यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं टॉप 20 लिस्ट

आज के आर्टिकल में आपको बताएंगे यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं. अगर हम सर्च इंजन की बात करे तो सबसे पहले Google का नाम आता हैं. वही दूसरे स्थान पर YouTube हैं लेकिन इसका यह मतलब नही हैं कि हम यूट्यूब को नजरअंदाज करे. आज Online Video Sharing Platform के मामले में यूट्यूब दुनिया का नंबर 1 प्लेटफॉर्म हैं. आज इसका इस्तेमाल दुनियाभर में होता हैं. शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो यूट्यूब का उपयोग नही करता होगा. आज यूट्यूब लोगों के जीवन का एक हिस्सा बन गया हैं. अगर आपको डांस सीखना हैं तो आप यूट्यूब पर सिख सकते हैं. खाना बनाना सीखना है तो आप यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं. वही किसी Student को Maths से संबंधित Shortcut tricks जानना हैं तो यूट्यूब के माध्यम से जान सकते हैं. Computer या Mobile से संबंधित Technical Information चाहिए तो आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं.

हर मामले में यूट्यूब किसी से कम नही हैं. यहां तक कि यूट्यूब से पैसे भी कमा सकते हैं. यूट्यूब पर लाखों-करोड़ों पैसे कमाने वालों की संख्या बहुत हैं. यूट्यूब पैसे कमाने के साथ लोकप्रिय होने का भी एक बेहतरीन जरिया बन गया हैं लेकिन इसके लिए एक यूट्यूब चैनल का होना अनिवार्य हैं. यूट्यूब का चैनल बनाने के लिए केवल एक ईमेल की आवश्यकता होती हैं जिसका उपयोग Creators चैनल बनाने के लिए करते हैं. अगर लोगों को चैनल पसंद आ जाता हैं वो वह Like, Share, Comment करने के साथ Subscribe भी करते हैं. आपने भी अपने मनपसंद YouTube Channels को Subscribe किया होगा पर क्या आपको पता हैं YouTube Par Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai. शायद आप यूट्यूब के जानकारी से अनजान हैं. तो आईये जानते हैं यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं

YouTube पर सबसे ज्यादा Subscribers T-Series चैनल के हैं. यूट्यूब पर टी-सीरीज का सब्सक्राइबर्स 232 मिलियन हैं और ये दुनिया का सबसे बड़ा चैनल होने के साथ इंडिया भी सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल हैं. आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि दुनियाभर में T-Series चैनल को चाहने वालों की कमी नही हैं. टी-सीरीज एक इंडियन यूट्यूब चैनल हैं जो Entertainment से संबंधित रोजाना वीडियो अपलोड करता हैं. मैं आपको टॉप 20 की लिस्ट प्रदान कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं YouTube Me Sabse Jyada Subscriber Kiske Hai.

RankChannel NameSubscribers (Millions)Category
1T-Series232Music
2Cocomelon150Education
3Sony Entertainment Television India149Entertainment
4MrBeast125Entertainment
5PewDiePie11Entertainment
6Kids Diana Show106Film
7Like Nastya103Entertainment
8WWE92Professional wrestling
9Vlad and Niki92Entertainment
10Zee Music Company91Music
11Blackpink83Music
12Goldmines80Film
135-Minute Crafts78How to
14Sony SAB75Entertainment
15BangtanTV72Music
16Justin Bieber70Music
17Hybe Labels69Music
18Canal KondZilla66Music
19Zee TV65Entertainment
20Pinkfong63Education

इंडिया में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं

इंडिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर T-Series चैनल के हैं. टी-सीरीज India Ka Sabse Bada Youtube Channel होने के साथ वर्ल्ड का भी सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल हैं. यूट्यूब पर टी-सीरीज के सब्सक्राइबर की संख्या 232 मिलियन हैं. मैं यहां आपके साथ ऐसे ही Top 10 की लिस्ट शेयर कर रहा हूँ जिसमें आप देख सकते हैं Sabse Jyada Subscriber In Youtube.

RankChannel NameSubscribers (Millions)Category
1T-Series232Music
2Sony Entertainment Television India149Entertainment
3Zee Music Company91Music
4Goldmines80Film
5Sony SAB75Entertainment
6Zee TV65Entertainment
7Shemaroo Entertainment63Music
8ChuChu TV60Education
9Colors TV58Entertainment
10T-Series Bhakti Sagar56Music

यूट्यूब में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं से संबंधित सवाल

यूट्यूब पर नंबर 1 पर कौन है?

यूट्यूब पर नंबर 1 T-Series YouTube Channel हैं.

यूट्यूब पर सबसे फेमस कौन है?

यूट्यूब पर सबसे फेमस Ajay Nagar हैं.

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूबर टी-सीरीज की कंपनी हैं. अगर हम व्यक्तिगत यूट्यूब चैनल की बात करे तो दुनिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल Pewdiepie हैं.

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किस चैनल के है?

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा Subscriber टी-सीरीज चैनल के हैं.

भारत का सबसे बड़ा चैनल कौन सा है?

भारत का सबसे बड़ा चैनल टी-सीरीज हैं जिसके यूट्यूब चैनल पर 232 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

एशिया का नंबर वन यूट्यूबर कौन है?

एशिया का नंबर 1 यूट्यूबर अजय नागर हैं जिनके यूट्यूब चैनल पर 37 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. इनके चैनल का नाम CarryMinati हैं.

सबसे बड़ा यूट्यूबर कौन है?

इंडियन में सबसे बड़ा यूट्यूबर Ajay Nagar हैं जिनके यूट्यूब पर 2 चैनल मौजूद हैं.

Conclusion

आज के आर्टिकल में आपने जाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं. मुझे उम्मीद हैं सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर का लिस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा. कुछ YouTubers इस लिस्ट में आने के लिए अपने Subscribers को बढ़ाने के लिए यूट्यूब चैनल को प्रमोट करते हैं. ऐसा ही PewDiePie ने भी किया था. PewDiePie ने T-Series को पीछे करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए थे लेकिन इसके बावजूद भी टी-सीरीज काफी आगे निकल गया. वर्तमान में टी-सीरीज दुनिया का नंबर 1 और टॉप चैनल हैं.

Leave a Comment