नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे WhatsApp किस देश का हैं. अगर आपके पास कीपैड फ़ोन या एक स्मार्टफोन हैं, तो आपने जरूर वाट्सऐप का उपयोग किया होगा. सोशल मीडिया की दुनिया में वाट्सऐप और फेसबुक एक ऐसी इकलौती प्लेटफॉर्म हैं, जिसे कीपैड फ़ोन में उपयोग कर सकते हैं. आप में से अधिकतर लोगों ने भी इसका उपयोग कीपैड फोन में अवश्य किया होगा.
इसके अलावा अगर आपने वाट्सऐप को काफी लंबे समय से इस्तेमाल किया हैं, तो आपके मन में वाट्सऐप से संबंधित यह सवाल जरूर आया होगा की वाट्सऐप किस देश का हैं, वाट्सऐप किसने बनाया, वाट्सऐप का मालिक कौन हैं और इसका संस्थापक कौन हैं. अधिकतर लोग इन सभी सवाल का जवाब जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, इसीलिए आज के पोस्ट में, मैं आपको वाट्सऐप से संबंधित सभी जानकारी विस्तार में बताऊंगा. तो आईये जानते हैं WhatsApp कहाँ किस देश की कंपनी हैं.
WhatsApp किस देश का हैं
वाट्सऐप अमेरिका देश का हैं. इसके साथ ही फेसबुक भी अमेरिका देश का हैं और फेसबुक ने वाट्सऐप को अधिग्रहण कर लिया था. वाट्सऐप का मुख्यालय Mountain View, California United States में स्थापित हैं. वही वाट्सऐप का स्थापना 24 फरवरी 2009 को हुआ था. वाट्सऐप के 2 बिलियन यूज़र्स फरवरी 2020 में हो गए थे. आपको जानकर हैरानी होगा वाट्सऐप 2015 में पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्प बन गया था.
WhatsApp किसने बनाया
वाट्सऐप को Brian Acton और Jan Koum ने बनाया था. वाट्सऐप को बनाने का खयाल इन दोनों के मन में ही आया था. भले अब फेसबुक इसके मालिक हैं, लेकिन वाट्सऐप को बनाने का श्रेय Brian Acton और Jan Koum को जाता हैं. शुरुआती दिनों में वाट्सऐप को एडवांस बनाने के लिए WhatsApp LLC कंपनी यह काम करती थी, लेकिन 2014 में वाट्सऐप बिक जाने के बाद ये कार्य Facebook, Inc कंपनी करने लग गया. इसीलिए WhatsApp LLC और Facebook, Inc वाट्सऐप के डेवलपर हैं. WhatsApp LLC और Facebook, Inc ने मिलकर वाट्सऐप को तैयार किया हैं.
WhatsApp का मालिक कौन हैं
वर्तमान के समय में Mark Zuckerberg वाट्सऐप के मालिक हैं, क्योंकि Mark Zuckerberg ने वाट्सऐप को अधिग्रहण कर लिया था, जिसके चलते वाट्सऐप के मालिक Brian Acton और Jan Koum नही रहे. भले ही आप इनको 2014 से पहले वाट्सऐप के मालिक मान सकते हैं, लेकिन अभी के समय में वाट्सऐप के मालिक Mark Zuckerberg हैं. लगभग 19.3 बिलियन डॉलर में Mark Zuckerberg ने वाट्सऐप को खरीद लिया था और वाट्सऐप के मालिक बन गए थे. वाट्सऐप को 2014 में खरीदा गया था. इसके अलावा Will Cathcart वाट्सऐप के मुख्य व्यक्ति और वाट्सऐप के हेड हैं.
WhatsApp का संस्थापक कौन हैं
वाट्सऐप के संस्थापक Brian Acton और Jan Koum हैं. वाट्सऐप बिकने से पहले Brian Acton और Jan Koum वाट्सऐप के मालिक और संस्थापक हुआ करते थे. लेकिन वर्तमान में देखा जाए, तो वाट्सऐप को आविष्कार करने वाले व्यक्ति Brian Acton और Jan Koum ही हैं. अब Brian Acton और Jan Koum वाट्सऐप के मालिक नही रहे, लेकिन इनका नाम संस्थापक और आविष्कारक के रूप में जरूर जाना जाता हैं. Brian Acton का जन्म 1972 से 1973 के बीच हुआ था. Brian Acton Computer Programmer और Internet Entrepreneur हैं. Jan Koum की बात करे तो इनका जन्म 24 फरवरी 1976 को हुआ था.
Jan Koum 7.5 बिलियन डॉलर के साथ 2014 में 62 वें सबसे अमीर व्यक्ति थे. वही Brian Acton की बात करे तो वें 2.5 बिलियन के साथ 836 वें अमीर व्यक्ति थे. Brian Acton वाट्सऐप के संस्थापक होने के साथ सिग्नल कंपनी के भी संस्थापक हैं. सिग्नल ऐप्प भी वाट्सऐप की तरह ही हैं, जो Elon Musk के ट्वीट करने से लोकप्रिय हो गया. सिग्नल कंपनी में Brian Acton ने 2017 में जॉइन किया था. इसके अलावा Yahoo में भी Brian Acton काम कर चुके हैं. वही Jan Koum वाट्सऐप के संस्थापक के साथ सीईओ भी हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा वाट्सऐप किस देश का हैं, वाट्सऐप किसने बनाया, वाट्सऐप का मालिक कौन हैं और इसका संस्थापक कौन हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको इन सभी सवालों के जवाब प्राप्त हो गया होगा. जो भी लोग वाट्सऐप के न्यू प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नही करना चाहते हैं, वो सिग्नल ऐप्प की तरफ जा सकते हैं. क्योंकि आपको वाट्सऐप की तरह ही सिग्नल में सिक्योरिटी देखने को मिल जाता हैं. लेकिन वाट्सऐप के जैसा सिग्नल में आपका डेटा को कलेक्ट नही किया जायेगा. वाट्सऐप के डेटा कलेक्ट करने की वजह से कुछ लोग सिग्नल ऐप्प का उपयोग नही कर रहे हैं. जो अपना डेटा वाट्सऐप को नही देना चाहते, तो उनके लिए सिग्नल ऐप्प बेस्ट हैं. अगर आपको वाट्सऐप के संबंधित जानकारी अच्छा लगा, तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे.
Thank You.