं. इसके अलावा बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का मालिक डुआन योंगपिंग हैं. शेन वेई कंपनी के अलावा शेन वी वीवो कंपनी के CEO भी हैं. Oneplus, Vivo, oppo, realme और IQOO BBK Electronics कंपनी के ब्रांड कंपनी हैं. इसके साथ बी बी के इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री से हैं और यह सभी फिल्ड में अपना प्रोडक्ट बनाती हैं. BBK Electronics कंपनी का headquarters Dongguan, ग्वांगडोंग में स्थापित हैं.
Vivo कंपनी का इतिहास
वीवो कंपनी का स्थापना 2009 में हुआ था, लेकिन उस वीवो केवल घरेलू स्तर पर मोबाइल बेचा करते थे. सभी देश में फ़ोन बेचने के लिए कंपनी ने 2014 से शुरू किया. 2014 में वीवो कंपनी ने 7 देशों में अपना मोबाइल बेचना शुरू कर दिया. उन देश का नाम Philippines, Malaysia, India, Indonesia, Myanmar, Thailand, और Vietnam हैं. 7 देशों के बाद कंपनी ने फिर से 2017 में 10 देशों में प्रवेश करना शुरू कर दिया हैं, जिसका नाम Sri Lanka, Macau, Laos, Russia, Taiwan, Hong Kong, Brunei, Cambodia, Bangladesh, और Nepal हैं. इन देश में प्रवेश करने के बाद june 2017, में ही pakistan बाजार में प्रवेश कर लिया. 26 नवंबर 2017 को वीवो कंपनी ने नेपाल बाजार के लिए Y53 और Y65 मॉडल को लॉन्च कर दिया.
Vivo Y53 में 2GB RAM और 16 GB स्टोरेज मौजूद था. इसके डिस्प्ले के लिए इसमें 5 इंच का डिस्प्ले था और बैटरी 2500 mAh था. इसके अलावा इसमें 8MP रियल कैमरा और 5 MP फ्रंट कैमरा था. इन सब को हैंडल करने के लिए स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर मौजूद था. Vivo Y65 में Vivo Y53 से ज्यादा स्पेसिफिकेशन हैं. इसमें 3000 mAh बैटरी, 3GB रैम, 16GB स्टोरेज, 13MP रियल, 5MP फ्रंट और 5.5 इंच का डिस्प्ले मौजूद था. उसके बाद वीवो कंपनी ने अक्टूबर 2020 को निर्णय लिया वह अपने फोन्स को यूरोप मार्केट के लिए भी लॉन्च करेंगे. अब से यूरोप के बाजार में भी वीवो के फोन्स देखने को मिलेंगे.
वीवो मोबाइल लेने के फायदे
- वीवो मोबाइल का कैमरा बेस्ट होता हैं.
- वीवो मोबाइल में Funtouch OS का इस्तेमाल अच्छे तरीके से किया गया हैं.
- Funtouch OS काफी लाइटवेट ऑपरेटिंग सिस्टम हैं.
- वीवो मोबाइल का बैटरी बैकअप अच्छा हैं.
वीवो फोन लेने के नुकसान
- वीवो मोबाइल में प्रोसेसर बहोत लौ लगाया जाता हैं.
- इसमें आप हाई ग्राफ़िक्स वाला गेम नही खेल सकते हैं.
- फ़ोन का परफॉरमेंस आपको अच्छा नही मिलेगा.
- वीवो के फ़ोन्स दुसरो के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं.
- प्राइस के हिसाब से इसमें बहोत कम स्पेसिफिकेशन मिलते हैं.
- वीवो का फ़ोन्स वैल्यू फ़ॉर मनी नही होता हैं.
ये फायदे और नुकसान केवल वीवो के मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में बताया गया हैं. अगर आप इनके फ्लैगशिप डिवाइस लेते हैं, तो आपको एक बेस्ट परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन मिलेगा लेकिन उसी प्राइस में दूसरे कंपनी का फ़ोन वीवो की तुलना में एक बेहतरीन मोबाइल मिल सकता हैं. यदि आप मिड रेंज का मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो आप किसी अन्य कंपनी का मोबाइल ले. वही आपको फोटोग्राफी करना पसंद हैं तो आप वीवो का कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Vivo किस देश की कंपनी हैं, Vivo कंपनी का मालिक कौन हैं और इसका इतिहास क्या हैं. इसके अलावा आपने जाना वीवो फोन लेने के फायदे और नुकसान क्या हैं. मैं आशा करता हूँ, आज की दी गई जानकारी से आपको फायदा हुआ होगा. यदि आपको केवल कैमरा से मतलब हैं तो आप वीवो का फोन सकते हैं और जिनको सभी बेस्ट फीचर्स चाहिये तो आपको किसी अन्य कंपनी का मोबाइल लेना चाहिये. अगर आपको यह जानकारी पसंद आया, तो अपने सभी दोस्तो के साथ इसे शेयर अवश्य करे. इससे संबंधित आपका कोई प्रश्न हैं, तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा.
Thank You.